कंगना रानौत का खुलासा, अडल्ट फिल्मों में काम करना चाहती थी कंगना रनौत…

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut को हाल ही में अपनी

बोल्ड तस्वीरों के लिए ट्रोल किया गया था. दरअसल, ये तस्वीरें उनकी फिल्म धाकड़ की रैप अप पार्टी के दौरान की हैं. जिसमें उनका काफी बोल्ड लुक देखने को मिला. इस दौरान कंगना Kangana Ranaut ने व्हाइट कलर की ट्रांसपैरेंट ब्रालेट पहनी है, साथ ही हाई वेस्ट पैंट हैं.लेकिन ऐसा पहली बार थोड़ी है जब कंगना ने बोल्ड कपड़े हों.

Kangana Ranaut troll for bold pics


शुरूआती दिनों में तो कंगना कई हॉट फोटोशूट कराए थे.

यही नहीं एक इंटरव्यू में अपने बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था कि अगर उन्हें ‘गैंगस्टर’ फिल्म नहीं मिली होती तो वो एडल्ट फिल्म कर रही होती.

Kangana Ranaut troll for bold pics
कंगना ने कहा कि ‘मुझे अच्छे से याद है कि गैंग्स्टर के पहले मुझे कई ऐसी फिल्में ऑफर हुई जो दोयम दर्जे की थी.

मैं जानती थी कि यह फिल्म ठीक नहीं है. मगर फिर भी मैंने सोचा चलो, ठीक है यही कर लेते हैं.

कंगना ने बताया कि ‘मैंने इसके लिए एक फोटोशूट किया. जिसमें मुझे एक ड्रेस दी गई थी वो थोड़ी अजीब थी.

Kangana Ranaut troll for bold pics
जो एडल्ट फिल्मों की तरह लग रही थी. दरअसल वो फिल्म ही सही नहीं थी. ‘लेकिन तब तक मुझे गैंग्स्टर का ऑफर मिला.

मैंने तभी तय कर लिया था कि मैं ये फिल्म करूंगी. उस वक़्त मैं केवल 1718 साल की थी. यदि गैंग्स्टर का ऑफर नहीं मिलता तो मैं वो फिल्म भी करती.’

साभार

Leave a Comment