दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जहां इस वक्त अपने आप को संभालना उनके लिए काफी मुश्किल है. दरअसल क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया है. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. किसी माता-पिता के लिए ये बहुत दुख की बात है कि उसके बच्चे की इस तरह से मृत्यु हो. ऐसे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पत्नी पर क्या गुजर रहा होगा इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है.
सोशल मीडिया पर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपने नवजात बेटे के निधन पर कहा कि सभी डॉक्टर और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया. इस पूरी घटना से हम हताश हैं और सभी से अपील करते हैं कि प्राइवेसी का ध्यान रखें. हमारे बेटे तुम फरिश्ते थे, हम हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे. आपको बता दें कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जिया ने पिछले साल अक्टूबर में ऐलान किया था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि इस बीच उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है जिससे उन्हें इस पल थोड़ी हिम्मत मिल रही है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पहले से ही दो बेटे और दो बेटियां हैं. 2010 में वह पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे. हालांकि वह अपने पहले बच्चे की मां की पहचान बताना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक एग्रीमेंट भी किया था. 8 जून 2017 को स्टार फुटबॉलर जुड़वा बच्चों के पिता बने. सरोगेसी से बेटी इवा और बेटे मातेओ का जन्म हुआ था जिसके कुछ समय के बाद रोनाल्डो की पत्नी जॉर्जिया ने एक बेटी को जन्म दिया था.
रोनाल्डो ने 2 दिन पहले ही नॉर्विच के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी जो कि उनके क्लब फुटबॉल करियर की 50वीं हैट्रिक थी. रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड नॉर्विच को 3-2 से हराने में कामयाब रही थी. रोनाल्डो को लिवरपूल के खिलाफ बड़ा मैच खेला है लेकिन उससे पहले उनके नवजात बेटे की मौत की खबर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को अंदर से झकझोर कर रख दिया है जहां इस वक्त उन्हें कुछ भी नहीं सूझ रहा है.