दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया.
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. भारत द्वारा निर्धारित 272 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम महज 120 रनों पर ढेर हो गई. भारत के जीत में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का योगदान अहम रहा.
शमी ने ठोका अर्द्धशतक
दूसरी पारी में जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी तब मोहम्मद शमी ने बुमराह के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रनों की लाजवाब साझेदारी करके टीम इंडिया को संकट से उभारने का काम किया. मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स के मैदान पर 70 गेंदो पर 56* की पारी खेली. इस पारी में उन्होने 6 चौके 1 छक्का लगाया. बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
कमाल की साझेदारी
शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन जोड़े. भारतीय क्रिकेट 89 सालों के इतिहास में यह इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हैं.
https://twitter.com/OneCricketApp/status/1427315187363704832
सिराज ने खास रिकॉर्ड बनाया
मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट समेत मैच में कुल 8 विकेट लिए. वह लॉर्ड्स के मैदान पर कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में 8 विकेट चटकाए हैं. साल 1982 में कपिल देव ने भी इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 8 विकेट लिये थे.