आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच खेला गया. Pakistan vs Australia, 3rd Test मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. दरअसल पाकिस्तान को ऑस्ट्रे्लिया की टीम ने चौथी पारी में 351 रनों का टारगेट दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 55 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि पाकिस्तान की दूसरी पारी के 76वें ओवर में आजम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन की गेंद पर कैच आउट होने से बच गए.
बाद में लियोन ने बाबर को आउट कर पाकिस्तान को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया. बाबर आजम ने इस मैच में 67 और 55 रन की पारी खेली. इसके साथ ही बाबर आजम ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 600 से अधिक रन बनाने वाले पाक के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
बाबर आजम ने चैम्पियनशिप में अब तक 682 रन बनाये हैं. 24 साल पाक के किसी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.
Highest TEST batting average since 01 January 2018 (Min 1000 runs)
🇳🇿 62.36 – Kane Williamson
🇵🇰 56.60 – Babar Azam
🇦🇺 54.32 – Marnus LabuschagneThe 🇵🇰 Skipper is one of the finest all formats batter of current generation🙌#PAKvAUS #AUSvPAK #BabarAzam𓃵 #BabarAzam #Cricket pic.twitter.com/Zh9PoOy6BL
— CricStats (@CricStatsINT) March 25, 2022
बाबर आजम ने अपने करियर का 20वां अर्द्धशतक जड़ा. पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक (27), अजहर अली (17), इमाम उल हक (70), फवाद आलम (11) और मोहम्मद रिजवान (0) रन बनाये.