आमतौर पर बहुत शांत रहने वाले मोहम्मद शमी ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होने उन्होंने राजनीति, सामाजिक काम और भारतीय सेना से लेकर हिजाब को लेकर उठे ताजा विवाद पर भी अपनी राय रखी है.
नवभारत को दिए इंटरव्यू में शमी ने भारतीय सेना और प्रधानमत्री मोदी की तारीफ की है. उन्होने कहा है कि माइनेस डिग्री तापमान में डटे रहने वाले हमारे फौजियों को सलाम है. उन्होने खुद भी फौज में जाकर सेवा करने की इच्छा जताई है. इसके शमी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह जब टीम के बारे में बोलते हैं तो गर्व महसूस होता है.
हिजाब विवाद पर कही ये बात
शमी ने हिजाब विवाद के सवाल पर कहा कि ”मैं किसी विवाद में नहीं जाना चाहता लेकिन, कपड़े और संस्कृति का हर परिवार को पता होता है. वो अपने हिसाब से मैनेज होना चाहिए, किस कल्चर में रखना है वो गार्जियन को देखना चाहिए. इंडिया में बहुत कल्चर हैं, लैंग्वेज बहुत अलग-अलग हैं, गार्जियन को गाइड करना चाहिए. बच्चों को ये सब बताने का फायदा नहीं, बच्चों को गतिविधि में डालो, मैंने कभी बच्चे को धार्मिक नजरिए से बड़ा करने का नहीं सोचा, उसे गतिविधि में लाओ, संस्कृति में लाओ, देश की संस्कृति सिखाओ, धार्मिक चीज पर लड़ाई होना बेकार है, बच्चों को लोगों के सामने अच्छी बातें करनी चाहिए”.
कप्तानी पर क्या बोले
शमी ने भारतीय टीम की कप्तानी के सवाल पर कहा कि ”एक दिन नेक्स्ट कैप्टन आना ही था, रूटीन होता है, कभी न कभी रोहित को आना था, रोहित बहुत अच्छा कप्तान है. विराट की कप्तानी में हर जगह अच्छा किया, लेकिन कोई न कोई अगला कप्तान आना ही था”.