बॉलीवुड की ‘चांदनी’ और लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी को सिनेमा जगत में पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है।
वहीं श्रीदेवी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ और निजी जिन्दगी को लेकर भी फैंस के मध्य काफी सुर्खियों मे रहीं है। 80 के दशक में श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर कि चर्चाएं बालीवुड में चारों तरफ फैली हुई थी।
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती एक दूसरे के प्यार में इतने पागल थे कि एक समय ऐसा था, जब मिथुन चक्रवर्ती को खुश करने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी बांधी थी। वहीं इस बात का खुलासा बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
बता दें कि एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मोना ने कहा था कि मिथुन को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर की कलाई पर राखी बांधी थी और यकीन दिलाया था कि उनके और बोनी के बीच भाई-बहन जैसा संबंध है कोई अफेयर नहीं चल रहा है।
उस दौरान श्रीदेवी बोनी कपूर की फिल्मों में काम करती थीं, लेकिन बोनी कपूर उन्हें सचमुच प्यार करने लगे थे। बोनी श्रीदेवी के करीब रहने का बहाना ढूढ़ते थे और इस वजह से वो श्रीदेवी की मां के भी बेहद करीब थे। कहा जाता है कि इसी बात को लेकर मिथुन और श्रीदेवी के बीच बहस हुई थी।