पाकिस्तान सुपर लीग में कई खिलाडी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जमान खान भी उन्ही में से एक हैं. न्यू मीरपुर सिटी के 20 वर्षीय गेंदबाज जमान PSL में छाए हुए हैं. आपको बता दें Mirpur officially known as New Mirpur City is the capital of Mirpur district located in Azad Kashmir, Pakistan.
मीरपुर आजाद कश्मीर का एक हिस्सा है. लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज Zaman Khan ने 10 मैचों में 35.5 की औसत से 14 विकेट हासिल किये हैं. जमान खान ने बाबर आजम के सामने मेडन ओवर डालकर इतिहास रच दिया था.
जमान खान PSL में दो ओवर मेडन डालने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. PSL में जमान खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा है. 20 वर्षीय पेसर जमान खान का जन्म 10 सितंबर 2001 में मीरपुर में हुआ है. इस खिलाड़ी ने अब तक एक भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच या लिस्ट-ए मुकाबला नहीं खेला है
उनके करियर में अब तक सिर्फ 8 टी20 मैच शामिल हैं, जिसकी शुरुआत पिछले साल पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप के दौरान हुई थी, जहां वो नॉर्दर्न स्क्वाड की तरफ से खेलने उतरे थे. उन्होंने 23 सितंबर 2021 को अपना पहला मैच खेला था.
https://twitter.com/Saiha_Anjum/status/1494743908127023106
पाकिस्तान सुपर लीग में जमान खान की तेज रफ्तार गेंदों ने फैंस का दिल जीता है. पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 2022 में कई अहम मौकों पर अपनी टीम को जीत दिला सके हैं.