Home ENTERTAINMENT Bollywood ठंड में मलाइका अरोड़ा ने की बेशर्मी की हदें पार, तस्वीर देख बोले लोग- बुढ्ढी जवान है, आंटी जी इस उम्र में….

ठंड में मलाइका अरोड़ा ने की बेशर्मी की हदें पार, तस्वीर देख बोले लोग- बुढ्ढी जवान है, आंटी जी इस उम्र में….

0
ठंड में मलाइका अरोड़ा ने की बेशर्मी की हदें पार, तस्वीर देख बोले लोग- बुढ्ढी जवान है, आंटी जी इस उम्र में….

बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने पहनावे की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा उन्ही में से एक हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

वह (मलाइका अरोड़ा) अक्सर अपनी बोल्ड ड्रेस और अंदाज को लेकर चर्चा में रहती है.अपने ग्लैमरस लुक से लोगों के होश उड़ाने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का लेटेस्ट फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट में मलाइका (Malaika Arora) लाइट पिंक कलर का गाउन पहने हुई हैं.

इस रिवीलिंग गाउन में मलाइका (Malaika Arora)ने एक से बढ़कर एक फोटोशूट कराया. मलाइका (Malaika Arora) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है. हमेशा से ही अपने लुक से लोगों के दिल को चुराने वाली मलाइका (Malaika Arora) ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है.

मलाइका ने शिमरी गाउन के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए ओपन हेयर और सटल मेकअप किया है. मलाइका (Malaika Arora) का यह स्टाइल केवल उनके फैंस को नही बल्कि सेलेब्स को भी पसंद आ रहा है.

हालांकि इतनी ठडं में ऐसी ड्रेस पहनने पर कुछ लीग मलाइका (Malaika Arora) को ट्रोल भी कर रहे हैं.

वन पीस गाउन में नजर आ रही मलाइका को jasamir6080 नाम के यूजर तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, ‘आंटी जी इस उम्र में भी अच्छी लगती हैं. वहीं ‘fahadkhanprince157 ने अपने कमेंट में लिखा, ‘बुढ्ढी जवान लगती है वैसे. montysharma455 ने लिखा है, ‘ऐसे पोज सिर्फ आप और रामदेव बाबा ही दे सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here