ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए 5वे टी20 मुकाबले को बांग्लादेश ने 60 रन से जीतकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली.
पांचवे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के 122 रनों के जबाव में ऑस्ट्रेलिया टीम ताश के पत्तों की तरह मात्र 62 रन पर सिमट गई. टीम की जीत के हीरो रहे शाकिब अल हसन ने की धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला जीती है.
62 रन टी20 में ऑस्ट्रेलिया का अभी तक का सबसे छोटा स्कोर है. वहीं टी20 के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब कंगारू टीम 100 कम स्कोर पर आउट हुई हो. इससे पहले 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 89 रन पर ऑल आउट हुई थी.
बांग्लादेश की तरफ से नईम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. इसके अलावा सौम्य सरकार ने 16, कप्तान महमदुल्ला ने 19 रन की उपयोगी पारी खेली. लक्ष्य पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 55 रन था. इसके बाद सैफुद्दीन (12 रन देकर 3 विकेट) और शाकिब (9 रन देकर 4 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के चलते कंगारू टीम ने 19 गेंदो की भीतर 9 रन के फेर में 6 विकेट गवां दिए.