इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड के 22वें मुकाबले में ओवल इनविंसिबल का सामना ट्रेंट रॉकेट्स से हुआ।
बारिश के कारण इस मैच को 100 गेंदों से घटाकर 65 गेंदों का कर दिया गया। मैच में राशिद खान, सुनील नारायण और जेसन रॉय जैसे दिग्गजों ने शानदार प्रदर्शन किया|
इनविंसिबल की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने अपने खतरनाक तेवर दिखाते हुए महज 29 गेंदों में 56 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले।
इनके अलावा इनके जोड़ीदार विल जैक्स ने 9 गेंदों में 13 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर इनविंसिबल की टीम ने 65 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए
इनविंसिबल के दिए गए 126 रनों का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 65 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी। टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए।
लुईस ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 12 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। राशिद खान ने भी पूरी कोशिश की और 6 गेंदों में 16 रन बनाकर वो पवेलियन लौटे लेकिन ट्रेंट की टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई।
सुनील नारायण ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 11 रन देकर 3 विकेट अर्जित किये|
✨ 𝙃𝙞𝙜𝙝𝙡𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 ✨ of the Oval Invincibles against the Trent Rockets in an epic 65-ball match #TheHundred 💯 pic.twitter.com/BcmZnxBJP5
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 8, 2021
इंग्लैंड के लिए द हंड्रेड एक अच्छा मौका है कि वे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव कर लेंगे।