Home SPORTS 7 विकेट लेकर शार्दुल ने मचाया गदर, तोड़ा 30 साल का सबसे धांसू रिकॉर्ड, बने इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज

7 विकेट लेकर शार्दुल ने मचाया गदर, तोड़ा 30 साल का सबसे धांसू रिकॉर्ड, बने इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज

0
7 विकेट लेकर शार्दुल ने मचाया गदर, तोड़ा 30 साल का सबसे धांसू रिकॉर्ड, बने इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम 229 रन पर सिमट गई. इससे पहले भारतीय टीम 202 रन पर ऑल आउट हो गई थी. पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 27 की मामूली बढ़त हासिल हुई है.

एक समय साउथ अफ्रीका की टीम एक विकेट पर 88 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी. लेकिन लंच से कुछ देर पहले केएल राहुल का शार्दुल को गेंद थमाने का दांव कामयाब हो गया और शार्दुल ठाकुर ने बाजी पलट दी. शार्दुल ने पहले कप्तान डीन एल्गर को चलता कर अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी. एल्गर 28 रन बनाकर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.

इसके बाद शार्दुल ने लगातार अफ्रीकी बल्लेबाजों के पवेलियन भेजा. उन्होने 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए. शार्दुल के आलावा 2 विकेट मोहम्मद शमी और एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला.

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा केगन पीटर्सन ने बनाए. उन्होने 62 रन की पारी खेली. इसके अलावा टेम्बा बउमा ने 51 रन बनाए. आखिर में वायरयने, जेनसन और केशव महाराज ने 21-21 रन की उपयोगी पारी खेली.

शार्दुल ने रचा इतिहास
शार्दुल ठाकुर भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज में सबसे कम रन देकर 7 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरभजन सिहं के नाम था जिन्होने केपटाउन ने 120 रन देकर 7 विकेट लिए थे. वहीं भारतीय धरती पर कोलकाता ने आर अश्विन ने 66 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here