WWWWW शार्दुल की आंधी में उड़ा अफ्रीका, तोड़ दिया शमी का धांसू रिकॉर्ड, जड़ा साल का पहला फिफर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने पासा पलट दिया. पहली पारी में भारतीय टीम 202 रनों पर आउट हो गई थी. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने चलते साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 7 विकेट 191 रन पर गवां दिए.

वैसे एक समय साउथ अफ्रीका एक विकेट पर 88 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी. लंच से कुछ देर पहले केएल राहुल का शार्दुल को गेंद थमाने का दांव कामयाब हो गया और शार्दुल ठाकुर ने बाजी पलट दी. शार्दुल ने पहले कप्तान डीन एल्गर को चलता कर अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी. एल्गर 28 रन बनाकर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.

इसके बाद शार्दुल ने कीगन पीटरसन को अपना शिकार बनाया. पीटरसन बाहर जा रही लेंथ बॉल पर बल्ले का किनारा दे बैठे, जिसके बाद दूसरी स्लिप पर खड़े मयंक अग्रवाल ने शानदार कैच लपका. पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हुए.

लंच से पहले अंतिम बॉल पर आर. वेन डर डुसेन भी शार्दुल का शिकार बने. डुसेन ने गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. डुसेन महज एक रन बना पाए.

दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले कुछ लोग शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत कर रहे थे. लेकिन टीम प्रबंधन ने शार्दुल को एक और मौका दिया क्योंकि हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बिना शार्दुल ठाकुर एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके पास बैटिंग की अच्छी खासी समझ है. अब शार्दुल ने एकबार फिर अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह टीम के लिए कितने अहम‌ प्लेयर हैं.

शार्दुल ठाकुर ने 47 रन देकर 5 विकेट अर्जित किए. वहीं मोहम्मद शमी ने 38 रन देकर 2 सफलता प्राप्त की है. ठाकुर इस साल टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं उन्होने इस सीरीज में एक पारी में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया.

Leave a Comment