रिटायरमेंट के बाद भारत के लिए फिर से खेलते नजर आयेंगे विनय कुमार और युसुफ पठान

बीते कुछ दिनों में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने वाले हरफनमौला यूसुफ पठान विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और फास्ट बॉलर विनय कुमार यहां के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक खेली जाने वाली अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे।

चूंकि देश में क्रिकेट सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है और क्रिकेटरों को आदर्श के रूप में देखा जाता है और इसलिए इस लीग का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों के मन को प्रभावित करना और बदलना है।

अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के सहयोग से शुरू की गई एक पहल है। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सीरीज कमिश्नर हैं। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।

एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म अनएकेडमी इस लीग का टाइटल स्पोंसर है जबकि वियाकॉम18 ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था।

अब इसके बाकी बचे मैचों का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवनिर्मित 65000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 50 फीसदी तक दर्शक स्टेडियम में आ सकेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए मैचों के टिकट बुकमाईशो डॉट कॉम से खरीदे जा सकते हैं और जनरल कटेगरी टिकटों की कीमत 100 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक रखी गई है।

इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।

 

Leave a Comment