हैट्रिक से चूके शाहीन अफरीदी, 1 ओवर में 3 विकेट उखाड़ विंडीज के जबड़े से छिनी जीत, पाक ने जीती सीरीज

दूसरे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को करीबी मैच में शिकस्त देकर पाक ने टी 20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढत अर्जित कर ली है. पाक की जीत में शादाब खान और शाहीन अफरीदी का अहम योगदान रहा. मैच में जीत की अग्रसर हो रही विंडीज टीम को शाहीन ने मैच से दूर कर दिया.

दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एक ही ओवर में पूरे मैच को पलट के रख दिया. एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर शाहीन अफरीदी ने मैच में वेस्टइंडीज के जीतने की संभावनों को खत्म कर दिया.

विंडीज पारी के 17वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने हेडन वॉल्श (Hayden Walsh), डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) और ओडियन स्मिथ (Odean Smith) को पवेलियन की राह दिखाई. मैच में अफरीदी ने अपने निर्धारित चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.

शाहीन ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ को 12 के स्कोर पर आउट किया. ओवर की चौथी गेंद पर अफरीदी ने ड्रेक्स को गोल्डन डक पर बोल्ड किया. इसी ओवर की अगली ही गेंद पर शाहीन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हेडन वॉल्श को यॉर्कर से पवेलियन का रास्ता दिखाया.

वेस्टइंडीज की पूरी टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर सिमट गयी. विंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग ने सबसे अधिक 67 रन की पारी खेली.

Leave a Comment