एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया| मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 263 रनों से आगे चल रही भारतीय टीम ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 276 रन पर घोषित की ।
इस तरह से टीम इंडिया को 540 रनों की कुल बढ़त हासिल हुई। 276 रनों के स्कोर में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। वहीं ओपनिंग करने आये चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 47-47 रन की पारी खेली।
कप्तान विराट कोहली सिर्फ 36 रन ही बना सके। आखिर में अक्षर पटेल ने टी-20 वाली पारी खेलते हुए महज 26 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट जबकि रविन्द्र ने 3 विकेट हासिल किये।
वहीं टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए 5 विकेट की आवश्यकता है। wikibioall.com के अनुसार एजाज पटेल की नेटवर्थ $1 Million से लगभग $5 Million तक है|