Boxing day test history: आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. पहला मैच सेंचुरियन में होगा. इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से मेलबर्न में टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है. 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दोनों टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है? क्यों हर साल यह 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन से खेला जाता है. चलिए इसी के बारे में आज बात करते हैं.
क्या है ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट
बॉक्सिंग डे शब्द क्रिकेट के लिए इस्तेमाल होता है. SENA देशों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में हर साल 26 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में खेला गया था. भारत अब तक 15 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुका है.
‘बॉक्सिंग-डे’ टेस्ट की शुरुआत कैसे हुई
पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. लेकिन क्रिकेट में एंट्री 1892 में हो गई थी. तब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच क्रिसमस के दौरान एक मैच हुआ था. तब हर साल इसी दिन (26 दिसंबर) के आसपास मैच का आयोजन होने लगा और यह एक परंपरा सी बन गई.
कहां से आया ‘बॉक्सिंग डे’ शब्द
बॉक्सिंग डे शब्द को लेकर वैसे तो कई कहानी प्रचलित हैं. जिनमें से एक चर्च में बॉक्स रखने को लेकर है. कहा जाता है कि चर्च में क्रिसमस के दौरान एक बॉक्स रखा जाता है. चर्च आने वाले लोग इस बॉक्स में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए गिफ्ट रखते हैं. क्रिसमस के अगले दिन उस बॉक्स को खोला जाता है और गिफ्ट में मिले सामानों को गरीबों में बांट दिया जाता है.
बॉक्सिंग डे को लेकर एक कहानी ये भी
बॉक्सिंग डे को लेकर प्रचलित एक अन्य कहानी के मुताबिक, यह दिन उन सभी लोगों को समर्पित किया जाता है जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी नहीं लेते हैं और काम करते हैं.25 दिसंबर को काम करने वाले ऐसे लोगों को तोहफे दिए जाते हैं. उनके छुट्टी ना लेकर काम में जुटे रहने के जज्बे को बॉक्सिंग डे के नाम से पुकारा जाता है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन
भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुका है. भारत ने अब तक कुल 15 बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेले हैं. इसमें से टीम ने चार जीते हैं। नौ में उसे हार मिली और दो ड्रॉ रहे.
ऐसी ही और मज़ेदार खबर के लिए लॉग ऑन करें www.thefocuslive.com इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी फॉलो कर सकते हैं.