KKR के अय्यर ने फिर मचाया तहलका, शमी-अर्शदीप ने बरपाया कहर, राशिद-मुनाफ का रिकॉर्ड टूटा

आईपीएल 2021 का 45वां मैच.

दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने. और प्लेऑफ में पहुचने के लिए दोनो टीमों के बीच करो या मरो की जंग. पंजाब ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए. सलामी बल्लेबाजी वेंकटेश अय्यर ने फिर से आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होने 49 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का लगाया.

अय्यर ने राहुल त्रिपाठी (34 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. राहुल ने अपना पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलाव नितिश राणा ने 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली.

पंजाब की तरफ से अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलाव रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला. उन्होने 4 ओवर में 23 रन खर्च किए.

शमी के नाम आईपीएल में 76 विकेट दर्ज हो गए हैं. इस मामले में उन्होने मुनाफ पटेल (75 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा मौजूदा सीजन में वह सर्वाधिक विकेट के मामले में 15 विकेट लेकर टॉप 5 में आ गए हैं. उन्होने राशिद खान (14 विकेट ) को रिप्लेस कर दिया.

Leave a Comment