Home SPORTS मोईन अली ने खेली विस्फोटक पारी, तोड़ा रसेल-पोलार्ड, पठान का रिकॉर्ड, 15 छक्के लगाकर सिक्सर किंग बने

मोईन अली ने खेली विस्फोटक पारी, तोड़ा रसेल-पोलार्ड, पठान का रिकॉर्ड, 15 छक्के लगाकर सिक्सर किंग बने

0
मोईन अली ने खेली विस्फोटक पारी, तोड़ा रसेल-पोलार्ड, पठान का रिकॉर्ड, 15 छक्के लगाकर सिक्सर किंग बने

मोईन अली ने रचा इतिहास, 28 गेंद खेलकर मचाया गदर, बनाया 150 छक्कों की रिकॉर्ड, रसेल-पोलार्ड को पछाड़ा.

आखिर गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. जिसके जवाब में चेन्नई ने 20वें ओवर की आखिर गेंद पर 2 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की.

मोइन अली की साहसिक पारी
केकेआर के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ (40) और डुप्लेसिस (43) ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदो पर 74 रन जोड़े. हांलकी इसके बाद टीम ने कई विकेट थोड़े समय के अंतराल पर ही गवां दिए थे.

जिसके बाद मोईन अली ने एक छोर को संभाले रखा औऱ 32 रन की पारी खेली. अपनी पारी में मोईन अली 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
शानदार फॉर्म में मोईन अली

मोईन अली का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में शानदार रहा है. उन्होने ऑक्शन में चेन्नई ने 7 करोड़ में खरीदा था. मोईन ने अब तक 9 मैचों में 29.00 की औसत से 261 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने 15 छक्के लगाए हैं.

मोईन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में केवल केएल राहुल (18 छक्कों) से नीचे हैं. उन्होने इस मामले में कीरेन पोलार्ड (14) और आंद्रे रसेल (14) को पीछे छोड़ दिया. मोईन अली आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से सिक्सर किंग बने हुए हैं. उनके बाद डुप्लेसिस (15) और अंबाती रायडू (14) का नम्बर आता है.

मोईन ने आईपीएल में अब तक 26 पारीयों में 38 छक्के लगाए हैं. इस मामले में उन्होने इरफान पठान (82 पारी 37 छक्के) को पछाड़ दिया.

मोईन अली वनडे, टी20, टेस्ट और आईपीएल में मिलाकर अपने 150 छक्के भी पूरे कर चुके हैं. उन्होने टेस्ट में 30, वनडे में 63, टी20 में 23 और आईपीएल में 38 छक्के लगाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here