पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं.
18 साल बाद पाक दौरे पर आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम द्वारा ऐन मौके पर सीरीज रद्द होने की वजह से मिली निराशा से फैंस अभी उबरे भी नहीं थे कि इंग्लैंड ने भी दौरा रद्द करके क्रिकेट फैंस का दिल ही तोड़ दिया.
लेकिन टी20 विश्वकप से पहले फैंस को अच्छी खबर जरूर मिली है. अगले महीने यूएई-ओमान में होने टी20 विश्वकप पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं. देश में खेली जा रही नेशनल टी20 कप में कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
रिजवान खैबर पख्तून की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होने 2 मैचों में 64.50 की इम्प्रेसिव औसत से 129 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होने 13 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. पहले मैच में उन्होने पंजाब साउथन के खिलाफ 65 और दूसरे मैच में पंजाब सेंट्रल के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी.
वहीं टीम के कप्तान बाबर आज़म ने 2 मैचों में 94 रन बनाए हैं. सेंट्रल पंजाब के कप्तान बाबर ने इस दौरान 62 गेंद खेलते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. बाबर ने ब्लूचिस्तान के खिलाफ 65 रनों की शानदार पारी खेली थी.
इन दोनो के अलावा तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी भी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. अफरीदी ने 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. वहीं 2 मैचों में 6 विकेट इमरान खान ने हासिल किए हैं.