पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, इन बॉलीवुड एक्टर्स पर फिट बैठती है ये कहावत, न० 1 का डूब गया करियर

हिंदी की एक बहुत पुरानी कहावत पैरों पर कुल्हाड़ी मारना.

इस कहावत का अर्थ है कि खुद ही अपना नुकसान करना. बॉलीवुड के कई ऐसे सितारें हैं जिन्होंने अपने ईगो के चलते अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. आज हम उनमें से कुछ चुनिंदा नामों को आपके साथ शेयर करेंगे आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों के ऑफ़र ठुकराकर खुद ही अपना नुकसान पर लिया. आइये जानते हैं इनके बारे में-

सोनू सूद-मणिकर्णिका (Sonu Sood-Manikarnika)
आपको बता दें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सोनू सूद ने जब मणिकर्णिका छोड़ी थी, तब खूब हंगामा हुआ था. गौरतलब है कि सोनू सूद ने जब ये फिल्म छोड़ी थी तब ऐसी खबरें आई थी कि वो फीमले डायरेक्टर के साथ काम नहीं करेंगे. बाद में सोनू सूद ने सफाई दी कि अगर ऐसा होता तो वो हैप्पी न्यू ईयर में काम नहीं करते क्योंकि वो फिल्म फराह ने बनाई थी. सोनू ने कहा कि वह एक ही फिल्म में दो डायरेक्टर के साथ काम नहीं कर सकते थे.

hrithik roshan childhood dance video viral-ऋतिक रोशन को बचपन से ही था डांस  का शौक, वायरल हुआ वीडियो - India TV Hindi News

ऋतिक रोशन- दिल चाहता है
साल 2000 में आई फिल्म दिल चाहता है में आमिर खान वाले किरदार को पहले ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था. हालांकि ऋतिक ने इस फिल्म में कम करने से इंकार कर दिया और आमिर को यह फिल्म हाथ लगी.

सैफ अली खान- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सैफ अली खान को ऑफर हुई थी. आदित्य चोपड़ा के लाख मनाने पर भी सैफ ने इस फिल्म में एक्टिंग करने से मना कर दिया था.

विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबरॉय के बारे में आज भी एक बात कही जाती है कि अगर वो सलमान से पंगा नहीं लेते तो शायद आज उनकी जगह होते.

Leave a Comment