VIDEO:मोईन अली ने खेली ताबड़तोड़ पारी, तोड़ा रसेल-रोहित व पठान का रिकॉर्ड, धोनी की टीम ने बदला पॉइंट टेबल

आईपीएल 2021 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से हुआ

मैच में पहले खेलते हुए कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को कोहली और देवदत्त की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई.

कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. हालांकि आखिरी 7 ओवरों में CSK के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और RCB को को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.

CSK की तरफ से ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी की. ड्वेन ब्रावो ने 24 रन देकर 3 विकेट जबकि ठाकुर ने 2 विकेट हासिल किये. दीपक चाहर को भी एक विकेट हासिल हुआ.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम को गायकवाड और प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. गायकवाड 26 गेंद पर 38 रन बनाकर जबकि प्लेसिस 26 गेंद पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 23 रन की पारी खेली. मोईन अली इसके साथ ही आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में आंद्रे रसेल और रोहित से आगे निकल गये हैं.

हालांकि उन्होंने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में इरफान पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. हर्षल ने मोईन को राउंड द विकेट गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर कलाईयों को घुमाते हुए धीमी गेंद रखी.

जिसे मोईन ने मिडविकेट की ओर फ्लिक करना चाहा, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में ऊंची उठ गई और मिड ऑन पर विराट कोहली ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया.

Leave a Comment