चैंपियन CSK बना धन कुबेर, शमी-राशिद-गिल पर हुई पैसों की बारिश, जानें किसे मिला कौन सा अवार्ड

IPL 2023 Prize Money:आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को अंतिम गेंद पर 5 विकेट से हराते हुए ख़िताब हासिल कर लिया. चेन्नई ने 16 सालों में पांचवीं बार खिताबी जीत दर्ज की है. उनके अलावा मुंबई ने पांच बार ख़िताब जीता है. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा और चेन्नई ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. आईपीएल का फाइनल होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में काफी इनाम और इनामी राशि दी गई. अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहाँ दी गई है.

IPL 2023 Prize Money

आईपीएल का फाइनल होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में काफी इनाम और इनामी राशि दी गई. अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहाँ दी गई है.

टॉप चार में रहने वाली टीमों का प्राइज मनी

  • चेन्नई सुपर किंग्स (विनर) 20 करोड़ रुपए
  • गुजरात टाइटंस (रनर अप) 12.5 करोड़ रुपए
  • मुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान) 7 करोड़ रुपए
  • लखनऊ सुपरजाइंट्स (चौथा स्थान) 6.5 करोड़ रुपए

    खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी

  • शुभमन गिल (ऑरेंज कैप) 10 लाख
  • मोहम्मद शमी (पर्पल कैप) 10 लाख
  • यशस्वी जायसवाल (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन) 10 लाख
  • शुभमन गिल (गेम चेंजर ऑफ द सीजन) 10 लाख
  • फाफ डु प्लेसिस (सीजन में सबसे ज्यादा 36 छक्के) 10 लाख
  • ग्लेन मैक्सवेल (स्ट्राइकर ऑफ द सीजन) 10 लाख
  • राशिद खान (कैच ऑफ द सीजन) 10 लाख
  • शुभमन गिल (मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर) 10 लाख
  • शुभमन गिल (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन) 10 लाख
  • फाफ डु प्लेसिस (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन) 10 लाख
  • वानखेड़े और ईडन (पिच एंड ग्राउंड) 50 लाख

    फाइनल मैच में अवार्ड जीतने वाले अवॉर्ड

  • अजिंक्य रहाणे (इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच) 1 लाख
  • साई सुदर्शन (गेम चेंजर ऑफ द मैच) 1 लाख
  • डेवोन कॉन्वे (प्लेयर ऑफ द मैच) 5 लाख
  • साई सुदर्शन (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच) 1 लाख
  • साई सुदर्शन (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच) 1 लाख
  • एमएस धोनी (एक्टिव कैच ऑफ द मैच) 1 लाख

Leave a Comment