Home SPORTS Mohammad Nissar: भारत का पहला तेज़ गेंदबाज़ जिसकी रफ़्तार से काँप उठे थे अंग्रेज़

Mohammad Nissar: भारत का पहला तेज़ गेंदबाज़ जिसकी रफ़्तार से काँप उठे थे अंग्रेज़

0
Mohammad Nissar: भारत का पहला तेज़ गेंदबाज़ जिसकी रफ़्तार से काँप उठे थे अंग्रेज़

Mohammad Nissar India’s First and furious pacer  आज टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराहइशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे शानदार फ़ास्ट बॉलर्स की लम्बी फ़ौज हैइसी फ़ेहरिस्त में कभी ज़हीर खानइरफ़ान पठानजवागल श्रीनाथ और कपिल देव जैसे दिग्गजों के नाम शामिल रहे हैंजिन्होंने कितनी ही बार अहम मौक़ों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई हैलेकिन क्या आप जानते हैं भारत का पहला तेज़ गेंदबाज़ कौन थाअगर नहीं तो चलिए आज जानते हैंभारत के पहले फ़ास्ट बॉलर के बारे में.

क्रिकेट की शुरूआत 1877 में हुई लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को सदस्यता मिली 1926 मेंइसके 6 साल बाद लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया को अपना पहला मैच खेलने का मौक़ा मिलासामने थी क्रिकेट की जनक इंग्लैंड की टीम और तारीख़ थी 25 जून 1932.

Mohammad Nissar India’s First and furious pacer

सींकें नायडू की कप्तानी वाली भारतीय टीम का डेब्यू मैच में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहीबल्लेबाज़ी काफ़ी लचर रही और टीम को 158 रनों से हार का सामना करना पड़ालेकिन इस मैच में एक खिलाड़ी ने काफ़ी प्रभावित कियावो थे मोहम्मद निसार (Mohammad Nissar)निसार वही पहले बॉलर थे जिन्होंने भारत के लिए पहली गेंद फेंकीनिसार ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाज़ों की खूब छकायाऔर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट हासिल किएनिसार ने इस मैच में 6 विकेट हासिल किएउनकी तेज़ रफ़्तार गेंद और शानदार लाइन लेंथ ने इंग्लिश बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी.

मोहम्मद निसार ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थेमोहम्मद निसार ने केवल भारत के लिए पहली गेंद फेंकीबल्कि भारत के लिए पहला विकेट भी उन्होने ही हासिल कियाइसके साथ ही पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी सबसे पहले निसार ने ही बनायायहीं नहीं वह एक समय तक भारत के हाईऐस्ट विकेट टेकर बॉलर भी बने रहे.

निसार का क्रिकेट करियर

10 अगस्त 1910 ब्रिटिश इंडिया के पंजाब में पैदा हुए निसार का क्रिकेट करियर ज़्यादा लम्बा नहीं रह सका. 1936 में उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट खेलाक्योंकि इसके बाद टीम इंडिया अगले 10 साल तक कोई मैच नहीं खेल सकीनिसार ने अपने टेस्ट करियर में 6 मैच खेले जिसमें उनके नाम 25  विकेट दर्ज हैउन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट लिए. 90 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

मोहम्मद निसार ने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 93  टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 396 विकेट चटकाएइस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया.

विभाजन ने भुला दी उपलब्धियां

विभाजन के बाद मोहम्मद निसार (Mohammad Nissar) पाकिस्तान चले गए थे जहां 11 मार्च 1963 को पंजाब के लाहौर में उनका निधन हो गयानिसार के बारे में सीके नायडू ने अपने एक लेख में कहा था कि निसार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हेराल्ड लारवुड से भी तेज थेआज भी माना जाता है कि निसार जैसा तेज गेंदबाज भारत में कभी नहीं हुआद्वितीय विश्व युद्ध और भारत के बंटवारे के चलते उनकी उपलब्धियों को भुला दिया गया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here