Faf du Plessis : आईपीएल में रोमांचित 5 दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आईपीएल में रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।
इस मुकाबले में फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने एक कमाल का छक्का ठोक सभी को चौंका दिया, उन्होंने रवि बिश्नोई के खिलाफ 15वें ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया, इस छक्के को देख दर्शकों के साथ दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल भी चौंक गए और उनकी हंसी छूट गई।
HUMONGOUS HITT, faf du plessis has to be one of most pleasing batters to watch. It's so sad that csk let him go so easily.pic.twitter.com/9LHRT4qrer
— 𝙍𝙤𝙢𝙚𝙤 (@iromeostark) April 10, 2023
15 ओवर में रवि विश्नोई ने लुटाए 20 रन
इस मुकाबले के 15वां ओवर की पहली बॉल डॉट निकली, दूसरी पर मेक्सवेल ने सिंगल लिया। अब क्रीज पर फॉफ (Faf du Plessis) आ गए थे, उन्होंने पहले छक्का एक्सट्रा कवर के ऊपर से लगाया, फिर चौथी गेंद पर 116 मीटर का छक्का ठोक डाला, ये छक्का देख ग्लेन मेक्सवेल भी दंग रह गए, जो खुद बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, इस ओवर में मैक्सवेल ने 20 रन लुटाए।
https://twitter.com/JerseyNo_18/status/1645451655499120641?t=JRRd2EVNQVt1jXu2lmmqGQ&s=19
RCB vs LSG: ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में जीत के लिए लखनऊ की टीम को 5 रनों की दरकार थी, हर्षल पटेल इस ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकत ने सिंगल रन देकर स्ट्राइक मार्क वुड के हाथो में थमाई, वुड हर्षल की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और आरसीबी (RCB) ने मैच में शानदार वापसी की।
इसके बाद जीत के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी और गेंद कीपर के हाथो में गई लेकिन, कार्तिक इस गेंद को पकड़ नहीं पाए और सिंगल रन चुरा लिया और लखनऊ की टीम को 1 विकेट से शानदार जीत मिली।