Dhruv Jurel : मां ने सोने की चेन बेच क्रिकेट किट दिलाई, पिता ने पाकिस्तान को करगिल में चटाई धूल, बेटे का बल्ले से धमाका, मिला नया स्टार

Dhruv Jurel : IPL 2023 का 8वां मुकाबला बेहद रोमांचक देखने को मिला, जहां पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में 5 रनों से हराया, राजस्थान भले ही यह मैच हार गई।

लेकिन उनके एक खिलाड़ी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) है, जुरेल ने अपने बल्ले की मार से राजस्थान का लगभग बेड़ा पार लगा ही दिया था।

ध्रुव जुरेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली, 7वें विकेट के लिए उन्होंने शिमरॉन हेटमायर के साथ 26 गेंदों में 61 रन जोड़े. ध्रुव जुरेल ने अपनी इस पारी और साझेदारी से पंजाब की हार लगभग तय कर ही दी थी, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया।

Dhruv Jurel हैं कौन?

ध्रुव जुरेल यूपी के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं. साल 2022 में इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, 2023 के लिए उन्हें रिटेन किया गया, जुरेल ने साल 2019 में हुए अंडर-19 एशिया कप में भारत की कप्तानी की थी जिसे टीम इंडिया ने जीता था।

Dhruv के पिता ने लड़ा करगिल युद्ध

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के पिता रिटायर्ड फौजी हैं, उन्होंने साल 1999 में देश के लिए करगिल में युद्ध लड़ा था, भारत ने उस युद्ध में पाकिस्तान को करारी मात दी थी, नेम सिंह जुरेल ने जब युद्ध लड़ा तो उस वक्त ध्रुव का जन्म नहीं हुआ था।

आपको बता दें पिता नेम सिंह ध्रुव (Dhruv Jurel) को फौजी बनाना चाहते थे लेकिन बचपन से ही उन्हें क्रिकेट से लगाव हो गया और आज उनका बेटा आईपीएल में नाम कमाने की पहली सीढ़ी चढ़ चुका है।

 

Leave a Comment