Home SPORTS शमी-राशिद के बाद आया साई का तूफान, गुजरात की लगातार दूसरी जीत, जानें किसे मिला कौन सा ईनाम

शमी-राशिद के बाद आया साई का तूफान, गुजरात की लगातार दूसरी जीत, जानें किसे मिला कौन सा ईनाम

0
शमी-राशिद के बाद आया साई का तूफान, गुजरात की लगातार दूसरी जीत, जानें किसे मिला कौन सा ईनाम

गुजरात टाइटंस ने जीत का रथ जारी रखते हुए आईपीएल (IPL 2023) के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को 6 विकेट से हरा दिया. इस सीजन का पहला मैच खेलने पहुंचे डेविड मिलर (Devid Miler) ने साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने बल्ले से अहम योगदान दिया. इसके अलावा गेंदबाजी में राशिद खान (Rashid Khan) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का जलवा रहा.

Sai Sudarshan ने खेली अर्धशतकीय पारी

गुजरात की जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दिल्ली द्वारा दिए गये 163 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 18.1 ओर में हासिल कर लिया. इस दौरान सीजन का पहला मैच खेल रहे मिलर ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 31 रन बनाए. वहीं साईं 48 गेंदों 62 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. विजय शंकर ने 29 रन की उपयोगी पारी खेली.

राशिद खान और शमी की घातक गेंदबाज़ी

इससे पहले गुजरात के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी ने 20 ओवर में 162 रन बनाए. कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 36 और सरफराज़ खान ने 30 रन बनाए.
गुजरात की तरफ से राशिद खान और शमी ने तीन-तीन विकेट लिए. दो विकेट अल्जारी जोसेफ को मिले.

किसे मिला कौन सा ईनाम (एक लाख रूपये)-

    • Man of the Match – साई सुदर्शन
    • Longest boundary Six – अक्षर पटेल
    • Catch of the Match- राहुल तेवतिया
    • On-the-go-4s – डेविड वार्नर
    • Most Veluable Asset of the match- मोहम्मद शमी
    • Game Changer of the match- राशिद खान
    • Striker of the match – डेविड मिलर

ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.com पर बने रहे. आप हमें फेसबुकट्वीटर और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here