Home SPORTS 5 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, फिर भी रन बने 546, जब पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ बेहद दुर्लभ रिकॉर्ड

5 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, फिर भी रन बने 546, जब पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ बेहद दुर्लभ रिकॉर्ड

0
5 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, फिर भी रन बने 546, जब पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ बेहद दुर्लभ रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड दो टीमों के नांम है. इसमें पहला नाम है ऑस्ट्रेलिया का जिसने 1955 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 758/8 रन के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया था. और दूसरा नाम है पाकिस्तान का जिसने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. दोनो की टीमों की तरफ से 5-5 शतक बने हैं.

लेकिन इसमें पाकिस्तान वाला रिकॉर्ड बेहद दुर्लभ है. दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों के शतक के बाजूद स्कोर बोर्ड पर 546 रन थे. इतने कम रन पर इतने ज्यादा शतक का ऐसा रिकॉर्ड पहले कभी नहीं बना.

2001 एशियन टेस्ट चैंम्पियशिप का पहला मैच बांग्लदेश और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला गया. इस मैंच में बांग्लदेश ने पहली पारी में 41.1 ओवर में 134 रन बनाए.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सईद अनवर (101), तौकिर उमर (104) ने शतक लगाए. इसके बाद इंजमाम उल (105), मोहम्मद यूसुफ (102) औऱ अब्दुल्ल रज्जाक ने 110 रन की पारी खेली.


पाकिस्तान के कुल 6 बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे और 5 ने शतक ठोक दिए. फैसल इकबाल अकेले खिलाड़ी थे जो शतक नहीं बना सके. करीब 115 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान के कप्तान लतीफ ने 3 विकेट के नुकसान पर 546 रन पर पारी घोषित कर दी.
इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 148 पर ऑल आउट कर मैच में पारी और 264 रन से जीत हासिल की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here