किवी टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है.
सीरीज के रद्द होने के बाद लगातार पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स किवी टीम की आलोचना कर रहे हैं. आपको बता दें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूरे पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है.
न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है. दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बात की. इसके बाद पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्देन को अनुरोध भी किया कि इस सीरीज को खेलने की इजाजत दी जाए.
हालांकि उनका यह अनुरोध नहीं माना गया और बात आगे नही बढ़ी. न्यूजीलैंड की टीम ने स्पष्तः सुरक्षा का हवाला देते हुए सीरीज खेलने से मना कर दिया. किवी टीम का पाक दौरा रद्द होने के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की ह’त्या कर दी.
कुछ सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर सकता है. आपको बता दें कि 2005 में इंग्लैंड की टीम ने आखरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. गौरतलब है कि 2008 में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर आ’तं’क’वादी हमले के बाद से पाकिस्तान में लगभग 10 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो गया था.
वर्ष 2017 में पीएसएल का फाइनल मैच पाकिस्तान की धरती पर आयोजित किया गया था. इसके बाद 2018 में पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग के 8 मैच यहां आयोजित किये गए थे.