Home SPORTS दर्शकों की डिमांड पर छक्का लगाने वाले, भारतीय क्रिकेट के रोमांटिक हीरो सलीम दुर्रानी का निधन

दर्शकों की डिमांड पर छक्का लगाने वाले, भारतीय क्रिकेट के रोमांटिक हीरो सलीम दुर्रानी का निधन

0
दर्शकों की डिमांड पर छक्का लगाने वाले, भारतीय क्रिकेट के रोमांटिक हीरो सलीम दुर्रानी का निधन

Salim Durani Passed Away: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का कैंसर की बीमारी के चलते 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुजरात के जामनगर में उन्होंने आखिरी सांस ली. सलीम दुर्रानी भारतीय टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते थे. वह आक्रामक बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते थे. सलीम अपने टाइम के सबसे हैंडसम क्रिकेट रहे हैं. उन्हो भारतीय क्रिकेट टीम का रोमांटिक हीरो कहा जाता था. सलीम दर्शकों की डिमांड पर छक्के लगाने के लिए भी फेमस थे. उनके निधन पर क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है.

अफगानिस्तान में हुआ जन्म

सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था. उनका पूरा नाम सलीम अजीज दुर्रानी था. उनके पिता अब्दुल अजीज अविभाजित भारत के लिए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. बंटवारे के बाद उनके पिता अब्दुल अजीज क्रिकेट कोच के तौर पर कराची चल गए जबकि सलीम दुर्रानी अपनी मां के साथ जामनगर में रहने रहने लगे.

Salim Durrani

बॉलीवुड में भी किया था काम

जबरदस्त लुक वाले सलीम दुर्रानी ने 1973 में ही क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. सलीम दुर्रानी ने बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ से अपने फिल्मी करियर का डेब्यू किया, इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री परवीन बॉबी थीं.

Salim Durani का करियर

सलीम दुर्रानी 1960 से 1973 तक भारत के लिए खेले. इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 1202 रन बनाए. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक हैं. टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 104 रन रहा. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8545 रन बनाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सलीम दुर्रानी के 14 शतक और 45 अर्धशतक लगाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 137 रन नॉट आउट रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here