माँ बनना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा , बोली- मना करने पर भी निक बिस्तर पर रोज करते हैं ये काम…

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ वर्ष पहले निक जोनास से शादी की.

शादी के बाद से ही प्रियंका अक्सर अपने पति निक जोनास के बारे में कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका ने खुद से 10 साल छोटे निक को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना.

शादी के बाद से ही प्रियंका विदेश में रह रही हैं लेकिन अक्सर पति के साथ भारत आती हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया के जरिए भारतीय फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. प्रियंका काफी बोल्ड एक्ट्रेस हैं और हाल ही में प्रियंका ने अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर किए हैं जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका ने राज खोलते हुए बताया कि निक इस काम को हर दिन करते हैं फिर चाहे मैं कितना भी मना करूं. मेरे लिए ये थोड़ा अजीब है लेकिन उन्हें अच्छा लगता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका ने बताया- मैं जैसे ही अपने बेडरूम में सोकर उठती हूं निक मेरा चेहरा देखते हैं और मैं उनसे कहती हूं कि रुको मैं चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लूं. क्योंकि मैं सोकर उठती हूं तो आंखें सूजी हुई रहती हैं.

When Priyanka Chopra Revealed THIS Bedroom Secret Of Nick Jonas!

हालांकि निक जोनास को मुझे ऐसे ही मुझे देखना पसंद है. प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया कि, निक कहते हैं मुझे तुम्हारा चेहरे घूरने दो अभी तक तुम होश में नहीं है. हालांकि, ये काफी अद्भुत है लेकिन निक को पसंद है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने रिश्ते के नियम के बारे में कहा कि, हम दोनों ने तय किया है कि हम दो या तीन सप्ताह से ज्यादा एक-दूसरे को देखे या साथ में समय गुजारे नहीं रहेंगे. इसी वजह से हमारा रिश्ता बेहतर है और हम खुश हैं. क्योंकि हम दोनों अपने इस प्यारे से रिश्ते को टाइम देते हैं.

Leave a Comment