भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं.
सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं. अनम मिर्जा ने कुछ वर्ष पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से शादी की. आपको बता दें ये अनम मिर्जा की दूसरी शादी थी.
अनम मिर्जा की पहली शादी ज्यादा लंबी नहीं चली थी. वहीं सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है. गौरतलब है कि अनम ने 2016 में हैदराबाद के कारोबारी अकबर राशिद से शादी की थी. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन चली नहीं.
2 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. वहीं असदुद्दीन पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट खेलते हैं. हालांकि असदुद्दीन अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. वे पिछले साल गोवा की रणजी टीम में चुने गए थे जिस पर काफी विवाद भी हुआ था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनम पति असद से 3 साल बड़ी हैं. वहीं सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा पेशे से फैशन क्यूरेटर और स्टाइलिस्ट हैं. अगर अनम मिर्जा की नेट वर्थ की बात की जाये तो उनकी कुल नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर है.