बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का आलीशान बंगला “मन्नत” (Mannat) सुर्खियों में है और वजह है इसकी सुरक्षा में सेंध, खबर है कि इतनी जबरदस्त सिक्यॉरिटी के बावजूद दो शख्स दीवार फांदकर मन्नत में जा घुसा और वे तीसरी मंजिल तक भी जा पहुंचे।
फिलहाल दोनों लड़के पुलिस की गिरफ्त में हैं और उन्होंने खुद को शाहरुख का फैन बताया है, चलिए आज हम जानते हैं इसी ‘मन्नत’ की वो कहानी जो शाहरुख खान नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान से जुड़ी है।
शाहरुख खान ने समंदर से सटे इस शानदार बंगले को आज से ठीक 22 साल पहले साल 2001 में खरीदा था, तब इस ‘मन्नत’ के मालिक एक गुजराती बिजनसमैन थे, जिनका नाम नरीमन दुबाश था।
जिस समय शाहरुख खान ने ये बंगला खरीदा था तब इसे लोग ‘विला विएना’ के नाम से ही जानते थे, शाहरुख ने बांद्रा के पॉश एरिया की इस प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद इसे नया नाम दिया।
इस बंगले को उस समय उन्होंने 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसकी कीमत अब बढ़कर 200 करोड़ रुपये के आसपास जा पहुंची है, शाहरुख के लिए यह केवल एक घर नहीं बल्कि वाकई ये किसी मन्नत से कम नहीं, आपमें से कइयों को जानकर ये हैरानी होगी कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक होता तो आज ‘मन्नत’ शायद सलमान खान के पास होता।
सलमान खान को मिला था इस बंगले को खरीदने का पहला ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘विला विएना’ के लिए जब खरीदार ढूंढे जा रहे थे तो शाहरुख से पहले इसे खरीदने का ऑफर सलमान खान को दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में सलमान से कुछ ऐसा ही सवाल किया गया था और पूछा था कि कोई ऐसी चीज बताएं जो शाहरुख के पास है लेकिन उनके पास नहीं।
पापा सलीम खान ने कही थी ये बात
इसपर सलमान ने जवाब देते हुए कहा था, इस बंगले का ऑफर पहले मेरे पास आया था लेकिन तब मेरे करियर की शुरुआत थी, कहते हैं कि बाद में शाहरुख खान ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि उनके पापा सलीम खान ने उन्हें सलाह दी थी कि वे बड़ा घर न खरीदें।
सलमान ने बताया था, मेरे डैड ने कहा कि इतने बड़े घर में तुम करोगे क्या? अब मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े घर (Mannat) में करता क्या है तू?