Woman’s T20 world cup 2023, ENG vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में शुक्रवार 23 फरवरी 2023 का दिन साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने सुनहरे अल्फाजों से दर्ज कर दिया है, साउथ अफ्रीका महिला टीम ने वो कारनामा कर दिखाया, जो अब तक साउथ अफ्रीका पुरुष टीम भी इतिहास में कभी हासिल नहीं कर सकी है, अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें इतिहास की बात कहां से आ गई, दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है, दरअसल, इस समय साउथ अफ्रीका में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, इसके दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से हारकर फाइनल में एंट्री कर ली है, अब खिताबी मुकाबले में 26 फरवरी को साउथ अफ्रीका की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी।
ENG vs SA:पहली बार वर्ल्डकप फाइनल खेलेगी साउथ अफ्रीका
ENG vs SA: साउथ अफ्रीका टीम के लिए ये सिर्फ जीत नहीं है बल्कि वो पल है जिसका इंतजार ये देश 1992 से कर रहा था, तब से जब से साउथ अफ्रीका ने इंटरनेशनल स्तर पर वापसी की थी, तब से लेकर अब तक इस देश की न पुरुष टीम और न ही महिला टीम किसी भी विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, यानी जो काम पुरुष टीम आज तक नहीं कर पाई वो काम महिला टीम ने 2023 में कर दिखाया और अपने देश को झूमने का मौका दिया।
साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम अभी तक न वनडे विश्व कप का फाइनल खेली है और न ही टी20 विश्व कप का, महिला टीम का भी हाल यही था, इस देश की महिला टीम ने अब तक न वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और न ही टी20 विश्व कप के, लेकिन 24 फरवरी को साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इस सूखे को खत्म किया और पहली बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम होगी।
साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने 1992, 1999,2007, 2015 में वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था, टी20 में साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने दो बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, ये टीम 2009 और 2014 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
महिला टीम की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका टीम 2000, 2017 और 2022 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल नहीं खेल पाई थी, ये टीम 2014 में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थी।