VIDEO:कप्तान मोईन अली के तूफ़ान में उड़ी राशिद खान की टीम, बच्चे अयान संग मनाया जीत का जश्न

The Hundred 2021 के 14वें मुकाबले में मोईन की कप्तानी में बर्मिंघम फोनिक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 6 विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने 100 गेंद पर 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए, जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स ने लक्ष्य को सिर्फ 74 गेंद पर ही 4 विकेट खोकर आसानी से अर्जित कर लिया। मैच के बाद विल स्मीड को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बर्मिघंम फोनिक्स के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट बिना कोई रन बनाये आउट हो गए।\

इसके बाद एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 22 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।

वहीं टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज डेविड मलान ने 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन की आतिशी पारी खेली। इसके अलावा आखिर में समित पटेल ने भी 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स की शुरूआत काफी शानदार रही। फिन एलेन और विल स्मीड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंद पर 60 रनों की जबरदस्त साझेदारी। फिन एलेन ने 23 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली।

वहीं विल स्मीड ने 13 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मोईन अली ने 17 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए और लियाम लिविंगस्टोन ने 12 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए।

बर्मिंघम की टीम ने 4 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोईन अली ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट हासिल किया| राशिद खान ने अपनी टीम की तरफ से सिर्फ 26 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

https://twitter.com/QasaAlom/status/1421870282155909122

प्वॉइंट्स टेबल में अब जीत के बाद बर्मिंघम फोनिक्स की टीम चौथे पायदान पर आ गई है।

Leave a Comment