बिग शो रियलिटी शोज का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है.
इस शो को हर आयु वर्ग का व्यक्ति पसंद करता है. हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले सिद्धार्थ ने बिग बॉस के 13वें सीजन में जीत हासिल की थी. बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ ने महज 40 वर्ष की आयु में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. से सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला ही नहीं बिग बॉस के इतिहास में कुछ और भी कंटेस्टेंट्स हैं जो असमय ही दुनिया को अलविदा कह गए. आइये जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में-
6- सिद्धार्थ शुक्ला
सिर्फ 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की सांसों की डोर टूट गई. 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ था. बिग बॉस के दौरान उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इज़ाफा हुआ था. फैंस के बीच सिड को लेकर जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला था. लेकिन 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला अपने सभी चाहने वालों को छोडकर चले गए.
5- स्वामी ओम
बिग बॉस की हिस्ट्री के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में स्वामी ओम का नाम भी गिन जाता है. हांलाकि स्वामी ओम भी अब इस दुनिया में नहीं हैं. इस साल फरवरी में स्वामी ओम का निधन हो गया था. स्वामी ओम बिग बॉस 10 का हिस्सा रहे थे.
4- जयश्री रमैया
बिग बॉस कन्नड़ का हिस्सा रहीं जयश्री रमैया ने सिर्फ 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जयश्री रमैया कन्नड़ अभिनेत्री थीं और इस साल 26 जनवरी को जयश्री ने आ’त्म’ह’त्या कर ली थी.
3- सोमदास चित्तनूर
मलयाली सिंगर सोमदास चित्तनूर बिग बॉस मलयालम का हिस्सा रहे थे. उन्होने साल 2008 में आई सीज़न में बिग बॉस के घर में एंट्री की थी. सोमदास चित्तनूर कोरोना वायरस का शिकार हुए और 31 जनवरी 2021 को सिर्फ 42 साल कि उम्र में कोरोना संक्रमण के कारण वह इस दुनिया से अलविदा कह गए.
2- जेड गुडी
हॉलीवुड स्टार जेड गुडी भी बिग बॉस फैमिली का हिस्सा रह चुकी हैं. वह भी अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं. जेड गुडी ने बिग बॉस के इंटरनैशनल वर्जन बिग ब्रदर में हिस्सा लिया था. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर नस्लीय टिप्पणी करने की वजह से जेड को काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था.
1- प्रत्यूषा बनर्जी
टीवी की बालिका वधू ‘आनंदी’ के नाम से घर-घर में मशहूर हुई प्रत्यूषा बनर्जी ने साल 2013 में बिग बॉस के 7वे सीज़न में हिस्सा लिया था।. इस शो का हिस्स रही प्रत्युषा ने सिर्फ 23 साल की उम्र में 1 अप्रैल 2016 को पअपनी जिंदगी खत्म कर ली थी.