विकेटकीपर बैट्समैन रिद्धिमान साहा ने स्थानीय जेसी मुखर्जी ट्रॉफी में टी-20 मैच के दौरान महज 20 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
साहा ने अपनी पारी में 14 छक्के और 4 चौके लगाकर 102 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 510 था. साहा आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं. उन्हें 5 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा है.
पहली गेंद से ही पता था, आज हिट कर सकता हूं- साहा
मैच मोहन बागान और बंगाल नागपुर रेलवे (बीएनआर) की टीमों के बीच कालीघाट ग्राउंड पर मैच खेला गया. बीएनआर ने 151 रन बनाए. मोहन बागान की टीम ने महज 7 ओवर में ये टारगेट हासिल कर लिया. साहा ने 12 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी, इसके लिए उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए थे.
साहा ने कहा, पहली बॉल ही बैट के बीच में लगी, मुझे तभी से बता था कि मैं हिट सकता हूं और मैंने ऐसा ही किया। मुझे ये नहीं पता कि ये रिकॉर्ड है या नहीं, लेकिन मैं आईपीएल के लिए तैयारी कर रहा हूं. मैंने अलग तरह के शॉट खेलने की कोशिश की और मैं सफल रहा.
6 गेंदों में 6 छक्के भी लगाए
आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले अकेले बैट्समैन
साहा को टेस्ट का स्पेशलिस्ट माना जाता है, लेकिन उनके नाम आईपीएल में भी एक शतक है। ये शतक उन्होंने 2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था. आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले साहा पहले बैट्समैन हैं.