हेमराज ने गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जी.
कैरोबियन प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. गुयाना अमेजन की जीत के हीरो रहे चन्द्रपॉल हेमराज ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 105 रन की पारी खेली.
बारबाडोस रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद गुयाना ने सलामी बल्लेबाज हेमराज के शतक की दम पर 14.2 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए 77 फीसदी रन हेमराज के बल्ले से निकले. उन्होने पहले विकेट के लिए ब्रेंडन किंग के साथ 103 रनों की साझेदारी की जिसमें किंग का योगदान सिर्फ 19 रनों का रहा. दूसरे विकेट के लिए हेमराज ने शोएब मलिक (8*) के साथ नाबाद 33 रनों की साझेदारी की.
हेमराज ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होने 56 गेंदों का सामना किया. जिसमें 21 डॉट बॉल निकाल दें तो 105 रन केवल 35 गेंदो पर ही बना दिए. इसमें 13 सिंगल और 3 डबल शामिल रहे.
The Warrior Touch #GAWvBR #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/HdeCVqRtcb
— CPL T20 (@CPL) September 4, 2021
हेमराज ने टी20 लीग में सबसे तेज शतक के मामले में रोहित शर्मा का पीछे छोड़ दिया. रोहित ने आईपीएल में 60 गेंदो पर शतक बनाया था. वहीं पारी में 77 फीसदी रन बनाने के साथ ही उन्होने क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.