Home SPORTS भारत व अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले बदले तालिबान के तेवर, कई खिलाड़ियों ने तालिबान से डर छोड़ा देश

भारत व अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले बदले तालिबान के तेवर, कई खिलाड़ियों ने तालिबान से डर छोड़ा देश

0
भारत व अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले बदले तालिबान के तेवर, कई खिलाड़ियों ने तालिबान से डर छोड़ा देश

कुछ समय पहले ही जब तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया.

तालिबान के सरकार बनाने का बाद सभी क्रिकेट क्रिकेट प्रेमियों के मन में यही सवाल था कि अब देश में क्रिकेट का क्या हाल होगा. हालंकि अब कुछ ऐसा सुनने में आ रहा है जिसे जानकर सभी क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल उठेंगे.

कुछ ख़बरों की मानें तो तालिबान अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ऑस्ट्रेलिया और भारत दौरे के लिए टेस्ट सीरीज की अनुमति भी दे दी है. हालांकि महिला क्रिकेट को लेकर अब तक फैसला नहीं हुआ है.

पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी दिया था. कई महिला खिलाड़ियाें ने तालिबान के डर से देश छोड़ दिया है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान का टेस्ट दौरा 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा.

दूसरी ओर अफगानिस्तान के भारत दौरे के लिए अभी तक कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO हामिद शिनवारी ने अफगानिस्तान के भारत दौरे को लेकर बात करते हुए कहा कि तालिबान की सरकार क्रिकेट को सहारा दे रही है और क्रिकेट का कार्यक्रम अपने शेड्यूल के हिसाब से होगा.

Taliban Cultural Commission के एक वक्ता ने हमसे बात करते हुए कहा कि वो पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और उसके बाद साल 2022 के फर्स्ट-क्वार्टर में भारत दौरे के लिए सहयोग करेंगे.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO शिनवारी ने आगे कहा कि तालिबान क्रिकेट को बढ़ावा देने और अन्य सभी सुविधाओं को मुहैया कराने पर हमें ग्रीन सिग्नल दे रहा है. गौरतलब है कि साल 2018 में हुआ था भारत और अफगानिस्तान के बीच एकलौता टेस्ट मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here