टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
पहली परीं की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गयी. पुजारा और कोहली व रोहित को छोड़ कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. भारतीय टीम की इस करारी हार का कारण कुछ खिलाड़ी रहे. आइये जानते हैं इनके बारे में-
1- इशांत शर्मा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का प्रदर्शन मैच में बेहद ही लचर रहा. इशांत के अंतिम एकादश में शामिल किये जाने पर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. इशांत शर्मा भारतीय टीम की हार का प्रमुख कारण बने.
2- के एल राहुल का फ्लॉप शो
पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले राहुल इस मैच में दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. टीम इंडिया को जब अच्छी शुरुआत की दरकरार रही थी उस समय राहुल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गये.
3- ऋषभ पंत का गैर जिम्मेदाराना खेल
ऋषभ पन्त ने पहली पारी में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट खोया तो वहीं दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. ऋषभ पन्त की लचर बल्लेबाजी टीम इंडिया को ले डूबी.
4- अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म
रहाणे से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उपकप्तान रहाणे उमीदों पर खरे नहीं उतरे, दूसरी पारी में रहाणे ने 10 रन जबकि पहली पारी में 18 रन का योगदान दिया. रहाणे अभी तक इंग्लैंड दौरे पर अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आये हैं.
कोहली ने काफी अरसे बाद टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इनके इस निर्णय की अनुभवी खिलाडियों के द्वारा काफी आलोचना हुई. कप्तान कोहली टीम इंडिया का सही से नेतृत्व करने में नाकाम रहे.