भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. केरल के तिरूवंनतपुरम के ग्रीनफील्ड में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाद अर्शदीप सिह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, आज भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई थी. यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर है.
9 रन पर लौटी आधी टीम
दरअसल, भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम के शुरूआती 2 विकेट 1 रन पर ही गंवा दिया. वहीं टीम ने 9 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते अपने पांच विकेट खो दिया. भारत के ओर से दीपक चाहर ने इन पांच विकेट में दो विकेट अपने नाम किया. वहीं अर्शदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया.
आपको बता दें कि पहले टी20 में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटते के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, यह 5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का टी20 में सबसे कम स्कोर है.
5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर
5/9 बनाम भारत – 2022
5/10 बनाम वेस्टइंडीज – 2007
5/31 बनाम भारत – 2007
5/44 बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2020
5/46 बनाम पाकिस्तान – 2021