क्रिकेट जगत की दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान बीच करीब 15 साल से कोई भी टेस्ट सीरीज़ नहीं खेली गई है. 2012 के बाद से दोनो टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है. पिछले 10 सालों से दोनो टीमों सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. लेकिन अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दोनो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ कराने की ठानी हैं.
Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान-भारत के बीच टेस्ट सीरीज की मेजबान बनने की पेशकश की है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज के दौरान पीसीबी के साथ बातचीत की है, जिसके अनुसार मुताबिक ईसीबी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत-PAK की मेजबानी करना चाहता है.
अब द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज को लेकर बीसीसीआई का भी बयान आया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘पहली बात तो यह है कि ईसीबी ने भारत-पाकिस्तान श्रृंखला को लेकर पीसीबी से बात की है जो कि थोड़ा अजीब है. किसी भी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि सरकार करेगी. अभी यथास्थिति बरकरार है. हम पाकिस्तान के खिलाफ केवल आईसीसी जैसे बड़े इवेंट्स में ही खेलेंगे.’
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ब्रिटेन में इन मैचों में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे, क्योंकि यहां दक्षिण एशियाई देशों की काफी जनसंख्या है. इसके अलावा मैचों से मोटी प्रायोजन धनराशि की मिलेगी और टेलीविजन पर भी इन्हें काफी दर्शक देखेंगे.’ समाचार पत्र ने हालांकि साफ किया है कि यहां तक कि पीसीबी भी भारत के खिलाफ किसी तटस्थ स्थल पर खेलने का इच्छुक नहीं है लेकिन उसने ईसीबी का आभार भी जताया है, जिससे दोनों देशों के बोर्ड के बीच बढ़ती घनिष्ठता का पता चलता है.’