इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच आज अनाधिकारिक वनडे सीरीज का आखिरी मैच (India A vs New Zealand A, 3rd unofficial ODI) खेला जा रहा है India A vs New Zealand A, 3rd unofficial ODI मैच में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.
इसके बाद कप्तान सैमसन ने 2 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 54 रन बनाये. तिलक वर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 50 रन ठोके. वहीं शार्दुल ठाकुर और तिलक वर्मा ने भी अपने-अपने अर्धशतक लगाए.
आखिर में शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंदों पर 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 51 रन बनाये. शार्दुल ठाकुर दुर्भाग्यवश तरीके से रन आउट हुए. ऋषि धवन ने 46 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. बता दें कि इंडिया ए की टीम ने शुरू के दोनों मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी.
टीम इंडिया फिलहाल क्लीन स्वीप के करीब है. India A vs New Zealand A, 3rd unofficial ODI मैच में कीवी टीम ने जवाब में 4 विकेट 111 रन पर गंवा दिए हैं.
इंडिया ए स्क्वाड प्लेइंग- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, श्रीकर भरत, ऋषि धवन, राज बावा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, कुलदीप सेन.
न्यूजीलैंड ए स्क्वाड प्लेइंग- चाड बोवेस, रचिन रवींद्र, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), रॉबर्ट ओडोनेल, मार्क चैपमैन, टॉम ब्रूस (सी), माइकल रिपन, लोगान वैन बीक, जैकब डफी, जो वॉकर, मैथ्यू फिशर.