Home SPORTS BCCI ने की Rinku पर पैसों की बारिश, वेंकटेश अय्यर हुए मालामाल, विजय शंकर को मिले एक करोड़

BCCI ने की Rinku पर पैसों की बारिश, वेंकटेश अय्यर हुए मालामाल, विजय शंकर को मिले एक करोड़

0
BCCI ने की Rinku पर पैसों की बारिश, वेंकटेश अय्यर हुए मालामाल, विजय शंकर को मिले एक करोड़

Rinku Singh : भारत का महाकुंभ कहां जाने वाला आईपीएल 13वां मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था।

रनों का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही शुरुआती 4 ओवरों में दो विकेट गंवाते हुए 28 रन ही बनाए, शुरुआती पारी को देखते हुए किसी को भी नहीं लग रहा था कि कोलकाता यह मैच जीत सकती है लेकिन आखिर में वह हुआ जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।

Rinku के तूफान से जीता कोलकाता

केकेआर के लिए आखिरी ओवर में मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल को अपना निशाना बनाया और उनके ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ते हुए केकेआर को जीत दिला दी।

रिंकू (Rinku Singh) ने 19वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया, फिर भी आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन बनाने थे,  20वें की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया।

ओवर की दूसरी गेंद को रिंकू (Rinku Singh) ने लॉन्ग ऑफ़ पर छक्का लगाया, उसके बाद इस ओवर का दूसरा छक्का स्क्वायर लेग पर बाउंड्री के बाहर भेजा, तीसरा छक्का लॉन्ग ऑफ़ के बाहर, चौथा छक्का लॉन्ग ऑन पर मारा और आख़िरी गेंद को फिर लॉन्ग ऑन के बाहर छक्के के लिए भेज कर केकेआर को जीत दिला दी।

रिंकू (Rinku Singh) ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी करते हुए कुल कुल 21 गेंदों का सामना किया, इस बीच उनके बल्ले से 228.57 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 48 रन निकले, मैच के दौरान उनके बल्ले से 1 चौका, 6 छक्के निकले।

He received the Player of the Match award for his heroic knock 👏👏

In Match 1️⃣3️⃣ of #TATAIPL between #GT & #KKR

In Match 1️⃣4️⃣ of #TATAIPL between #SRH & #PBKS

In Match 1️⃣3️⃣ of #TATAIPL between #GT & #KKR

Here are the Visit Saudi Beyond the Boundaries Longest 6, Upstox Most Valuable Asset, Herbalife Active Catch of the match award winners.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here