Home Blog Page 80

हिटमैन रोहित के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, जायसवाल की ऐतिहासिक पारी, टीम इंडिया की मुट्ठी में पहला टेस्ट

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच डॉमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले (West Indies vs India, 1st Test) में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और इशान किशन को टेस्ट डेब्यू करने का अवसर मिला| जायसवाल और किशन टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने वाले क्रमशः 306वें एवं 307वें खिलाड़ी बने। वहीं West Indies vs India, 1st Test में वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानाज़े ने अपना डेब्यू कर 333वें विंडीज खिलाडी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया।

West Indies vs India, 1st Test

मैच में पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने रोहित व जायसवाल के दम पर बिना किसी नुकसान के 80 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है| टीम इंडिया की दूसरे दिन नज़रें विंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।

West Indies vs India, 1st Test पहला सत्र:

पहले टेस्ट (West Indies vs India, 1st Test) के पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने बेहद धीमी शुरुआत की| सलामी बल्लेबाजों के धैर्यपूर्ण खेल की वजह से 12वें ओवर तक उन्हें कोई झटका नहीं लगा था| 13वें ओवर में 31 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने विंडीज टीम को पहला झटका दिया| अश्विन ने सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल 12 रन बनाकर आउट हुए। तेजनारायण का विकेट लेते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बाप-बेटे की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

17वें ओवर में 38 के स्कोर पर अश्विन ने अपनी फिरकी गेंद से एक बाद फिर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया| टीम के कप्तान और दूसरे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 20 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद 20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में रेमन रेफर (2) को आउट किया|

वेस्टइंडीज को 47 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। लंच से पहले आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने 28वें ओवर में 68 के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड 14 को पवेलियन क राह दिखाई। लंच के समय विंडीज का स्कोर 28 ओवर के बाद 68/4 था और डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज एलिक अथानाज़े 13 रन बनाकर नाबाद थे।

West Indies vs India, 1st Test दूसरा सत्र:

पहले दिन लंच के बाद 32वें ओवर में विंडीज को पांचवां झटका लगा और मध्यक्रम के बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा सिर्फ 2 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर पवेलियन चलते बने। यहाँ से एलिक अथानाज़े ने जेसन होल्डर (18) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया| टीम इंडिया के लिए खतरा बन रही इस जोड़ी को 50वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 117 के स्कोर पर होल्डर को आउट कर तोडा| सिराज के ओवर में विंडीज की तरफ से छठे विकेट की 41 रनों की साझेदारी टूटी।

इसके बाद मैच (West Indies vs India, 1st Test) में अश्विन ने गेंदबाजी में वापसी की और वेस्टइंडीज को लगातार दो झटके दिए। 53वें ओवर में 124 के स्कोर पर अश्विन की गेंद पर अल्ज़ारी जोसेफ (4) आउट हुए| इसके बाद 55वें ओवर में 129 के स्कोर पर एलिक अथानाज़े भी पवेलियन लौट गये।

विंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे एलिक अथानाज़े ने धैर्य का परिचय देते हुए और परिपक्वता दिखाते हुए 47 रनों की बढ़िया पारी खेली। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 58 ओवर में 137/8 था| विंडीज की तरफ से रहकीम कॉर्नवॉल 8 रन बनाकर एवं केमार रोच खाता खोले बिना नाबाद थे। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने लंच से चाय के बीच विंडीज ने 30 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाये।

West Indies vs India, 1st Test तीसरा सत्र:

चाय के बाद भारतीय गेंदबाजी के समक्ष वेस्टइंडीज की टीम 64.3 ओवर में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 62वें ओवर में 147 के स्कोर पर केमार रोच एक रन बनाकार और 65वें ओवर में 150 के स्कोर पर जोमेल वैरिकन भी सिर्फ 1 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए।

Imageरविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की तरफ से 60 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Imageटीम इंडिया की धांसू शुरुआत

विंडीज को जल्द ऑलआउट करने के बाद जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही| पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 23 ओवर में 80/0 था और यशस्वी जायसवाल 06 चौकों की मदद से 40 एवं रोहित शर्मा 03 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद थे।

WWWWW..विंडीज पर टूटा ‘अन्ना’ अश्विन कहर, जड्डू जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी, सिराज का धमाल

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच डॉमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले (West Indies vs India, 1st Test) में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और इशान किशन को टेस्ट डेब्यू करने का अवसर मिला| जायसवाल और किशन टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने वाले क्रमशः 306वें एवं 307वें खिलाड़ी बने। वहीं West Indies vs India, 1st Test में वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानाज़े ने अपना डेब्यू कर 333वें विंडीज खिलाडी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया।

West Indies vs India, 1st Test

मैच में पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने रोहित व जायसवाल के दम पर बिना किसी नुकसान के 80 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है| टीम इंडिया की दूसरे दिन नज़रें विंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।

West Indies vs India, 1st Test पहला सत्र:

पहले टेस्ट (West Indies vs India, 1st Test) के पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने बेहद धीमी शुरुआत की| सलामी बल्लेबाजों के धैर्यपूर्ण खेल की वजह से 12वें ओवर तक उन्हें कोई झटका नहीं लगा था| 13वें ओवर में 31 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने विंडीज टीम को पहला झटका दिया| अश्विन ने सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल 12 रन बनाकर आउट हुए। तेजनारायण का विकेट लेते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बाप-बेटे की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

17वें ओवर में 38 के स्कोर पर अश्विन ने अपनी फिरकी गेंद से एक बाद फिर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया| टीम के कप्तान और दूसरे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 20 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद 20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में रेमन रेफर (2) को आउट किया|

वेस्टइंडीज को 47 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। लंच से पहले आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने 28वें ओवर में 68 के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड 14 को पवेलियन क राह दिखाई। लंच के समय विंडीज का स्कोर 28 ओवर के बाद 68/4 था और डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज एलिक अथानाज़े 13 रन बनाकर नाबाद थे।

West Indies vs India, 1st Test दूसरा सत्र:

पहले दिन लंच के बाद 32वें ओवर में विंडीज को पांचवां झटका लगा और मध्यक्रम के बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा सिर्फ 2 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर पवेलियन चलते बने। यहाँ से एलिक अथानाज़े ने जेसन होल्डर (18) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया| टीम इंडिया के लिए खतरा बन रही इस जोड़ी को 50वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 117 के स्कोर पर होल्डर को आउट कर तोडा| सिराज के ओवर में विंडीज की तरफ से छठे विकेट की 41 रनों की साझेदारी टूटी।

इसके बाद मैच (West Indies vs India, 1st Test) में अश्विन ने गेंदबाजी में वापसी की और वेस्टइंडीज को लगातार दो झटके दिए। 53वें ओवर में 124 के स्कोर पर अश्विन की गेंद पर अल्ज़ारी जोसेफ (4) आउट हुए| इसके बाद 55वें ओवर में 129 के स्कोर पर एलिक अथानाज़े भी पवेलियन लौट गये।

विंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे एलिक अथानाज़े ने धैर्य का परिचय देते हुए और परिपक्वता दिखाते हुए 47 रनों की बढ़िया पारी खेली। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 58 ओवर में 137/8 था| विंडीज की तरफ से रहकीम कॉर्नवॉल 8 रन बनाकर एवं केमार रोच खाता खोले बिना नाबाद थे। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने लंच से चाय के बीच विंडीज ने 30 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाये।

West Indies vs India, 1st Test तीसरा सत्र:

चाय के बाद भारतीय गेंदबाजी के समक्ष वेस्टइंडीज की टीम 64.3 ओवर में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 62वें ओवर में 147 के स्कोर पर केमार रोच एक रन बनाकार और 65वें ओवर में 150 के स्कोर पर जोमेल वैरिकन भी सिर्फ 1 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए।

Imageरविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की तरफ से 60 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Imageटीम इंडिया की धांसू शुरुआत

विंडीज को जल्द ऑलआउट करने के बाद जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही| पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 23 ओवर में 80/0 था और यशस्वी जायसवाल 06 चौकों की मदद से 40 एवं रोहित शर्मा 03 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद थे।

फाइनल में सूर्या-जडेजा की टीम का धमाल, तिलक वर्मा ने बचाई लाज, हनुमा विहारी ने 130 गेंद खेल मचाया गदर

0

Duleep Trophy 2023: डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जा रहा है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में हो रहा है। इस खिताबी मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस (West Zone won the toss and opt to bowl) जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाहैं।

पहले खेलते हुए South Zone की शुरुआत खराब रही और टीम ने 15 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया| कप्तान मयंक अग्रवाल ने 28 रन और तिलक वर्मा ने 40 रन बनाकर पारी को संभाला| तिलक वर्मा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में 05 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया| हनुमा विहारी ने 130 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए 63 रन की पारी खेली|

रिकी भुई 9 और सचिन बेबी 7 रन बनाकर आउट हो गये| साईं किशोर 05 रन बनाकर आउट हुए| वहीं सुंदर 09 रन बनाकर नाबाद हैं| वेस्ट जोन की तरफ से Arzan Nagwaswalla और Chintan Gaja औए शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट हासिल किये|

सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है| वहीं दूसरी तरफ साउथ जोन ने रोमांचक सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

वेस्ट के पास एक टीम के रूप में Duleep Trophy में इतिहास बेहद ही शानदार रहाहै। उन्होंने अब तक 34 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) फाइनल खेले हैं, जिनमें से 19 फाइनल में टीम को जीत हासिल हुई है। वे इस टूर्नामेंट (Duleep Trophy) में सबसे सफल टीम हैं| वहीँ साउथ की टीम की नजरे रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर हैं|

Duleep Trophy Final: तिलक वर्मा 87 गेंदों पर मचाया कोहराम, हनुमा विहारी की फिफ्टी, शम्स मुलानी की जादुई गेंदबाजी

0

Duleep Trophy 2023: डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जा रहा है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में हो रहा है। इस खिताबी मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस (West Zone won the toss and opt to bowl) जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाहैं।

पहले खेलते हुए South Zone की शुरुआत खराब रही और टीम ने 15 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया| कप्तान मयंक अग्रवाल ने 28 रन और तिलक वर्मा ने 40 रन बनाकर पारी को संभाला| तिलक वर्मा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में 05 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया| हनुमा विहारी ने 130 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए 63 रन की पारी खेली|

रिकी भुई 9 और सचिन बेबी 7 रन बनाकर आउट हो गये| साईं किशोर 05 रन बनाकर आउट हुए| वहीं सुंदर 09 रन बनाकर नाबाद हैं| वेस्ट जोन की तरफ से Arzan Nagwaswalla और Chintan Gaja औए शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट हासिल किये|

सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है| वहीं दूसरी तरफ साउथ जोन ने रोमांचक सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

वेस्ट के पास एक टीम के रूप में Duleep Trophy में इतिहास बेहद ही शानदार रहाहै। उन्होंने अब तक 34 दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) फाइनल खेले हैं, जिनमें से 19 फाइनल में टीम को जीत हासिल हुई है। वे इस टूर्नामेंट (Duleep Trophy) में सबसे सफल टीम हैं| वहीँ साउथ की टीम की नजरे रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर हैं|

अजीत अगरकर ने अदा किया सचिन की दोस्ती का कर्ज, बेटे अर्जुन की का कराया डेब्यू, रायडू-कार्तिक की बदली किस्मत

0

देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy) के लिए साउथ जोन की 15 सदस्य टीम की घोषण कर दी गयी है। Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) के लिए साउथ जोन की टीम का कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को नियुक्त किया गया है|

Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) के आगामी संस्करण के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में गोवा के युवा तेज गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर को भी साउथ जोन टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन कर रहे वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बनाये गये।

आपको बता दे Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) का 4 साल बाद एक बार फिर से आयोजन किया जा रहा है। आखिरी बार 2019 में ये टूर्नामेंट Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) खेला गया था| लगभग चार वर्ष बाद एक बार फिर से Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) का आयोजन किया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पुड्डुचेरी में देवधर ट्रॉफी खेला जा सकता है। इसके लिए टीमों की घोषणा निरंतर की जा रही है। हाल ही में नॉर्थ जोन टीम की घोषणा की गई थी और अब साउथ जोन की टीम भी घोषित कर दी गई है।

साउथ जोन की टीम में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अरुण कार्तिक और साई किशोर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दोनों ने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। केरल के रोहन कुन्नुमल को साउथ जोन टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में धमाल मचाने वाले एन जगदीशन भी इस टीम का हिस्सा हैं। अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में जगह मिली है और साउथ जोन के लिए अपना पहला जोनल टूर्नामेंट खेलेंगे।

देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम-

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी. कावेरप्पा, विजयकुमार व्यस्क, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और साई किशोर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, नितिश कुमार रेड्डी और केएस भरत।

अर्जुन तेंदुलकर की टीम में एंट्री, अंबाती रायडू के भाई रोहित की चमकी किस्मत, मयंक को मिली कप्तानी, देखें पूरी टीम

0

देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy) के लिए साउथ जोन की 15 सदस्य टीम की घोषण कर दी गयी है। Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) के लिए साउथ जोन की टीम का कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को नियुक्त किया गया है|

Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) के आगामी संस्करण के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में गोवा के युवा तेज गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर को भी साउथ जोन टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन कर रहे वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बनाये गये।

आपको बता दे Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) का 4 साल बाद एक बार फिर से आयोजन किया जा रहा है। आखिरी बार 2019 में ये टूर्नामेंट Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) खेला गया था| लगभग चार वर्ष बाद एक बार फिर से Deodhar Trophy (देवधर ट्रॉफी) का आयोजन किया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पुड्डुचेरी में देवधर ट्रॉफी खेला जा सकता है। इसके लिए टीमों की घोषणा निरंतर की जा रही है। हाल ही में नॉर्थ जोन टीम की घोषणा की गई थी और अब साउथ जोन की टीम भी घोषित कर दी गई है।

साउथ जोन की टीम में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अरुण कार्तिक और साई किशोर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दोनों ने हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। केरल के रोहन कुन्नुमल को साउथ जोन टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में धमाल मचाने वाले एन जगदीशन भी इस टीम का हिस्सा हैं। अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में जगह मिली है और साउथ जोन के लिए अपना पहला जोनल टूर्नामेंट खेलेंगे।

देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम-

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी. कावेरप्पा, विजयकुमार व्यस्क, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और साई किशोर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, नितिश कुमार रेड्डी और केएस भरत।

लिटन दास ने बचाई बांग्लादेश की इज्जत, आखिरी वनडे में अफगानिस्तान को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच व सीरीज

0

Afghanistan tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच तीसरा वनडे मैच 11 जुलाई को चटगांव के जाहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram) में खेला गया। मैच से पहले अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया था|

तीसरे वनडे (Bangladesh vs Afghanistan, 3rd ODI) में बांग्लादेश टीम ने जीत हासिल कर अपना सम्मान हासिल किया। मुकाबले (Bangladesh vs Afghanistan, 3rd ODI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी टीम सिर्फ 126 रनों पर ढेर हो गई| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने लक्ष्य को 7 विकेट रहते 24 ओवर में अर्जित कर लिया।

Bangladesh vs Afghanistan, 3rd ODI

मुकाबले (Bangladesh vs Afghanistan, 3rd ODI) में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम (fghanistan) के पहले 5 बल्लेबाज महज 32 रनों पर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच के शतकवीर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने क्रमशः 6 और 1 रन का योगदान दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रहमत शाह बिना खाता खोले आउट हो गए| दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद नबी खाता भी नहीं खोल सके। वहीं मध्यक्रम में कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने 22 रनों की पारी खेलकर टीम (Afghanistan) की लाज बचाई| Afghanistan टीम का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

Bangladesh vs Afghanistan, 3rd ODI

अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 56 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। अजमतुल्लाह ने अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम निराश करते हुए शून्य पर आउट हो गये|

नजीमुल शान्तो केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इसके बाद बांग्लादेश टीम का स्कोर 28/2 हो गया। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद यहाँ से कप्तान लिटन दास ने शाकिब अल हसन के साथ 61 रनों की अहम साझेदारी की।

Bangladesh की तरफ से शाकिब अल हसन ने 39 रनों का योगदान दिया और मोहम्मद नबी की गेंद पर आउट हो गये। दूसरे छोर पर खड़े लिटन दास ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम (Bangladesh) को जीत दिला दी। दोनों टीमों के बीच अब दो टी20 मैचों की सीरीज (Bangladesh vs Afghanistan) की शुरुआत 14 जुलाई को होगी।

PLAYER OF THE MATCH
Shoriful Islam
PLAYER OF THE SERIES
Fazalhaq Farooqi

666..पाक बल्लेबाज ने 67 गेंद खेल टेस्ट में मचाई तबाही, बाबर आजम का धमाल, इंजमाम के भतीजा ने मचाया गदर

0

Sri Lanka Cricket Presidents XI vs Pakistan, 2-day Practice Match: हंबनटोटा में मंगलवार को एसएलसी बोर्ड इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन पाकिस्तान का दबदबा रहा। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद, जिसमें उन्होंने एसएलसी बोर्ड इलेवन को कुल 196 रनों पर आउट कर दिया, पाकिस्तान के शुरुआती बल्लेबाजों, इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने टीम के मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन का फायदा उठाया और अपनी पारी की ठोस शुरुआत के साथ गति को आगे बढ़ाया। .

Sri Lanka Cricket Presidents XI vs Pakistan, 2-day Practice Match

Sri Lanka Cricket Presidents के 196 रन पर आउट होने के बाद इमाम उल हक ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 75 गेंदों पर 36 रन बनाए, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 44 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। हालाँकि, यह शान मसूद ही थे जिन्होंने आक्रामक इरादे से सुर्खियां बटोरीं, उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों पर 83 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके आक्रामक रवैये ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को भारी दबाव में डाल दिया और पाकिस्तान को तेज गति से रन बनाने का मौका दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक, 35 ओवर के बाद, पाकिस्तान ने 37 ओवर में 160/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें बाबर आजम 14* (33) और सऊद शकील 0* रन पर नाबाद थे। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उल्लेखनीय लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि उनकी टीम दिन का अंत मजबूत स्थिति में करे।

Imageइससे पहले, शाहीन शाह अफरीदी, जो एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, ने मेन इन ग्रीन के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। जबकि हसन अली और शाहीन ने तीन-तीन विकेट लिए, वह ओशादा फर्नांडो ही थे जिन्होंने अपनी शानदार पारी से अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते हुए, फर्नांडो ने दबाव के सामने झुकने से इनकार करते हुए, अत्यधिक लचीलापन और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित किया। उन्होंने प्रत्येक गेंद को बहुत सावधानी से खेला, सावधानीपूर्वक अपने शॉट्स का चयन किया और शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया। फर्नांडो की कुशल बल्लेबाजी ने उन्हें शतक (113 रन, 127 गेंद, 18 चौके, 0 छक्के) बनाकर एक अच्छी उपलब्धि तक पहुंचाया।

पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद

Sri Lanka Cricket Presidents
निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, सदुन वेराक्कोडी, कामिदु मेंडिस (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, निपुण धनंजय, नुवानिदु फर्नांडो, लक्षिता मार्नासिंघे, प्रवीण जयाविक्रमे, शशिका दुलशान, कविष्का अंजुला, मिलन रत्नायके, असंका मनोज, मोहम्मद शिराज

VIDEO:शाहीन अफरीदी के तूफ़ान में उड़ा लंका, हसन अली ने मचाई तबाही, फर्नांडो ने ठोका तूफानी शतक

0

Sri Lanka Cricket Presidents XI vs Pakistan, 2-day Practice Match: हंबनटोटा में मंगलवार को एसएलसी बोर्ड इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन पाकिस्तान का दबदबा रहा। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद, जिसमें उन्होंने एसएलसी बोर्ड इलेवन को कुल 196 रनों पर आउट कर दिया, पाकिस्तान के शुरुआती बल्लेबाजों, इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने टीम के मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन का फायदा उठाया और अपनी पारी की ठोस शुरुआत के साथ गति को आगे बढ़ाया। .

Sri Lanka Cricket Presidents XI vs Pakistan, 2-day Practice Match

Sri Lanka Cricket Presidents के 196 रन पर आउट होने के बाद इमाम उल हक ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 75 गेंदों पर 36 रन बनाए, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 44 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। हालाँकि, यह शान मसूद ही थे जिन्होंने आक्रामक इरादे से सुर्खियां बटोरीं, उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों पर 83 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके आक्रामक रवैये ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को भारी दबाव में डाल दिया और पाकिस्तान को तेज गति से रन बनाने का मौका दिया।

दिन का खेल खत्म होने तक, 35 ओवर के बाद, पाकिस्तान ने 37 ओवर में 160/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें बाबर आजम 14* (33) और सऊद शकील 0* रन पर नाबाद थे। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उल्लेखनीय लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि उनकी टीम दिन का अंत मजबूत स्थिति में करे।

इससे पहले, शाहीन शाह अफरीदी, जो एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, ने मेन इन ग्रीन के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। जबकि हसन अली और शाहीन ने तीन-तीन विकेट लिए, वह ओशादा फर्नांडो ही थे जिन्होंने अपनी शानदार पारी से अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते हुए, फर्नांडो ने दबाव के सामने झुकने से इनकार करते हुए, अत्यधिक लचीलापन और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित किया। उन्होंने प्रत्येक गेंद को बहुत सावधानी से खेला, सावधानीपूर्वक अपने शॉट्स का चयन किया और शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया। फर्नांडो की कुशल बल्लेबाजी ने उन्हें शतक (113 रन, 127 गेंद, 18 चौके, 0 छक्के) बनाकर एक अच्छी उपलब्धि तक पहुंचाया।

पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद

Sri Lanka Cricket Presidents
निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, सदुन वेराक्कोडी, कामिदु मेंडिस (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, निपुण धनंजय, नुवानिदु फर्नांडो, लक्षिता मार्नासिंघे, प्रवीण जयाविक्रमे, शशिका दुलशान, कविष्का अंजुला, मिलन रत्नायके, असंका मनोज, मोहम्मद शिराज

W,W,0,W,0,W आखिरी ओवर में लेडी सहवाग बनी मलिंगा, 4 विकेट लेके IND को जिताई हारी बाजी, बल्ले से भी मचाई धूम

0

India Women tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश का दौरा कर रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women) ने दूसरे टी 20 में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया। ढाका, के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 (Bangladesh Women vs India Women, 2nd T20I) में 8 रनों से पराजित किया।

3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टी20 में 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

Bangladesh Women vs India Women, 2nd T20I

मैच (Bangladesh Women vs India Women, 2nd T20I) में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| पहले खेलते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही| भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन लगाए।

भारत द्वारा दिए गये 96 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 1 गेंद शेष रहते पूरी टीम पवेलियन लौट गयी। आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी| भारतीय महिला टीम की लेडी सहवाग शेफाली वर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन दिया और 4 विकेट हासिल किये।

Bangladesh Women vs India Women, 2nd T20I

पहले खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने 04 चौके जड़ते हुए 19 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उनके अलावा अमनजोत कौर ने अंत में 14 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगर सुल्ताना ने 38 रन बनाए| हालांकि वह टीम को जीत के बिलकुल करीब ले जाकर आउट हो गईं। टीम इंडिया के लिए मिन्नू मणी ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट, जबकि दीप्ती शर्मा ने तीन विकेट चटकाए।

रोमांचक मोड़ पर खड़े मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक जुआ खेला और शेफाली वर्मा को गेंद थमा दी। लेडी सहवाग ने कप्तानी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक ओवर में 4 विकेट चटका डाले| शेफाली ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश के चार विकेट निकालकर मैच का रुख पलट दिया।

20वें ओवर में शेफाली की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 8 रन से मुकाबला (Bangladesh Women vs India Women, 2nd T20I) अपने नाम किया। शेफाली ने बल्ले से 14 गेंद पर चार चौकों की मदद से 19 रनों का योगदान दिया| इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।