Home Blog Page 8

‘हिटमैन’ Rohit Sharma ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

0

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया. दरअसल, रोहित शर्मा 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा के अलावा आजतक किसी भी क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है.


  • रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 150 टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने
  • अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हासिल की यह उपलब्धि
  • रोहित के ऑयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग सबसे ज्यादा 134 मैच खेलने वाले क्रिकेटर

Rohir Sharma: 2007 में खेला था पहला मैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2007 में किया था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था, रोहित शर्मा उस भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब तक रोहित शर्मा 149 टी20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 139.15 की स्ट्राइक रेट और 30.58 की एवरेज से 3853 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

रोहित शर्मा के साथ फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं. पॉल स्टर्लिंग ने 134 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसके बाद तीसरे नंबर पर आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल हैं. इस खिलाड़ी ने 128 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. फिर फेहरिस्त में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं. इस खिलाड़ी ने 124 टी20 इंटरनेशनल खेले.

सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले टॉप 10 क्रिकेटर

  1.  रोहित शर्मा, भारत (150 मैच)
  2. पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड (134 मैच)
  3. जार्ज डॉकरले, आयरलैंड (128 मैच)
  4. शोएब मलिक, पाकिस्तान (124 मैच)
  5. मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड (122 मैच)
  6. महमदुल्ला रियाज़, बांग्लादेश (121 मैच)
  7. मोहम्मद हफीज़, पाकिस्तान (119 मैच)
  8. टिम साउदी, न्यूजीलैंड (119 मैच)
  9. शाकिब अल हसन, बांग्लादेश (117 मैच)
  10. विराट कोहली, भारत (116 मैच)

रिकू मुझे मेरी याद दिलाते हैं.. युवी ने रिंकू को बताया बेस्ट फिनिशर, बोले वह 5 या 6 क्रम पर मेरी…

0

युवराज सिंह ने रिंकू सिंह की काफी तारीफ की है। उन्होंने द टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज को लेकर कहा,

रिंकू सिंह इस वक्त इंडियन टीम में शायद सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वो मुझे मेरी याद दिलाते हैं। उन्हें पता है कि कब अटैक करना है, कब स्ट्राइक रोटेट करना है और प्रेशर में वो काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। वो टीम को कई सारे मैच जिता सकते हैं। मैं उनके ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता लेकिन मेरा मानना है कि उनके अंदर ये काबिलियत है कि वो वैसा ही काम कर सकें, जैसा मैंने किया था। वो 5वें या छठे नंबर पर बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

666666… निकोलस पूरन के छक्कों के तूफ़ान से दहला अफ्रीका, महाराज की टीम ने जीता मैच, स्मट्स ने मचाया धमाल

0

SA20, 2024: SA20 के पांचवें मुकाबले (Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants, 5th Match) में डरबन सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप (DSG vs SEC) को 35 रनों से पराजित किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। जेजे स्मट्स (Smuts) को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी (75 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants, 5th Match

सेंट जोर्ज पार्क (St George’s Park, Gqeberha) में डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकरपहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| केशव का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी डरबन को मैथ्यू ब्रीटज्के और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में ताबड़तोड़ 58 रन बनाए। इस दौरान ब्रीटज्के ने 29 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली| वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने 16 गेंद पर तेजी से 23 रन बनाए।

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विंडीज बैटर निकोलस पूरन और जॉन जॉन स्मट्स ने डरबन की पारी को संभाला| दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 100 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मट्स ने 38 गेंद पर 7 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके की मदद से 75 रनों की आतिशी पारी खेली। जबकि विंडीज विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 31 गेंद पर 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से नाबाद 60 रन कूट दिए।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सनराइजर्स की टीम ने सिर्फ 13 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम और टॉम एबेल ने टीम की ढहती पारी को संभाला| दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। मार्करम ने 21 गेंद पर 3 चौके और छक्के की मदद से 29 रन बनाए। वहीं टॉम एबेल ने 36 गेंद पर 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद त्रिस्टन स्टब्स ने 26 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 55 रन बनाये। हालांकि इन सबका प्रयास विफल रहा| स्मट्स (Tristan Stubbs) ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 2 विकेट चटकाए।

666666… बाबर आजम-फखर जमान की आतिशबाजी बेकार, NZ ने दूसरे टी 20 में PAK को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

Pakistan tour of New Zealand, 2024: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 21 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. हेमिल्टन (Seddon Park, Hamilton) में खेले गये मैच में पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. फिन एलेन के 74 रन की पारी के दम पर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 3 गेंद रहते हुए 173 रन पर ऑलआउट हो गई.

पाकिस्तान की तरफ से पूर्व कत्पान बाबर आजम और फखर जमान ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि दोनों ही मिलकर टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. पाकिस्तान की इस सीरीज में लगातार दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा. पाक के आमंत्रण पर हेमिल्टन के सीडन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में कीवी ओपनर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की खूब धुनाई की. एलन ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 58 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे.

कीवी ओपनर फिन एलन ने महज 41 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली. एलन ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 15 गेंदों पर तेजी से 26 रन का योगदान दिया. वहीं, मिचेल सैंटनर ने 13 गेंदों पर 25 रन और डेवोन कॉनवे ने 26 रन बनाए. गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से हैरिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 19.3 ओवर में 173 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली. फखर जमान ने 5 छक्के जड़ते हुए 25 गेंद पर 50 रन बनाये. आखिर में शाहीन अफरीदी ने दो छक्के जड़ते हुए 13 गेंद पर 22 रन कूटे. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

66 चौके-8 छक्के, शतक से चूके सरफराज, ध्रुव जुरेल की आतिशबाजी, भरत का धूम धड़ाका, ड्रॉ हुआ मैच

0

England Lions tour of India, 2024: अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium B Ground, Ahmedabad) में भारत ए और इंग्लैंड लायंस (India A vs England Lions) के बीच खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। India A vs England Lions, 2-day Practice Match में पहले खेलते हुए इंग्लैंड लायंस (England Lions) ने पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर 233 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ए (India A) ने अपनी पारी 462/8 के स्कोर पर घोषित की। मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा।

इंग्लैंड  (England Lions)ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओपनर्स ने 66 रनों की शुरुआत दिलाई। टीम ( England Lions)को पहला झटका कीटन जेनिंग्स के रूप में लगा, जो 25 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। England Lions दूसरे ओपनर एलेक्स लीस ने 35 रनों की पारी खेली और वह भी 66 के ही स्कोर पर आउट हुए। कप्तान जोश बोहानन कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। ओलिवर प्राइस (7) और जेम्स रेव (1) भी सस्ते में निपट गए, जिससे स्कोर 90/5 हो गया।

लड़खड़ाती पारी को ओली रॉबिंसन (O Robinson)और डैन मौसले ने 63 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। रॉबिंसन (O Robinson) ने 52 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया, वहीं जेम्स कोल्स ने 20 रनों की पारी खेली। मौसले (Mousley) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुँचाया और आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले (Mousley) 60 रनों की पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड (England Lions) ने अपनी पहली पारी में 51.1 ओवर खेले। भारत ए (India A) की तरफ से मानव सुथार ने सबसे ज्यादा तीन और आकाश दीप ने दो विकेट झटके।

जवाबी पारी खेलते हुए भारत (India A) की भी शुरुआत अच्छी रही। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन ने 32 रनों की पारी खेली और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के साथ मिलकर 73 रन जोड़े। प्रदोष रंजन पॉल ने 21 रनों का योगदान दिया। पाटीदार (Rajat Patidar) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 141 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।

यहाँ से सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) और केएस भरत (Srikar Bharat) के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 300 के पार पहुंचा। भरत (Srikar Bharat) ने 69 गेंदों में 64 रन बनाये। वहीं, सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) शतक से चूक गए और 96 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने सिर्फ 38 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाये और 398 के स्कोर पर आउट हुए। मानव सुथार 26 और आकाश दीप 9 रन बनाकर आउट हुए। पुलकित नारंग 25 और तुषार देशपांडे 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत (India A) ने अपनी पारी 91 ओवर खेलकर घोषित की। इंग्लैंड (England Lions) की तरफ से जैक कार्सन और कैलाम पार्किंसन ने दो-दो विकेट लिए।

19 छक्के-चौके, रजत पाटीदार ने ठोका तूफानी शतक, भारत की जूनियार टीम के सामने अंग्रेजों ने टेके घुटने

0

England Lions tour of India, 2024: अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium B Ground, Ahmedabad) में भारत ए और इंग्लैंड लायंस (India A vs England Lions) के बीच खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। India A vs England Lions, 2-day Practice Match में पहले खेलते हुए इंग्लैंड लायंस (England Lions) ने पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर 233 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ए (India A) ने अपनी पारी 462/8 के स्कोर पर घोषित की। मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा।

इंग्लैंड  (England Lions)ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओपनर्स ने 66 रनों की शुरुआत दिलाई। टीम ( England Lions)को पहला झटका कीटन जेनिंग्स के रूप में लगा, जो 25 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। England Lions दूसरे ओपनर एलेक्स लीस ने 35 रनों की पारी खेली और वह भी 66 के ही स्कोर पर आउट हुए। कप्तान जोश बोहानन कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। ओलिवर प्राइस (7) और जेम्स रेव (1) भी सस्ते में निपट गए, जिससे स्कोर 90/5 हो गया।

लड़खड़ाती पारी को ओली रॉबिंसन (O Robinson)और डैन मौसले ने 63 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। रॉबिंसन (O Robinson) ने 52 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया, वहीं जेम्स कोल्स ने 20 रनों की पारी खेली। मौसले (Mousley) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुँचाया और आखिरी विकेट के रूप में आउट होने से पहले (Mousley) 60 रनों की पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड (England Lions) ने अपनी पहली पारी में 51.1 ओवर खेले। भारत ए (India A) की तरफ से मानव सुथार ने सबसे ज्यादा तीन और आकाश दीप ने दो विकेट झटके।

जवाबी पारी खेलते हुए भारत (India A) की भी शुरुआत अच्छी रही। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन ने 32 रनों की पारी खेली और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के साथ मिलकर 73 रन जोड़े। प्रदोष रंजन पॉल ने 21 रनों का योगदान दिया। पाटीदार (Rajat Patidar) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 141 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।

यहाँ से सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) और केएस भरत (Srikar Bharat) के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 300 के पार पहुंचा। भरत (Srikar Bharat) ने 69 गेंदों में 64 रन बनाये। वहीं, सरफ़राज़ (Sarfaraz Khan) शतक से चूक गए और 96 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने सिर्फ 38 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाये और 398 के स्कोर पर आउट हुए। मानव सुथार 26 और आकाश दीप 9 रन बनाकर आउट हुए। पुलकित नारंग 25 और तुषार देशपांडे 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत (India A) ने अपनी पारी 91 ओवर खेलकर घोषित की। इंग्लैंड (England Lions) की तरफ से जैक कार्सन और कैलाम पार्किंसन ने दो-दो विकेट लिए।

बुमराह को मिली जिम्मेदारी, ध्रुव जुरेल का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया घोषित, आवेश खान को मिला मौका

0

कुछ समय बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड से आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम की टीम घोषित कर दी है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय टीम का आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए स्क्वाड जारी कर दिया है। आइये देखते हैं इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के मध्य खेला जाना है। टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में अन्य विकेटकीपर ईशान किशन को एक बार फिर से टीम में शामिल नहीं किया गया है।

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरज में ईशान का चयन नहीं होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर इशान ईशान की वापसी होगी, लेकिन एक बार फिर से उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान|

Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने खेली धुआंधार पारी, भुवी की कातिलाना गेंदबाजी, रिंकू के बिना बिखरी यूपी

0

भारत में खेले जा रहे Ranji Trophy 2023-24 के दूसरे राउंड की शुरुआत शुक्रवार से हुई. रणजी में दूसरे राउंड में भी कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं. इस राउंड में ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. दूसरे राउंड के पहले दिन कई मुकाबलों में खेल खराब रोशनी के कारण प्रभावित हुए. पहले दिन टीम इंडिया के कई बड़े नामों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स को काफी खुश किया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-

Mumbai vs Andhra, Elite Group B

आंध्रा के खिलाफ मुंबई ने अपनी पहली पारी में 281/6 का स्कोर बनाया. मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 48 गेंदों में 48 रनों की आक्रामक पारी खेली. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए. भूपेन ने मुंबई के लिए सबसे अधिक 61 रन बनाये. पहले दिन शम्स मुलानी 30 रन और कोटियन 31 रन बनाकर नाबाद हैं.

Uttar Pradesh vs Bengal, Elite Group B

बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में रिंकू की अनुपस्थिति में सिर्फ 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. जवाबी पारी में बंगाल ने भी 95 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए. यूपी के लिए सभी विकेट भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चटकाए.

Ranji Trophy: WWWW… शमी के भाई कैफ की आंधी में उड़ी रिंकू की टीम, भुवनेश्वर ने पंजा लेकर कराई वापसी

0

भारत में खेले जा रहे Ranji Trophy 2023-24 के दूसरे राउंड की शुरुआत शुक्रवार से हुई. रणजी में दूसरे राउंड में भी कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं. इस राउंड में ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. दूसरे राउंड के पहले दिन कई मुकाबलों में खेल खराब रोशनी के कारण प्रभावित हुए. पहले दिन टीम इंडिया के कई बड़े नामों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स को काफी खुश किया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-

Uttar Pradesh vs Bengal, Elite Group B

बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में रिंकू की अनुपस्थिति में सिर्फ 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. जवाबी पारी में बंगाल ने भी 95 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए. यूपी के लिए सभी विकेट भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए.

Mumbai vs Andhra, Elite Group B

आंध्रा के खिलाफ मुंबई ने अपनी पहली पारी में 281/6 का स्कोर बनाया. मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों में 48 रनों की आक्रामक पारी खेली. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए. भूपेन ने मुंबई के लिए सबसे अधिक 61 रन बनाये. पहले दिन शम्स मुलानी 30 रन और कोटियन 31 रन बनाकर नाबाद हैं.

‘MS Dhoni Rates Me…’, Shivam Dube explains the secret behind his transformation

0

Shivam Dube is finally living up to the reputation of all-rounder as he displayed a good show with both bat and ball in the 1st T20I vs Afghanistan at Mohali. Dube picked one wicket from 2 overs and smashed an unbeaten 60 off 40 balls to take India to a brilliant win. Dube’s brilliance with the bat is heartening news for India as they are looking to prepare a good all-rounder. Dube came in to bat at number 4 for India with the team is a difficult position of 28 for 2 with Rohit Sharma and Shubman Gill back to the hut.

Chasing 159 runs to win, Dube and Tilak Varma stitched a 44-run stand for the third wicket to steady the ship. Tilak went back after scoring a 22-ball 26 and then Dube and Jitesh Sharma made quick runs. While  Jitesh made 31 off 20 balls, Dube and Rinku Singh (16 off 9 balls) finished the match for India.

Dube hit 2 towering sixes and five fours as well. He looked in complete control against the Afghanistan bowlers.

“I keep talking to Mahi bhai (MS Dhoni). He is such a big player and a legend. I keep learning from him. I observe him. He keeps telling me how to bat in different situations. He has given me a couple of tips (that has worked). He has rated me many times as a very good player. If he’s rating me as a good player, then I will definitely play well. My confidence was very high,”

Dube said in the post-match show on Jio Cinema.

India are on look out for a bowling all-rounder for a long time. With Hardik Pandya falling prey to injuries every now and then, it is important have pace bowling all rounders like Dube in the mix. Dube said that he has been asked by Rohit to continue to bowl 2 to 3 overs every match. If Dube can become a decent bowler then with his explosive batting skills, he will become a huge asset for the Indian team in the T20 World Cup 2024.