Home Blog Page 79

143* रन ठोक जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा 91 साल का मिथक, ध्वस्त किया सहवाग व गावस्कर का रिकॉर्ड

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट (WI vs IND) के दूसरे दिन रोहित-जायसवाल के शतकों की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है। पहले दिन विंडीज के 150 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 113 ओवर में 312/2 रन बना लिए हैं| टीम इंडिया के पास अब पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढत हो गई है।

यशस्वी जायसवाल का बड़ा कारनामा

टीम इंडिया के लिए रोहित और जायसवाल ने शतकीय प्रहार किये| सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 215 गेंदों में 11 चौके ठोक शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल भारत से बाहर टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं वह टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में ओपनिंग करते हुए डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया था।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं विदेशी जमीन पर सभी फॉर्मेट में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। रोहित का ये विदेशी सरजमी पर 16वां शतक है। हिटमैन रोहित ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोडकर सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये।

डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय ओपनर 

187 रन– शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
134 रन– पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
100* रन– यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, डोमिनिका, 2023

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 

209* रन– रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल, डोमिनिका, 2023
201 रन– वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, मुंबई
159 रन– वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, ग्रोस
153 रन– सुनील गावस्कर और चेतन चौहान, मुंबई

103 रन जड़ हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास, बने टीम इंडिया के सिक्सर किंग, तोड़ा सहवाग-गावस्कर का रिकॉर्ड

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट (WI vs IND) के दूसरे दिन रोहित-जायसवाल के शतकों की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है। पहले दिन विंडीज के 150 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 113 ओवर में 312/2 रन बना लिए हैं| टीम इंडिया के पास अब पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढत हो गई है।

पहला सत्र West Indies vs India, 1st Test

मैच (West Indies vs India, 1st Test) के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले दिन के स्कोर 80/0 से आगे खेलना शुरू किया| मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने रोहित और जायसवाल के दम पर 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाये। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक लगाया|

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। पहले विकेट के लिए जायसवाल और रोहित के मध्य शतकीय साझेदारी हुई| वेस्टइंडीज में 2006 के बाद पहली बार भारतीय ओपनरों ने 100 रनों की साझेदारी करने का कारनामा किया। वर्ष 2006 में सहवाग और वसीम जाफर की सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड बनाया था। पहले दिन लंच के समय तक टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 68 और यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरा सत्र West Indies vs India, 1st Test

दूसरे दिन लंच के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त हासिल की| उसके बाद रोहित शर्मा एवं यशस्वी जायसवाल ने संभलकर और परिपक्वता दिखाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। युवा बल्लेबाज और डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक पूरा किया| डेब्यू में शतक जड़ने वाले जायसवाल 17वें भारतीय बल्लेबाज बने|

आपको बता दें डेब्यू में शतक जड़ने वाले जायसवाल सिर्फ तीसरे भारतीय ओपनर बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपनी पारी को आगे बढाते हुए अपना 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने एक ही पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

हालाँकि शतक के बाद 229 के स्कोर पर कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 103 रन बनाकर एलिक अथानाज़े की गेंद पर आउट हो गये। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी रोहित और जायसवाल की जोड़ी ने बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल फ्लॉप रहे और 240 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। चाय के समय यशस्वी जायसवाल 116 और विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में भारत ने लंच से चाय के मध्य 26 ओवर में दो विकेट खोकर 99 रन जोड़े।

तीसरा सत्र West Indies vs India, 1st Test

चाय के बाद भारतीय टीम ने संयम से खेलते हुए 250 का आंकड़ा पार किया और विंडीज टीम पर बढ़त 100 रन के पार गई। हालाँकि तीसरे सत्र में भारत ने काफी रक्षात्मक बल्लेबाजी की और 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के सिर्फ 67 रन बनाये। स्टंप्स से पहले भारत ने 300 का आंकड़ा भी पार किया|

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय यशस्वी जायसवाल 143 एवं विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 72 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। मैच (West Indies vs India, 1st Test) विंडीज टीम पर पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की बढ़त 162 रनों की हो गई है।

वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं विदेशी जमीन पर सभी फॉर्मेट में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। रोहित का ये विदेशी सरजमी पर 16वां शतक है। हिटमैन रोहित ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोडकर सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये।

हिटमैन रोहित-जायसवाल के शतकों में उड़ा विंडीज, टूटा 40 साल का रिकॉर्ड, ध्वस्त हुआ सहवाग का महारिकॉर्ड

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट (WI vs IND) के दूसरे दिन रोहित-जायसवाल के शतकों की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गयी है। पहले दिन विंडीज के 150 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 113 ओवर में 312/2 रन बना लिए हैं| टीम इंडिया के पास अब पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढत हो गई है।

पहला सत्र West Indies vs India, 1st Test

मैच (West Indies vs India, 1st Test) के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले दिन के स्कोर 80/0 से आगे खेलना शुरू किया| मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने रोहित और जायसवाल के दम पर 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाये। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही अर्धशतक लगाया|

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। पहले विकेट के लिए जायसवाल और रोहित के मध्य शतकीय साझेदारी हुई| वेस्टइंडीज में 2006 के बाद पहली बार भारतीय ओपनरों ने 100 रनों की साझेदारी करने का कारनामा किया। वर्ष 2006 में सहवाग और वसीम जाफर की सलामी जोड़ी ने रिकॉर्ड बनाया था। पहले दिन लंच के समय तक टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 68 और यशस्वी जायसवाल 62 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरा सत्र West Indies vs India, 1st Test

दूसरे दिन लंच के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त हासिल की| उसके बाद रोहित शर्मा एवं यशस्वी जायसवाल ने संभलकर और परिपक्वता दिखाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। युवा बल्लेबाज और डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक पूरा किया| डेब्यू में शतक जड़ने वाले जायसवाल 17वें भारतीय बल्लेबाज बने|

आपको बता दें डेब्यू में शतक जड़ने वाले जायसवाल सिर्फ तीसरे भारतीय ओपनर बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपनी पारी को आगे बढाते हुए अपना 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने एक ही पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

हालाँकि शतक के बाद 229 के स्कोर पर कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 103 रन बनाकर एलिक अथानाज़े की गेंद पर आउट हो गये। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी रोहित और जायसवाल की जोड़ी ने बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल फ्लॉप रहे और 240 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। चाय के समय यशस्वी जायसवाल 116 और विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सत्र में भारत ने लंच से चाय के मध्य 26 ओवर में दो विकेट खोकर 99 रन जोड़े।

तीसरा सत्र West Indies vs India, 1st Test

चाय के बाद भारतीय टीम ने संयम से खेलते हुए 250 का आंकड़ा पार किया और विंडीज टीम पर बढ़त 100 रन के पार गई। हालाँकि तीसरे सत्र में भारत ने काफी रक्षात्मक बल्लेबाजी की और 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के सिर्फ 67 रन बनाये। स्टंप्स से पहले भारत ने 300 का आंकड़ा भी पार किया|

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय यशस्वी जायसवाल 143 एवं विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 72 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। मैच (West Indies vs India, 1st Test) विंडीज टीम पर पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की बढ़त 162 रनों की हो गई है।

‘अन्ना अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, एंडरसन को पछाड़ा बने नंबर 1, देखें रिकार्ड्स लिस्ट

0

West Indies vs India, 1st Test: बुधवार से भारत-वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजों के बूते अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| वेस्टइंडीज के विरुद्ध टीम इंडिया के ‘अन्ना’ अश्विन ने अपनी जादुई स्पिन से एक बार फिर जलवा बिखेरा।

मैच में 05 विकेट लेने वाले अश्विन ने भारतीय टीम को दो शुरुआती सफलता दिलाईं। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान अश्विन ने 13वें ओवर में तेजनारायण चंद्रपॉल को शानदार स्पिन पर बोल्ड कर चलता कर दिया। तेजनारायण को बोल्ड आउट करने के साथ ही अश्विन ने अपने नाम खास रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है।

सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

भारतीय टीम के खब्बू स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड कर के विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 95 बार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर विकेट हासिल किया है। इस मामले में अश्विन ने पूर्व महान भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा।

अपने करियर में कुंबले ने बोल्ड कर 94 विकेट हासिल किये थे। आपको बता दें बोल्ड आउट कर विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं। मुरलीधरन ने बोल्ड आउट कर के कुल 167 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन 132 बोल्ड के साथ दूसरे पायदान पर हैं| वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वॉर्न 116 विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर बने पर बने हुए हैं।

तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20)की बात की जाये तो ये रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुरलीधरन ने 290 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था। पाकिस्तान के वसीम अकरम 278 विकेटों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं|

हीं उनके ही हमवतन वकार यूनिस 253 के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट सर्वाधिक बोल्ड विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं। कुंबले ने अपने करियर में 186 विकेट बोल्ड कर चटकाए थे। कपिल देव 167 विकेटों के साथ दूसरे और जहीर खान 142 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस मामले में अश्विन 136 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हो गये हैं।

Imageवहीं टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में भारतीय स्पिनर अश्विन (33 बार)ने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 32 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज
95 – रविचंद्रन अश्विन
94 – अनिल कुंबले
88- कपिल देव
66 – मोहम्मद शमी

फाइनल में पृथ्वी शॉ ने 101 गेंद खेल मचाई तबाही, सूर्या व सरफराज ने कटाई नाक, पुजारा ने क्रीज पर डाला लंगर

0

West Zone vs South Zone, Final:Duleep Trophy 2023: डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) का खिताबी मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जा रहा है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में हो रहा है।

Duleep Trophy 2023

इस खिताबी मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस (West Zone won the toss and opt to bowl) जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाहैं। पहले खेलते हुए साउथ जोन की टीम 213 रन पर सिमट गयी| साउथ जोन की तरफ से हनुमा विहारी ने सबसे अधिक 63 रन बनाये| Duleep Trophy 2023 के फाइनल में पहले खेलते हुए South Zone की शुरुआत खराब रही और टीम ने 15 के स्कोर पर पहला विकेट समर्थ के रूप में गंवा दिया|

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 28 रन और तिलक वर्मा ने 40 रन बनाकर साउथ जोन की पारी को संभाला| मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में 05 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया| वहीं टीम के कप्तान हनुमा विहारी ने 130 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए 63 रन की पारी खेली|

रिकी भुई 9 और सचिन बेबी 7 रन बनाकर आउट हो गये| साईं किशोर 05 रन बनाकर आउट हुए| वहीं सुंदर 09 रन बनाकर नाबाद हैं| वाशिंगटन सुंदर ने आखिर में 22 रन का योगदान दिया| वेस्ट जोन की तरफ से Arzan Nagwaswalla, डी जडेजा और Chintan Gaja औए शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट हासिल किये|

इस तरह से दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन की टीम पहली पारी में 213 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में वेस्ट जोन ने शानदार शुरुआत की है। वेस्ट जोन की तरफ से ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक ठोका जबकि हार्दिक देशाई ने 21 रन बनाए।

Duleep Trophy 2023 फाइनल में चमके पृथ्वी शॉ

पृथ्वी ने अपनी पारी में 101 गेंद खेलते हुए 09 चौके जड़े। वहीं सरफराज खान और सूर्य फ्लॉप रहे| SKY ने 08 रन जबकि सरफराज ने 0 रन बनाये| टीम ने 5 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं।

ऐलिस पैरी-बेथ मूनी की मेहनत बेकार, ENG के 10वें नंबर के बल्लेबाज ने छीनी जीत, RCB के धुरंधर ने मचाया कोहराम

0

Womens Ashes, 2023: महिला एशेज (Women’s Ashes 2023) में इंग्लैंड की महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर जीत हासिल की। ब्रिस्टल (County Ground, Bristol) में खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 263/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में इंग्लैंड ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर 267/8 (48.1) रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें महिला एशेज टेस्ट और टी20 सीरीज के पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड की यह लगातार तीसरी जीत है| अब अंक तालिका में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के 6-6 अंक हो गए हैं। गौरतलब है कि महिला एशेज 2023 का निर्णय अब वनडे श्रृंखला के बचे हुए दो मुकाबलों के फैसलों से होगा।

England Women vs Australia Women, 1st ODI

12 जुलाई को खेले गये सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया| ऑस्ट्रेलिया का पहले खेलने का निर्णय गलत साबित हुआ और टीम ने पहले ही ओवर में एलिसा हिली (8 रन) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज एलिस पेरी (41) ने फिबी लिचफील्ड (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। अक अच्छी साझेदारी पनपने के बाद 13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा| टीम के कुल 69 के स्कोर पर 34 रन बनाकर लिचफील्ड आउट हुईं। इसके बाद 21वें ओवर में 106 के स्कोर पर पेरी भी 41 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने कमान संभाली और 99 गेंदों में 6 चौके जड़ते हुए 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 260 के पार पहुंचाया। मूनी ने जेस जोनासन (30) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 55 रनों की अहम साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से नताली शीवर ब्रंट और लॉरेन बेल ने दो-दो विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही| ऑस्ट्रेलिया के समक्ष इंग्लैंड को चौथे ओवर में पहला झटका लगा| इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी| इंग्लैंड की तरफ से दूसरे विकेट के लिए टैमी ब्यूमोंट (47) ने एलिस कैप्सी (40) के साथ मिलकर 74 रन रन की साझेदारी की।

13वें ओवर में 102 के स्कोर पर ब्यूमोंट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे| हालांकि विकेटों के पतझड़ के बीच इंग्लिश कप्तान हीदर नाइट ने एक छोर संभाला रखा।

27वें ओवर में 163 के स्कोर पर नताली शीवर (31) भी चलती बनी। इसके बाद 195 के स्कोर पर डेनियल वायट 14 और 207 के स्कोर पर एमी जोंस सिर्फ 2 बनाकर पवेलियन लौट गईं। सोफी एकलेस्टन भी सिर्फ 5 रन बनाकर 229 के स्कोर पर चलती बनी, वहीं साराह ग्लेन भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। देखते ही देखते 44वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 235/8 हो गया|

हीदर नाइट ने यहाँ से केट क्रॉस (19*) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 32 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई| दोनों ने मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। हीदर नाइट ने 86 गेंदों में 06 चौके और 01 छक्का जड़ते हुए 75 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली| हीदर नाईट को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पहले वनडे में जबड़े से छीनी जीत, 10वें नंबर की बैटर ने 20 गेंद खेल मचाई तबाही

0

Womens Ashes, 2023: महिला एशेज (Women’s Ashes 2023) में इंग्लैंड की महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर जीत हासिल की। ब्रिस्टल (County Ground, Bristol) में खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 263/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में इंग्लैंड ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर 267/8 (48.1) रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें महिला एशेज टेस्ट और टी20 सीरीज के पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड की यह लगातार तीसरी जीत है| अब अंक तालिका में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के 6-6 अंक हो गए हैं। गौरतलब है कि महिला एशेज 2023 का निर्णय अब वनडे श्रृंखला के बचे हुए दो मुकाबलों के फैसलों से होगा।

England Women vs Australia Women, 1st ODI

12 जुलाई को खेले गये सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया| ऑस्ट्रेलिया का पहले खेलने का निर्णय गलत साबित हुआ और टीम ने पहले ही ओवर में एलिसा हिली (8 रन) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज एलिस पेरी (41) ने फिबी लिचफील्ड (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। अक अच्छी साझेदारी पनपने के बाद 13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा| टीम के कुल 69 के स्कोर पर 34 रन बनाकर लिचफील्ड आउट हुईं। इसके बाद 21वें ओवर में 106 के स्कोर पर पेरी भी 41 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने कमान संभाली और 99 गेंदों में 6 चौके जड़ते हुए 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 260 के पार पहुंचाया। मूनी ने जेस जोनासन (30) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 55 रनों की अहम साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से नताली शीवर ब्रंट और लॉरेन बेल ने दो-दो विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही| ऑस्ट्रेलिया के समक्ष इंग्लैंड को चौथे ओवर में पहला झटका लगा| इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी| इंग्लैंड की तरफ से दूसरे विकेट के लिए टैमी ब्यूमोंट (47) ने एलिस कैप्सी (40) के साथ मिलकर 74 रन रन की साझेदारी की।

13वें ओवर में 102 के स्कोर पर ब्यूमोंट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे| हालांकि विकेटों के पतझड़ के बीच इंग्लिश कप्तान हीदर नाइट ने एक छोर संभाला रखा।

27वें ओवर में 163 के स्कोर पर नताली शीवर (31) भी चलती बनी। इसके बाद 195 के स्कोर पर डेनियल वायट 14 और 207 के स्कोर पर एमी जोंस सिर्फ 2 बनाकर पवेलियन लौट गईं। सोफी एकलेस्टन भी सिर्फ 5 रन बनाकर 229 के स्कोर पर चलती बनी, वहीं साराह ग्लेन भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। देखते ही देखते 44वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 235/8 हो गया|

हीदर नाइट ने यहाँ से केट क्रॉस (19*) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 32 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई| दोनों ने मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। हीदर नाइट ने 86 गेंदों में 06 चौके और 01 छक्का जड़ते हुए 75 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली| हीदर नाईट को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

VIDEO: 140 किलो के कॉर्नवाल के स्ट्राइक पर आते ही डांस कर चिढ़ाने लगे गिल, हक्के-बक्के रह गये कोहली

0

West Indies vs India, 1st Testयशसवी जायसवाल: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच (West Indies vs India, 1st Test) में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की रोहित और जायसवाल की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई|

मैच (West Indies vs India, 1st Test) में टीम इंडिया ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर विंडीज टीम को कोई मौका नहीं दिया| डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है। टीम इंडिया के लिए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले यशसवी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू किया है। डेब्यू टेस्ट खेल रहे युवा बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने चौका लगाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया।

शुभमन का डांस मूव

मैच के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल काफी खुश नजर आ रहे थे। मैच में भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बैटर पर हावी थे तो फील्डर भी  पुरे जोश के साथ मैदान मे मजे ले रहे थे। युवा सनसनी शुबमन गिल फील्डिंग के दौरान काफी अच्छे मूड में दिख रहे थे। R Cornwall के मैदान पर आते ही फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग पोजीशन पर खड़े शुबमन गिल अचानक डांस करना शुरू कर देते हैं। शुबमन गिल मैदान पर बज रहे गाने पर अपना डांस मूव दिखा रहे हैं। शुभमन गिल के इस डांस को देख विराट खड़े के खड़े रहे गए और उन्हें देखते रहे।

मैच का हाल-

मैच में पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| विंडीज की तरफ से डेब्यू कर रहे एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने रोहित व यशसवी जायसवाल के दम पर बिना किसी नुकसान के 80 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है| टीम इंडिया की दूसरे दिन नज़रें विंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहले ही टेस्ट में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बदला 53 साल का इतिहास

0

West Indies vs India, 1st Testयशसवी जायसवाल: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच (West Indies vs India, 1st Test) में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की रोहित और जायसवाल की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई| मैच (West Indies vs India, 1st Test) में टीम इंडिया ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर विंडीज टीम को कोई मौका नहीं दिया|

डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है। टीम इंडिया के लिए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले यशसवी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू किया है। डेब्यू टेस्ट खेल रहे युवा बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने चौका लगाकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया।

पहले दिन के खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशसवी जायसवाल (40) रन पर नाबाद हैं। डेब्यू करते ही यशसवी जायसवाल ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने जब टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया तो उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत सचिन से कहीं ज्यादा है।

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू के समय फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज

88.37 – विनोद कांबली (27 मैच)
81.23 – प्रवीण आमरे (23)
80.21 – यशस्वी जयसवाल (15)
71.28 – रूसी मोदी (38)
70.18 – सचिन तेंदुलकर (9)
68.78 – शुबमन गिल (23)

मैच का हाल-

मैच में पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| विंडीज की तरफ से डेब्यू कर रहे एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने रोहित व यशसवी जायसवाल के दम पर बिना किसी नुकसान के 80 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है| टीम इंडिया की दूसरे दिन नज़रें विंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।

VIDEO:’वाह सिराज भाई वाह’ 7 फिट ऊँची छलांग, एक हाथ से लपका कैच, मैदान में चीते सी फुर्ती से सदमे में अंपायर

0

West Indies vs India, 1st Test मोहम्मद सिराज: भारत-वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है| गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई| मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर विंडीज टीम को कोई मौका नहीं दिया| मैच (West Indies vs India, 1st Test) में मोहम्मद सिराज ने ऐसी जबर्दस्त फील्डिंग की कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। उन्होंने ये शानदार नजारा 28वें ओवर में दिखाया।

बॉल पर झपटे सिराज, एक हाथ से लपका शानदार कैच

West Indies vs India, 1st Test के दौरान जडेजा ने 33 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे जर्मेन ब्लैकवुड को गेंद डाली| जडेजा की इस गेंद पर बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेलकर रनों को बटोरना चाहा। जडेजा की गेंद स्पिन गेंद ब्लैकवुड ने इसे हिट किया तो बॉल मिडऑफ की ओर उड़ गई।

अब यहां बीच में खड़े फील्डर मोहम्मद सिराज तुरंत हरकत में आए| सिराज ने ऊँची छलांग लगाकर एक हाथ से बॉल पर चीते की तरह झपटे और वहीं का वहीं द्बोज लिया। सिराज का शानदार कैच देख टीम इंडिया के खिलाड़ी ही नहीं मैदान में मौजूद दर्शक भी खुशी से झूम उठे। West Indies vs India, 1st Test में कैच लेने के बाद सिराज वहीं जमीन में लेट गए। इस दौरान मोहम्मद सिराज डाइव लगाने की वजह से चोटिल भी हो गये|

मोहम्मद सिराज ने इसकी परवाह न करते हुए अपनी पूरी जान इस कैच को लेने में लगा दी। आखिरकार मोहम्मद सिराज ने जडेजा की गेंद पर गिरते-पड़ते भारत को जर्मेन ब्लैकवुड बड़ा विकेट दिला दिया। लंच से पहले जडेजा की गेंद पर ब्लैकवुड का ये विकेट गिरते ही वेस्ट इंडीज को चौथा झटका लगा। विंडीज बैटर ब्लैकवुड 34 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।

मैच का हाल-

मैच में पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| जवाब में पहले दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने रोहित व जायसवाल के दम पर बिना किसी नुकसान के 80 का स्कोर बना लिया है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर विंडीज से सिर्फ 70 रन पीछे है| टीम इंडिया की दूसरे दिन नज़रें विंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।