Home Blog Page 78

VIDEO: बेबी डीविलियर्स ने खेली धमाकेदार पारी, सिर्फ 53 गेंद पर बने 264 रन, आखिर में हारी नीता अंबानी की टीम

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के दूसरे मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को मात दी. पहले खेलते हुए यूनिकॉर्न्स ने 22 रन से शानदार जीत हासिल की. सैन फ्रांसिस्को की टीम ने पहले बल्लेबाजी के दौरान अपने 4 बड़े विकेट महज 50 रन पर ही गंवा दिए थे.

हालांकि इसके बाद कोरी एंडसरन और शादाब खान ने बल्ले से से धूम मचाई. दोनों के छक्के-चौकों के तूफ़ान में एमआई की टीम उड़ गई. मैच में सिर्फ 50 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद यूनिकॉर्न्स ने एंडरसन और शादाब के दम पर 20 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

216 रन के टारगेट के जवाब में पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 193 रन ही बना सकी. पीछा करते हुए एमआई की शुरुआत बेहद खराब रही. मैक्थू वेड, मार्कस स्टोइनिस, फिन एलेन और एरॉन फिंच सस्ते में पवेलियन लौट गए.
कगिसो रबाडा ने मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली यूनिकॉर्न्स की हालत खराब कर दी. मगर इसके बाद क्रीज पर कोरी एंडरसन ने उतरकर तहलका मचा दिया. एंडरसन को पाक टीम के धुरंधर शादाब खान का बखूबी साथ मिला. दोनों ने इसके बाद एमआई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. एंडरसन और शादाब दोनों के बीच 129 रन की शतकीय साझेदारी हुई.

एंडरसन और शादाब ने की चौके-छक्कों की बरसात

एंडरसन ने 52 गेंदों में नॉटआउट 91 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं शादाब ने 30 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए. कोरी एंडरसन ने अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. दोनों की साझेदारी से यूनिकॉर्न्स का स्कोर 50 रन से 179 रन तक पहुंच गया. पाक के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके बाद एंडरसन को तजिंदर सिंह का साथ मिला. तजिंदर ने 10 गेंदों पर तेजी से 18 रन बना दिए.

फ्लॉप हुए एमआई के बल्लेबाज

216 रन के जवाब में उतरी एमआई के लिए सबसे ज्यादा 53 रन 04 छक्के जड़ते हुए टिम डेविड ने बनाए. यूनिकॉर्न्स के गेंदबाजों ने एमआई के बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए. डेविड के अलावा कप्तान कायरन पोलार्ड ने 48 रन और निकोलस पूरन ने 40 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी डीविलियर्स) ने 02 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

26 छक्के-27 चौके, टी 20 में बने 408 रन, पोलार्ड व टिम डेविड की छक्कों की बौछार, मुंबई की हार से मचा हाहाकार

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) का दूसरा मैच आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्युयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के मध्य Grand Prairie Stadium, Dallas में खेला गया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मैच में सैन फ्रांसिस्को ने एमआई न्युयॉर्क को 22 रनों से पराजित किया।

मैच (MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के खोकर 215 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में एमआई न्युयॉर्क की टीम 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बना सकी। कोरी एंडरसन को धुआंधार पारी (52 गेंद 91 रन) खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match

मैच (MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match) में सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरोन फिंच का यह फैसला साल्ट साबित हुआ और टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन तक ही तीन विकेट गिर गए|

मुकाबले में पहले खेलते हुए San Francisco Unicorns की टीम 50 रनों तक अपने 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। टीम (San Francisco Unicorns) की तरफ से मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और कप्तान फिंच फ्लॉप रहे। मध्यक्रम में फिन एलेन भी सिर्फ 10 ही रन बना पाए।

San Francisco Unicorns की तरफ से कोरी एंडरसन और शादाब खान ने खेली विस्फोटक पारी

इसके बाद कोरी एंडरसन और शादाब खान ने San Francisco Unicorns की ढहती पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 52 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 91 बनाये|

वहीं पाक के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली| दोनों ने विस्फोटक पारियां खेलकर टीम (San Francisco Unicorns) को 215 के स्कोर तक पहुंचा दिया। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने दो-दो हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 रन तक दो विकेट गंवा दिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर दो चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 32 रनों की पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम (MI New York) नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही।

मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने 28 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 40 और कप्तान पोलार्ड ने 27 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इसके अलावा टिम डेविड ने भी 28 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम (MI New York) को जीत नहीं दिला सके।

VIDEO: 66666..शादाब के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी नीता अंबानी की टीम, 11 छक्के…शतक से चूके कोरी एंडरसन

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) का दूसरा मैच आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्युयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के मध्य Grand Prairie Stadium, Dallas में खेला गया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मैच में सैन फ्रांसिस्को ने एमआई न्युयॉर्क को 22 रनों से पराजित किया।

मैच (MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के खोकर 215 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में एमआई न्युयॉर्क की टीम 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बना सकी। कोरी एंडरसन को धुआंधार पारी (52 गेंद 91 रन) खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match

मैच (MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match) में सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरोन फिंच का यह फैसला साल्ट साबित हुआ और टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन तक ही तीन विकेट गिर गए|

मुकाबले में पहले खेलते हुए San Francisco Unicorns की टीम 50 रनों तक अपने 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। टीम (San Francisco Unicorns) की तरफ से मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और कप्तान फिंच फ्लॉप रहे। मध्यक्रम में फिन एलेन भी सिर्फ 10 ही रन बना पाए।

San Francisco Unicorns की तरफ से कोरी एंडरसन और शादाब खान ने खेली विस्फोटक पारी

इसके बाद कोरी एंडरसन और शादाब खान ने San Francisco Unicorns की ढहती पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 52 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 91 बनाये|

वहीं पाक के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली| दोनों ने विस्फोटक पारियां खेलकर टीम (San Francisco Unicorns) को 215 के स्कोर तक पहुंचा दिया। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने दो-दो हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 रन तक दो विकेट गंवा दिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर दो चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 32 रनों की पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम (MI New York) नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही।

मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने 28 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 40 और कप्तान पोलार्ड ने 27 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इसके अलावा टिम डेविड ने भी 28 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम (MI New York) को जीत नहीं दिला सके।

विंडीज सरजमी पर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, WTC पॉइंट टेबल में मचाई तबाही, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का महारिकॉर्ड

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच (West Indies vs India, 1st Test) टीम इंडिया ने अपने नाम किया। विंडीज सरजमी पर भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैरेबियन टीम को पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।

आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के विरुद्ध 12 विकेट चटकाए। वहीँ जायसवाल ने भी ऐतिहासिक पारी खेलकर अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाया|

West Indies vs India, 1st Test

अश्विन के अलावा मैच (West Indies vs India, 1st Test) में युवा खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल का भी योगदान रहा। यशस्वी जायसवाल ने धीमी पिच पर धैर्य दिखाते हुए 174 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। इसके साथ ही जायसवाल डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की विजयी शुरुआत की है| विंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच (West Indies vs India, 1st Test) का हाल-चाल

मैच (West Indies vs India, 1st Test) वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।

पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 130 रन पर ही सिमट गयी| इस तरह से टीम इंडिया के हाथों मैच (West Indies vs India, 1st Test) में कैरिबियन टीम को करारी शिकस्त मिली। स्पिनर अश्विन ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए 7 विकेट लिए।

Imageमैन ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल ने मैच (West Indies vs India, 1st Test) में 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जायसवाल इसके साथ ही डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले टेस्ट में बड़े शतक के साथ जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2,000 रन भी पूरे किए हैं।

यशस्वी जायसवाल पर हुई पैसों की बारिश, हिटमैन रोहित-अश्विन की चमकी किस्मत, टूटे कई महारिकॉर्ड

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच (West Indies vs India, 1st Test) टीम इंडिया ने अपने नाम किया। विंडीज सरजमी पर भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैरेबियन टीम को पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।

Imageआपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के विरुद्ध 12 विकेट चटकाए। वहीँ जायसवाल ने भी ऐतिहासिक पारी खेलकर अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाया|

West Indies vs India, 1st Test

अश्विन के अलावा मैच (West Indies vs India, 1st Test) में युवा खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल का भी योगदान रहा। यशस्वी जायसवाल ने धीमी पिच पर धैर्य दिखाते हुए 174 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। इसके साथ ही जायसवाल डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की विजयी शुरुआत की है| विंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच (West Indies vs India, 1st Test) का हाल-चाल

मैच (West Indies vs India, 1st Test) वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।

पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 130 रन पर ही सिमट गयी| इस तरह से टीम इंडिया के हाथों मैच (West Indies vs India, 1st Test) में कैरिबियन टीम को करारी शिकस्त मिली। स्पिनर अश्विन ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए 7 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल ने मैच (West Indies vs India, 1st Test) में 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जायसवाल इसके साथ ही डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले टेस्ट में बड़े शतक के साथ जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2,000 रन भी पूरे किए हैं।

उन्मुक्त चंद ने शाहरुख को लगाया चूना, अमेरिका में कटाई नाक, पाक गेंदबाज ने अकेले छीन ली जीत

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम टेक्सस सुपर किंग्स ने जीत के साथ की है. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 69 रनों से पराजित किया.

मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) में टेक्सस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए. जवाब में लॉस एंजेलिस की टीम सिर्फ 14 ओवरों में महज 112 रनों पर सिमट गई. टीम की इस जीत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का अहम योगान रहा.

Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match

मेजर क्रिकेट लीग में कुल छह टीमें हैं जिसमें से चार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की हैं. पहला मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) आईपीएल फ्रेंचाइजियों की टीमों के बीच ही खेल गया. आईपीएल में RCB के बल्लेबाज डुप्लेसी को एमएलसी में सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लरखा है और टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

कॉन्वे, मिलर ने ठोके अर्धशतक

मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) में सुपर किंग्स के लिए डेवन कॉन्वे और डेविड मिलर विस्फोटक पारियां खेली. Texas Super Kings के सलामी बल्लेबाज कॉन्वे ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई.

हालांकि कप्तान प्लेसिस खाता भी नहीं खोल सके. वहीं अफ्रीका के धुरंधर डेविड मिलर ने 42 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. सुपर किंग्स ने लाहिरू मिलांथा ने 17 रन और मिलिंद कुमार दो रन ही बना सके.

Imageअंत में मिचल सैंटनर ने 14 गेंदों पर 02 छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 21 रन, ड्वेयन ब्रावो ने छह गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लॉस एंजेलिस की तरफ से अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो सफलता अर्जित की.

टीम को रसेल नहीं दिला सके जीत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Angeles Knight Riders की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही. लॉस एंजेलिस की तरफ से आंद्रे रसेल ने टीम को जीत दिलाने का काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके. रसेल ने 34 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से सबसे अधिक 55 रन बनाए.

उन्मुक्त चंद का फ्लॉप जारी

टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्मुक्त चंद, और राइली रुसो चार-चार रन से आगे नहीं जा सके. वहीं नितिश कुमार भी खाता नहीं खोल सके. शुरुआती ओवर्स में ही लॉस एंजेलिस ने 20 रनों पर चार विकेट खो दिए थे.

पाकिस्तान के मोहसिन ने किया कमाल

सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के लिए मोहम्मद मोहसिन ने कमाल की गेंदबाजी की. पाक के गेंदबाज मोहसिन खान ने तीन ओवरों में आठ रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. मोहसिन पाकिस्तान के पेशावर से ताल्लुक रखते हैं. रस्टी थेरोन और जेर्राल्ड कोएट्जी ने दो-दो विकेट लिए.काल्विन सेवेज और ब्रावो ने एक-एक विकेट चटकाया.

WWWW…4 गेंद पर पाक गेंदबाज ने शाहरुख के करोड़ों किये स्वाहा, रसेल की मेहनत पर फिर पानी, CSK की जीत

0

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की टीम टेक्सस सुपर किंग्स ने जीत के साथ की है. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 69 रनों से पराजित किया.

मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) में टेक्सस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए. जवाब में लॉस एंजेलिस की टीम सिर्फ 14 ओवरों में महज 112 रनों पर सिमट गई. टीम की इस जीत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का अहम योगान रहा.

Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match

मेजर क्रिकेट लीग में कुल छह टीमें हैं जिसमें से चार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की हैं. पहला मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) आईपीएल फ्रेंचाइजियों की टीमों के बीच ही खेल गया. आईपीएल में RCB के बल्लेबाज डुप्लेसी को एमएलसी में सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लरखा है और टीम का कप्तान नियुक्त किया है.

कॉन्वे, मिलर ने ठोके अर्धशतक

मैच (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) में सुपर किंग्स के लिए डेवन कॉन्वे और डेविड मिलर विस्फोटक पारियां खेली. Texas Super Kings के सलामी बल्लेबाज कॉन्वे ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई.

हालांकि कप्तान प्लेसिस खाता भी नहीं खोल सके. वहीं अफ्रीका के धुरंधर डेविड मिलर ने 42 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. सुपर किंग्स ने लाहिरू मिलांथा ने 17 रन और मिलिंद कुमार दो रन ही बना सके.

Imageअंत में मिचल सैंटनर ने 14 गेंदों पर 02 छक्के जड़ते हुए ताबड़तोड़ 21 रन, ड्वेयन ब्रावो ने छह गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लॉस एंजेलिस की तरफ से अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो सफलता अर्जित की.

टीम को रसेल नहीं दिला सके जीत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Angeles Knight Riders की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही. लॉस एंजेलिस की तरफ से आंद्रे रसेल ने टीम को जीत दिलाने का काफी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके. रसेल ने 34 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से सबसे अधिक 55 रन बनाए.

टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्मुक्त चंद, और राइली रुसो चार-चार रन से आगे नहीं जा सके. वहीं नितिश कुमार भी खाता नहीं खोल सके. शुरुआती ओवर्स में ही लॉस एंजेलिस ने 20 रनों पर चार विकेट खो दिए थे.

पाकिस्तान के मोहसिन ने किया कमाल

सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के लिए मोहम्मद मोहसिन ने कमाल की गेंदबाजी की. पाक के गेंदबाज मोहसिन खान ने तीन ओवरों में आठ रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. मोहसिन पाकिस्तान के पेशावर से ताल्लुक रखते हैं. रस्टी थेरोन और जेर्राल्ड कोएट्जी ने दो-दो विकेट लिए.काल्विन सेवेज और ब्रावो ने एक-एक विकेट चटकाया.

डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले 17 भारतीय धुरंधर, लिस्ट में रोहित-रैना भी शामिल, अजहरुदीन के नाम है रिकॉर्ड

0

विंडीज के विरुद्ध टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया. डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले जायसवाल 17एन खिलाड़ी बन गये. टीम इंडिया की तरफ से आखिरी बार यह कारनामा श्रेयस अय्यर ने किया था

आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट में अब तक 100 से भी ज्यादा खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिनका नाम डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल है। इन धुरंधरों में 16 भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी दर्ज हैं। टीम इंडिया की तरफ से सबसे पहले डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा 1933 में लाला अमरनाथ ने किया था.

Imageलाला अमरनाथ ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेल कर टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय होने का गौरव हासिल किया। जायसवाल टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय बने| अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाने का कारनाम करने वाले 16 भारतीय खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)– विंडीज के विरुद्ध हाल ही में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जायसवाल ने शतकीय प्रहार किया. जायसवाल इस तरह से डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 17वें भारतीय बने.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)- टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले 16वें बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 171 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाये थे. इस शतकीय पारी में अय्यर (Shreyas Iyer) ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)– पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को साल 2018 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने का सौभाग्य हासिल हुआ. इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शॉ (Prithvi Shaw) ने 154 गेंदों में 134 रनों की शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया. Prithvi Shaw डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले 15वें भारतीय बने.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)– टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान और ओपनर रोहित हिटमैन का नाम भी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि Rohit Sharma के बल्ले से पहला टेस्ट शतक नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए आया था. रोहित (Rohit Sharma) ने 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 177 रन की पारी खेली थी.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)– टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 174 गेंदों में 187 रन बनाये थे.

सुरेश रैना (Suresh Raina)– पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने टेस्ट करियर की पहली ही पारी में शतक जमाने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में Suresh Rainaने 120 रनों की पारी खेल कर इतिहास रच दिया था.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)– विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज शतक के साथ किया था. मैच में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों की शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)– टीम इंडिया के सफल पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी  ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने जीवन के पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. गांगुली (Sourav Ganguly)ने 1996 में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में 301 गेंदों में 131 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था.

प्रवीण आम्रे (Pravin Amre)– 1992 में दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आम्रे (Pravin Amre) ने 299 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)– ईडन गार्डन्स में 1984 में मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में 110 रनों की पारी खेली थी.

सुरिन्दर अमरनाथ (Surinder Amarnath)–  डेब्यू मैच में शतक लगाने के मामले में भारत की तरफ से सुरिन्दर अमरनाथ (Surinder Amarnath) छठवें बल्लेबाज हैं. Surinder Amarnath ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में 124 बनाये थे.

गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath)– गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) ने 1969 ने टेस्ट डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में Gundappa Viswanath ने 137 रन बनाये थे.

हनुमंत सिंह (Hanumant Singh)– 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ हनुमंत सिंह (Hanumant Singh) ने टेस्ट डेब्यू किया. दिल्ली में खेले गए मैच में Hanumant Singh 230 मिनट की बल्लेबाजी के दौरान 105 रन बनाए.

अब्बास अली बेग (Abbas Ali Baig)– 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर अब्बास अली बेग (Abbas Ali Baig) ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. इंग्लैंड के मैंचेस्टर में Abbas Ali Baig ने 112 रनों की शतकीय पारी खेल कर डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने का कमाल किया.

कृपाल सिंह (Kirpal Singh)– डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कृपाल सिंह (Kirpal Singh) तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे. पूर्व भारतीय बल्लेबाज Kirpal Singh ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी.

दीपक सोधन (Deepak Shodhan)– 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ दीपक सोधन (Deepak Shodhan) ने कोलकाता में खेले गए मैच में 110 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड कायम किया था.

लाला अमरनाथ (Lala Amarnath)– महान बल्लेबाज लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) टेस्ट डेब्यू में सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय थे. Lala Amarnath ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में अपने टेस्ट डेब्यू में 118 रन बनाये थे.

Major League: 666. रसेल ने की छक्कों बारिश, ब्रावो ने 267 के स्ट्राइक से कूटे रन, शाहरुख की टीम की उड़ी धज्जियां

0

Major League Cricket 2023: मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket 2023) का आगाज Grand Prairie Stadium, Dallas में हो चुका है। मेजर लीग क्रिकेट का पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) के बीच खेला गया|लीग का पहला मैच फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स (Texas Super Kings) ने 69 रनों से अपने नाम किया।

Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match

मेजर लीग क्रिकेट के पहले मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था| आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरकिंग्स (Texas Super Kings) के बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के इस फैसले को गलत साबित कर दिया| Texas Super Kings ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरकिंग्स के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने 07 चौके और 01 छक्के जड़ते हुए 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली| वहीं कप्तान और उनके साथी ओपनर फाफ डु प्लेसिस फर्ग्युसन की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर और कॉनवे ने मिलकर पारी को संभाला| दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सुनिश्चित किया कि सुपरकिंग्स की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचे।

कीवी टीम के बल्लेबाज कॉनवे के अलावा चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर ने भी 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों की पारियों के चलते ही सुपरकिंग्स की टीम 180 के पार पहुंचने में सफल रही। Santner ने 14 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 21 रन और ब्रावो ने भी दो छक्के जड़ते हुए 6 गेंद पर 16 रन बनाये|

नाइट राइडर्स (Angeles Knight Riders) की तरफ से अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए जबकि सुनील नारायण और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच में ओपनिंग करने उतरे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) और राइली रूसो सिर्फ 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ओपनर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) और नंबर चार पर उतरे नितिश कुमार (Nitish Kumar) खाता तक नहीं खोल सके|

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से नाइट राइडर्स की टीम पहली 19 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में विंडीज बल्लेबाज आंद्रे रसल ने संघर्ष करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली| रसेल ने 34 गेंदों में 07 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 55 रनों की जुझारू पारी खेली|

जसकरण मल्होत्रा ने 22 रन जबकि नरेन ने 15 रन बनाये| रसेल की आतिशी पारी भी नाइट राइडर्स के लिए नाकाफी साबित हुई और पूरी टीम 14 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुपरकिंग्स के लिए पाक के मोहम्मद मोहसिन (Mohammad Mohsin) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट अर्जित किये। इसके अलावा जोराल्ड कोएत्जी और रस्टी थेरोन ने भी 2-2 विकेट हासिल किये।

VIDEO: 6666..डेविड मिलर के छक्कों से अमेरिका में दहली शाहरुख की टीम, पहले ही मैच में सुपरकिंग्स ने रौंदा

0

Major League Cricket 2023: मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket 2023) का आगाज Grand Prairie Stadium, Dallas में हो चुका है। मेजर लीग क्रिकेट का पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) के बीच खेला गया|लीग का पहला मैच फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स (Texas Super Kings) ने 69 रनों से अपने नाम किया।

Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match

मेजर लीग क्रिकेट के पहले मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था| आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरकिंग्स (Texas Super Kings) के बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के इस फैसले को गलत साबित कर दिया| Texas Super Kings ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरकिंग्स के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने 07 चौके और 01 छक्के जड़ते हुए 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली| वहीं कप्तान और उनके साथी ओपनर फाफ डु प्लेसिस फर्ग्युसन की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर और कॉनवे ने मिलकर पारी को संभाला| दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सुनिश्चित किया कि सुपरकिंग्स की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचे।

कीवी टीम के बल्लेबाज कॉनवे के अलावा चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर ने भी 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों की पारियों के चलते ही सुपरकिंग्स की टीम 180 के पार पहुंचने में सफल रही। Santner ने 14 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 21 रन और ब्रावो ने भी दो छक्के जड़ते हुए 6 गेंद पर 16 रन बनाये|

नाइट राइडर्स (Angeles Knight Riders) की तरफ से अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए जबकि सुनील नारायण और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच में ओपनिंग करने उतरे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) और राइली रूसो सिर्फ 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ओपनर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) और नंबर चार पर उतरे नितिश कुमार (Nitish Kumar) खाता तक नहीं खोल सके|

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से नाइट राइडर्स की टीम पहली 19 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में विंडीज बल्लेबाज आंद्रे रसल ने संघर्ष करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली| रसेल ने 34 गेंदों में 07 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 55 रनों की जुझारू पारी खेली|

जसकरण मल्होत्रा ने 22 रन जबकि नरेन ने 15 रन बनाये| रसेल की आतिशी पारी भी नाइट राइडर्स के लिए नाकाफी साबित हुई और पूरी टीम 14 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुपरकिंग्स के लिए पाक के मोहम्मद मोहसिन (Mohammad Mohsin) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट अर्जित किये। इसके अलावा जोराल्ड कोएत्जी और रस्टी थेरोन ने भी 2-2 विकेट हासिल किये।