Home Blog Page 73

VIDEO: 42 साल के मोहम्मद हफीज में आई शेन वॉर्न की आत्मा, 9 गेंद के अंदर 6 विकेट लेकर तहस-नहस की टीम

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन की शुरुआत हो गयी है। टूर्नामेंट (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। आपको बता दें लीग (Zim Afro T10 2023) का आगाज 20 जुलाई को होना था| लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले मैच (रीशेड्यूल) में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी को डरबन कैलेंडर्स ने 8 रन से पराजित किया। वहीं तीसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज ने बुलावायो ब्रेव्स को मात देकर जीत हासिल की|

जोबर्ग बफैलोज vs बुलावायो ब्रेव्स

हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये तीसरे मैच (Joburg Buffaloes vs Bulawayo Braves, 3rd Match) में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 10 ओवर में 105 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से टॉम बैंटन ने 18 गेंद पर चार चौके और दो छक्के जड़ते हुए 34 रन और मुशफिकुर रहीम ने 23 गेंद पर नाबाद 08 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बुलावायो की टीम महज 10 ओवर के खेल में महज 95 रन ही बना पाई। Joburg Buffaloes की तरफ से पाक के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने 2 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट लेकर बुलावायो की टीम को तहस-नहस कर दिया। टीम की तरफ से Beau Webster ने 22 गेंद पर 04 चौके और दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 39 रन बनाये| बर्ल ने 16 और सलामी बल्लेबाज Ben McDermott ने 15 रन बनाये| हफीज को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए PLAYER OF THE MATCH घोषित किया गया|

VIDEO:डेब्यू विकेट लेने पर कोहली के गले लग फूट-फूटकर रोये मुकेश, बादलों ने भी आंसुओं की वर्षा, जश्न से लुटी महफील

0

West Indies vs India, 2nd Test: वेस्ट इंडीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले गोपालगंज बिहार के मुकेश कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल कर एक नया मुकाम हासिल किया। शनिवार को दूसरे टेस्ट (West Indies vs India, 2nd Test) के तीसरे दिन मुकेश कुमार ने विंडीज टीम की तरफ से डेब्यू कर रहे क्रिक मैकेंजी को ईशान किशन के हाथों कैच करा अपने करियर का पहला विकेट हासिल किया। इस तरह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे मुकेश के नाम टेस्ट में पहला विकेट दर्ज हो गया। मुकेश के लिए गौरवान्वित करने वाले ये पल 52वें ओवर में देखने को मिला।

ईशान किशन ने लपका शानदार कैच

मुकेश ने बाएं हाथ के बल्लेबाज मैकेंजी को राउंड द विकेट गेंद डाली जो थोड़ी पिच होने के बाद बाहर निकली| मैकेंजी ने इसे कट करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन की तरफ चली गई। ईशान ने यहां कोई गलती नहीं की और एक आसन व अच्छा कैच पकड़कर मैकेंजी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विंडीज के डेब्यूटेंट मैकेंजी 57 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का जड़ 32 रन बनाकर आउट हुए।

विकेट लेते ही झूम उठे बादल

टेस्ट में पहला विकेट मिलते ही मुकेश कुमार खुशी से झूम उठे। भारतीय स्टार विराट कोहली ने भी मुकेश को पहला विकेट मिलने पर गले लगाकर बधाई दी। जबकि टीम के दूसरे मेंबर्स ने भी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की पीठ थप-थपाकर हौंसलाअफजाई करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। खास बात यह रही कि मुकेश के विकेट लेते ही बादल भी बरसने लगे।

मानो वे भी इस गेंदबाज के संघर्ष के बाद सफलता मिलने पर आंसुओं की वर्षा कर ख़ुशी के रूप में बूंदें बरसाकर बधाई दे रहे हों। बारिश के बाद मैच थोड़े टाइम के लिए रोका गया। विंडीज की टीम ने तीसरे दिन 05 विकेट के नुकसान पर 229/5 रन बना लिए हैं और 209 रन से पीछे चल रही है। Alick Athanaze 37 रन बनाकर नाबाद हैं।

VIDEO:WWW..कहर के बाद अर्शदीप बने सहवाग, खड़े-खड़े जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, 3 ओवर में कुक की टीम ने रौंदा

0

County Championship Division One 2023: टीम इंडिया क तेज गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep Singh) फ़िलहाल इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep Singh) काउंटी में केंट की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं.

एसेक्स के खिलाफ हुए मैच (Essex vs Kent, County Div 1) में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और फिर बाद में बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाया. एसेक्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टीम केंट पहली पारी में सिर्फ 207 रन पर सिमट गयी. केंट की तरफ से कॉक्स ने 31 रन और स्टीवर्ट ने 34 रन बनाये.

एसेक्स ने जवाब में Critchley के 117 रन के शतक की मदद से 8 विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित की. पहली पारी के आधार पर एसेक्स की लीड 251 रन की रही. तीसरे दिन खेल की समाप्ती तक दूसरी पारी में केंट ने 7 विकेट पर 265 रन बनाए हैं. उसकी लीड सिर्फ 14 रन की है. दूसरी पारी में केंट की टीम 280 रन पर पवेलियन लौट गयी. एसेक्स को जीत के लिए चौथी पारी में 30 रन का लक्ष्य का मिला. जिसे एसेक्स ने 3 विकेट खोकर 3.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली.

अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने एसेक्स के विरुद्ध 23 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 4 मेडन फेंकते हुए 58 रन देकर 3 खिलाड़ियो को पवेलियन की राह दिखाई. एसेक्स के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर को 45 के स्कोर पर चकमा देते हुए जिस तरह उन्होंने उसे बोल्ड किया उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

मैच (Essex vs Kent, County Div 1) में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) केंट की तरफ से आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये. अर्शदीप ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे शॉट्स खेले. हालांकि अर्शदीप सिंह ने आते ही जैसे तेवर दिखाए उसे देख वे गेंदबाज कम और पिच हिटर ज्यादा लग रहे थे. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में सिर्फ 5 गेंदें खेलीं और 8 रन के स्कोर पर आउट हुए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने खड़े-खड़े एक शानदार छक्का जड़ा वाहवाही लुटी.

VIDEO: अर्शदीप की कातिलाना गेंदबाजी से दहली अंग्रेजों की सरजमी, कुक की टीम ने 23 गेंद पर जीता टेस्ट

0

County Championship Division One 2023: टीम इंडिया क तेज गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep Singh) फ़िलहाल इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep Singh) काउंटी में केंट की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं.

एसेक्स के खिलाफ हुए मैच (Essex vs Kent, County Div 1) में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और फिर बाद में बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाया. एसेक्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टीम केंट पहली पारी में सिर्फ 207 रन पर सिमट गयी. केंट की तरफ से कॉक्स ने 31 रन और स्टीवर्ट ने 34 रन बनाये.

एसेक्स ने जवाब में Critchley के 117 रन के शतक की मदद से 8 विकेट पर 458 रन बनाकर पारी घोषित की. पहली पारी के आधार पर एसेक्स की लीड 251 रन की रही. तीसरे दिन खेल की समाप्ती तक दूसरी पारी में केंट ने 7 विकेट पर 265 रन बनाए हैं. उसकी लीड सिर्फ 14 रन की है. दूसरी पारी में केंट की टीम 280 रन पर पवेलियन लौट गयी. एसेक्स को जीत के लिए चौथी पारी में 30 रन का लक्ष्य का मिला. जिसे एसेक्स ने 3 विकेट खोकर 3.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली.

अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने एसेक्स के विरुद्ध 23 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 4 मेडन फेंकते हुए 58 रन देकर 3 खिलाड़ियो को पवेलियन की राह दिखाई. एसेक्स के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर को 45 के स्कोर पर चकमा देते हुए जिस तरह उन्होंने उसे बोल्ड किया उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

हिटमैन स्मृति मंधाना-लेडी युवराज का धमाल, आखिरी गेंद पर टाई हुआ मैच, खराब अंपायरिंग पर भड़की हरमनप्रीत कौर

0

India Women tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश और भारत की महिलाओं के मध्य शनिवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 225 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.3 ओवर में बांग्लादेश के बराबर 225 रन बनाकर सिमट गई।

मैच में नियम के अनुसार सुपर ओवर नहीं कराया गया और मच टाई हुआ| फाइनल मैच टाई होने के बाद ट्रॉफी को दोनों टीमों में शेयर किया गया। एक समय हार की कगार पर खड़ी बांग्लादेश की महिला टीम ने मैच (Bangladesh Women vs India Women, 3rd ODI) में शानदार वापसी की। एक समय टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 191 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए|

हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए आखिरी 6 विकेट 34 रन के अंदर गिरा दिए। एक ही ओवर में हरलीन देओल और दीप्ति का विकेट गिरा| एक ही ओवर में खेल पूरी तरह से बदल गया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव में कसी हुई गेंदबाजी की और अच्छी फील्डिंग करके मैच (Bangladesh Women vs India Women, 3rd ODI) पर पकड़ बना ली।

मैच का हाल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से फरगना हक ने रिकॉर्ड 107 रन की पारी खेली। वहीं शमीमा ने भी 52 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम भी 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 225 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 77 रन हरलीन देओल ने बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 59 रन की पारी खेली। जेमिमा 33 रन बनाकर नाबाद रहीं।

66666..पार्थिव पटेल ने टी 10 लीग में मचाई तबाही, आसिफ अली-सेफर्ट ने उड़ाया गर्दा, केपटाउन आर्मी को डरबन कैलेंडर्स ने रौंदा

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन की शुरुआत हो गयी है। टूर्नामेंट (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। आपको बता दें लीग (Zim Afro T10 2023) का आगाज 20 जुलाई को होना था| लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले मैच (रीशेड्यूल) में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी को डरबन कैलेंडर्स ने 8 रन से पराजित किया।

Cape Town Samp Army vs Durban Qalandars, 2nd Match

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन (Durban Qalandars) ने निर्धारित 10 ओवर्स में 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 25 गेंद पर 03 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 38 रन और टिम साइफर्ट ने 22 गेंद पर 06 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 49 रन बनाए। आखिर में आसिफ अली ने 6 गेंद पर 02 छक्के और चौका जड़ते हुए 17 रन की पारी खेली|

जवाब में केपटाउन की टीम (Cape Town Samp Army) ने 5 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई। Cape Town Samp Army की तरफ से 52 रन तक 5 विकेट गंवाने के बाद पार्थिव पटेल और करीम जनत ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 66 रनों की अविजित साझेदारी की। इस दौरान पार्थिव पटेल ने 14 गेंद पर नाबाद 04 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 37 रन और करीम जनात ने 13 गेंद पर 03 छक्के और चौका जड़ते हुए नाबाद 30 रन बनाए| हालांकि दोनों ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

VIDEO:66666..सिकंदर रजा ने पहले मैच में ही उड़ाई पठान की टीम की धज्जियां, मॉर्गन-उथप्पा बने टीम की हार के विलेन

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन की शुरुआत हो गयी है। टूर्नामेंट (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। आपको बता दें लीग (Zim Afro T10 2023) का आगाज 20 जुलाई को होना था| लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले मैच (रीशेड्यूल) में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से पराजित किया।

Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves, 1st Match (Rescheduled Match)

हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच (Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves) में बुलावायो ब्रेव्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की| पहले खेलते हुए बुलवायो ब्रेव्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।

पहले खेलने उतरी बुलवाओ की तरफ से Ben McDermott महज 24 रन के स्कोर पर आउट हो गये| टीम इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही| परेरा ने 04 रन, बर्ल ने 0 रन, मरुमा ने 12 रन और टर्नर ने 04 रन बनाये| हरारे की तरफ से Brandon Mavuta ने सबसे अधिक 03 विकेट हासिल किये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हरारे हरिकेंस निर्धारित 10 ओवर ने 9 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा खाता भी नहीं खोल पाए तो कप्तान मॉर्गन ने 07 रन बनाये। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद नबी ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए।

इरफान पठान 7 गेंद पर 3 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 15 रन की पारी खेली| Harare Hurricanes की पूरी टीम 20 ओवर में 79 रन ही बना सकी। सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

इरफ़ान पठान ने खेली ताबड़तोड़ पारी, जिम्बाब्वे में रॉबिन उथप्पा ने कटाई नाक, पहले ही मैच में हारी मॉर्गन की टीम

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन की शुरुआत हो गयी है। टूर्नामेंट (Zim Afro T10 2023) में शुक्रवार को दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। आपको बता दें लीग (Zim Afro T10 2023) का आगाज 20 जुलाई को होना था| लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले मैच (रीशेड्यूल) में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से पराजित किया।

Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves, 1st Match (Rescheduled Match)

हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच (Harare Hurricanes vs Bulawayo Braves) में बुलावायो ब्रेव्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की| पहले खेलते हुए बुलवायो ब्रेव्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।

पहले खेलने उतरी बुलवाओ की तरफ से Ben McDermott महज 24 रन के स्कोर पर आउट हो गये| टीम इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही| परेरा ने 04 रन, बर्ल ने 0 रन, मरुमा ने 12 रन और टर्नर ने 04 रन बनाये| हरारे की तरफ से Brandon Mavuta ने सबसे अधिक 03 विकेट हासिल किये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हरारे हरिकेंस निर्धारित 20 ओवर ने 9 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा खाता भी नहीं खोल पाए तो कप्तान मॉर्गन ने 07 रन बनाये। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद नबी ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए।

इरफान पठान 7 गेंद पर 3 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 15 रन की पारी खेली| Harare Hurricanes की पूरी टीम 20 ओवर में 79 रन ही बना सकी। सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

VIDEO:रोहित-द्रविड़ के आगे झुकाया सिर, अंगूठी व लॉकेट को चूमा, जडेजा को लगाया गले, कोहली ने जश्न से लुटी महफ़िल

0

West Indies vs India, 2nd Test: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध मैच के दूसरे दिन शतकीय प्रहार किया। शुक्रवार को रन मशीन कोहली ने क्वींस पार्क ओवल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 29वां और कुल 76वां शतक जमाया। भारत के बाहर कोहली का ये 4 साल बाद शतक रहा। किंग कोहली ने विंडीज के विरुद्ध शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने अपने करियर 500वें मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

500वें मैच तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 75 शतक जड़े थे। विंडीज के विरुद्ध West Indies vs India, 2nd Test में कोहली ने 76वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ दिया। हालांकि इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे, टी-20) में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर 100 सेंचुरी के साथ अभी भी टॉप पर हैं। वहीँ इस लिस्ट में रन मशीन विराट कोहली 76 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतकों जड़ने के मामले में कोहली ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। फैब फॉर में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 32 शतकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के जो रूट 30 शतक के साथ दूसरे और विराट कोहली 29 शतकों के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम 28 शतक दर्ज हैं।

कोहली ने West Indies vs India, 2nd Test में शतक जड़कर एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ डीविलियर्स को पछाड़कर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर शीर्ष पर काबिज हैं। गावस्कर ने विंडीज के खिलाफ कुल 13 शतक बनाये। साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस ने 12 शतकों के साथ दूसरे स्थान कब्ज़ा रखा हैं। कोहली ने विंडीज के खिलाफ 12वां शतक जमाकर डीविलियर्स (11 शतक) को पीछे छोड़कर कैलिस की बराबरी कर ली है।

https://twitter.com/koliesquee/status/1682400318301306881

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना शतक पूरा करने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया। किंग कोहली विराट ने हेल्मेट उतारकर बल्ला हवा में लहराया और युवा बल्लेबाजों के सामने सर छुकाया। इसके अलावा उन्होंने अपनी गले की रिंग और लॉकेट को चूमकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान ड्रेसिंग रूप से कप्तान रोहित शर्मा और और कोच राहुल द्रविड़ ने भी तालियां बजाकर विराट का अभिवादन किया।

रन मशीन कोहली ने ठोका 76वां शतक, तोड़ा सचिन-डीविलियर्स का रिकॉर्ड, बने 145 साल के इतिहास के पहले बल्लेबाज

0

West Indies vs India, 2nd Test: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध मैच के दूसरे दिन शतकीय प्रहार किया। शुक्रवार को रन मशीन कोहली ने क्वींस पार्क ओवल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 29वां और कुल 76वां शतक जमाया। भारत के बाहर कोहली का ये 4 साल बाद शतक रहा। किंग कोहली ने विंडीज के विरुद्ध शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने अपने करियर 500वें मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

500वें मैच तक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 75 शतक जड़े थे। विंडीज के विरुद्ध West Indies vs India, 2nd Test में कोहली ने 76वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ दिया। हालांकि इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे, टी-20) में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर 100 सेंचुरी के साथ अभी भी टॉप पर हैं। वहीँ इस लिस्ट में रन मशीन विराट कोहली 76 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतकों जड़ने के मामले में कोहली ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। फैब फॉर में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 32 शतकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के जो रूट 30 शतक के साथ दूसरे और विराट कोहली 29 शतकों के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम 28 शतक दर्ज हैं।

कोहली ने West Indies vs India, 2nd Test में शतक जड़कर एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ डीविलियर्स को पछाड़कर सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर शीर्ष पर काबिज हैं। गावस्कर ने विंडीज के खिलाफ कुल 13 शतक बनाये। साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस ने 12 शतकों के साथ दूसरे स्थान कब्ज़ा रखा हैं। कोहली ने विंडीज के खिलाफ 12वां शतक जमाकर डीविलियर्स (11 शतक) को पीछे छोड़कर कैलिस की बराबरी कर ली है।