Home Blog Page 72

666..हिटमैन रोहित ने तबाही मचा रचा इतिहास, सबसे तेज फिफ्टी जड़ तोड़े कई विश्व रिकॉर्ड, बने सिक्सर किंग

0

India tour of West Indies, 2023: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की तरफ से बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिला है। विंडीज के विरुद्ध टेस्ट मैच के दूसरी पारी में टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

विंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच की तीसरी पारी में टीम इंडिया ने 12.2 गेंदों पर 100 रनों के आंकड़े के छुकर कीर्तिमान स्थापित किया। टीम इंडिया के लिए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का अहम योगदान रहा।

मैच (West Indies vs India, 2nd Test) में टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 03 छक्के जड़ते हुए 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली| दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 30 गेंदों पर 4 चौके और 01 छक्के जड़ते हुए जबरदस्त 38 रन बनाये। दोनों खिलाड़ियों के बीच 98 रनों की तूफानी साझेदारी हुई।

मुकाबले (West Indies vs India, 2nd Test) में टीम इंडिया ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया है। गौरतलब है की साल 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रनों के आंकड़े को पार रिकॉर्ड कायम किया था। नंबर 3 पर इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम शामिल है, जिन्होंने साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13.3 में 100 रन का आंकड़ा पार किया था।

मैच (West Indies vs India, 2nd Test) में भारतीय टीम ने पहली पारी में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 183 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। दूसरी पारी टीम इंडिया ने 181/2 रन बनाकर घोषित की। वहीं टीम इंडिया के द्वार दिए गये लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम ने चौथे दिन की समाप्ति पर 76/2 रन बना लिए थे| चन्द्रपॉल 24 रन और ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद थे|

हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास

हिटमैन रोहित ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इससे पहले रोहित ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30 बार डबल डिजिट स्कोर (Most Double Digit Score) करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले लगातार डबल डिजिट स्कोर (Most Double Digit Score) का रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज रहे महेला जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के लिए टेस्ट में 29 बार डबल डिजिट में स्कोर बनाया था।

टीम इंडिया ने विस्फोटक बल्लेबाजी से रचा इतिहास, तोड़ा 22 साल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी 144 साल के इतिहास की पहली टीम

0

India tour of West Indies, 2023: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की तरफ से बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिला है। विंडीज के विरुद्ध टेस्ट मैच के दूसरी पारी में टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

विंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच की तीसरी पारी में टीम इंडिया ने 12.2 गेंदों पर 100 रनों के आंकड़े के छुकर कीर्तिमान स्थापित किया। टीम इंडिया के लिए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का अहम योगदान रहा।

मैच (West Indies vs India, 2nd Test) में टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 03 छक्के जड़ते हुए 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली| दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 30 गेंदों पर 4 चौके और 01 छक्के जड़ते हुए जबरदस्त 38 रन बनाये। दोनों खिलाड़ियों के बीच 98 रनों की तूफानी साझेदारी हुई।

मुकाबले (West Indies vs India, 2nd Test) में टीम इंडिया ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया है। गौरतलब है की साल 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रनों के आंकड़े को पार रिकॉर्ड कायम किया था। नंबर 3 पर इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम शामिल है, जिन्होंने साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13.3 में 100 रन का आंकड़ा पार किया था।

मैच (West Indies vs India, 2nd Test) में भारतीय टीम ने पहली पारी में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 183 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। दूसरी पारी टीम इंडिया ने 181/2 रन बनाकर घोषित की। वहीं टीम इंडिया के द्वार दिए गये लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम ने चौथे दिन की समाप्ति पर 76/2 रन बना लिए थे| चन्द्रपॉल 24 रन और ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद थे|

6666..कीवी विकेटकीपर ने मचाई तबाही, 315 के स्ट्राइक से कूटे रन, फ्लेचर-टर्नर भी चमके, हारी सिकन्दर की टीम

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में रविवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 7वें मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

Joburg Buffaloes vs Cape Town Samp Army, 8th Match

वहीं हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 8वें मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी ने जोबर्ग बफैलोज को 7 विकेट से पराजित किया| टूर्नामेंट में केपटाउन सैम्प आर्मी ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की। जबकि डरबन कलंदर्स ने बुलावायो ब्रेव्स को 25 रनों से हराया।

कल खेले गये दूसरे कुल आठवें मुकाबले में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 96 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। युसूफ पठान ने अच्छे हाथ दिखाते हुए तेजी से 15 रन की पारी खेली| वहीं विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 16 रन का योगदान दिया|

केपटाउन ने इस टार्गेट को सलामी जोड़ी के दम पर 7.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज तड़िवनाशे मारुमानी ने 24 गेंद पर 04 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 54 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाए।

Bulawayo Braves vs Durban Qalandars, 9th Match

वहीं 23 जुलाई को ही हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये तीसरे मैच में डरबन कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 122 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने सिर्फ 14 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आंद्रे फ्लेचर ने भी 15 गेंद पर 34 रन बनाए। जवाब में बुलावायो ब्रेव्स 10 ओवर में 7 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। एश्टन टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रन और रजा ने 11 रन बनाए।

 

VIDEO: छोटे भाई के जिम्बाब्वे में आया युसुफ पठान का तूफ़ान, 46 गेंद पर मैच हारी टीम, हफीज-गुरबाज का धमाल

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में रविवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 7वें मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

Joburg Buffaloes vs Cape Town Samp Army, 8th Match

वहीं हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 8वें मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी ने जोबर्ग बफैलोज को 7 विकेट से पराजित किया| टूर्नामेंट में केपटाउन सैम्प आर्मी ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की। जबकि डरबन कलंदर्स ने बुलावायो ब्रेव्स को 25 रनों से हराया।

कल खेले गये दूसरे कुल आठवें मुकाबले में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 96 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। युसूफ पठान ने अच्छे हाथ दिखाते हुए तेजी से 15 रन की पारी खेली| वहीं विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 16 रन का योगदान दिया|

केपटाउन ने इस टार्गेट को सलामी जोड़ी के दम पर 7.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज तड़िवनाशे मारुमानी ने 24 गेंद पर 04 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 54 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाए।

 

VIDEO: 20 छक्के-12 चौके, 10 ओवर के मैच में बने 255 रन, सेफर्ट व पठान ने मचाई तबाही, हरारे की धमाकेदार जीत

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में रविवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 7वें मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

Durban Qalandars vs Harare Hurricanes, 7th Match

जिम एफ्रो टी 20 लीग टूर्नामेंट के सातवें मैच में डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन का स्कोर खड़ा किया। डरबन की तरफ से सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने सिर्फ 31 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली।

पाक के आसिफ अली (Asif Ali) ने 13 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 18 रन बनाये| वहीं निक वेल्श ने 9 गेंद पर 2 छक्के औरे एक चौका जड़ते हुए कुल 22 रन की नाबाद पारी खेली| हरारे की तरफ से मोहम्मद नबी ने 9 रन देकर 2 विकेट जबकि समित पटेल ने एक विकेट हासिल किया।

जवाब में हरारे हरिकेंस ने टार्गेट को 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर अपनी पहली जीत दर्ज की। हरारे हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा सिर्फ एक ही रन बना पाए| कप्तान मॉर्गन 2 रन बनाकर चलते बने| हालांकि इरफान पठान और रेजिस चकाब्वा ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत के दरवाजे खोले।

इरफ़ान पठान ने 14 गेंद पर 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 37 बनाये| वहीं जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा ने 22 गेंद पर 03 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए नाबाद 44 रन बनाए। आखिर में मोहम्मद नबी ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 08 गेंद पर 19 रन की नाबाद पारी खेली|

VIDEO: 6666..इरफ़ान पठान ने जिम्बाब्वे में छक्कों की बारिश कर जबड़े से छीनी जीत, नबी ने गेंद-बल्ले से मचाई तबाही

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में रविवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये लीग के 7वें मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

Durban Qalandars vs Harare Hurricanes, 7th Match

जिम एफ्रो टी 20 लीग टूर्नामेंट के सातवें मैच में डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन का स्कोर खड़ा किया। डरबन की तरफ से सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने सिर्फ 31 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली।

पाक के आसिफ अली (Asif Ali) ने 13 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 18 रन बनाये| वहीं निक वेल्श ने 9 गेंद पर 2 छक्के औरे एक चौका जड़ते हुए कुल 22 रन की नाबाद पारी खेली| हरारे की तरफ से मोहम्मद नबी ने 9 रन देकर 2 विकेट जबकि समित पटेल ने एक विकेट हासिल किया।

जवाब में हरारे हरिकेंस ने टार्गेट को 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर अपनी पहली जीत दर्ज की। हरारे हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा सिर्फ एक ही रन बना पाए| कप्तान मॉर्गन 2 रन बनाकर चलते बने| हालांकि इरफान पठान और रेजिस चकाब्वा ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत के दरवाजे खोले।

इरफ़ान पठान ने 14 गेंद पर 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 37 बनाये| वहीं जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा ने 22 गेंद पर 03 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए नाबाद 44 रन बनाए। आखिर में मोहम्मद नबी ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 08 गेंद पर 19 रन की नाबाद पारी खेली|

जिम्बाब्वे में भी युसूफ पठान ने कटाई नाक, आसिफ अली-हजरतुल्लाह जजई ने जबड़े से छीनी जीत, हफीज का धमाल

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में शनिवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी ने पार्थिव पटेल की कप्तानी में मॉर्गन की कप्तानी वाली हरारे हरिकेंस को 15 रन से हराया।

Durban Qalandars vs Joburg Buffaloes, 5th Match

दूसरे मैच में डरबन कैलेंडर्स ने जोबर्ग बफैलोज को 7 विकेट से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। दूसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 94 रन का स्कोर खड़ा किया। जोबर्ग बफैलोज के सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 31 गेंद पर 06 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 55 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मुशफिकुर रहीम ने 19 रन और पाक के प्रोफेसर हफीज ने 11 रन बनाये| जवाब में डरबन कैलेंडर्स ने इस टार्गेट को 9.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

डरबन कैलेंडर्स के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 25 गेंद पर 03 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 41 रन बनाए| वहीं आसिफ अली ने भी 13 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 23 रनों की पारी खेली, जबकि आंद्रे फ्लेचर ने 12 रन का योगदान दिया। जोबर्ग बफैलोज की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 02 विकेट जबकि एक विकेट नूर अहमद ने हासिल किया|

VIDEO: 6666.रॉबिन उथप्पा के तूफ़ान में उड़ी पार्थिव पटेल की टीम, इरफ़ान पठान हुए फ्लॉप, नबी की मेहनत गयी बेकार

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में शनिवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी ने पार्थिव पटेल की कप्तानी में मॉर्गन की कप्तानी वाली हरारे हरिकेंस को 15 रन से हराया।

Harare Hurricanes vs Cape Town Samp Army, 4th Match

दिन के पहले मुकाबले जबकि लीग के चौथे मैच में केपटाउन सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 10 ओवर में 112 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 15 गेंद पर 02 चौके और 02 छक्कों की मदद से 25 रन और भानुका राजपक्षा ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंद पर 24 रन बनाए। मध्यक्रम में टॉम करन ने भी 10 गेंद पर 15 रन बनाए। आखिर में T Marumani ने 08 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 20 रन कूट दिए|

हरारे हरिकेंस की तरफ से मोहम्मद नबी ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि इरफ़ान पठान ने एक ओवर में ही 21 रन लुटा दिए। जवाब में हरारे हरिकेंस निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। Harare Hurricanes की तरफ से सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 20 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली।

वहीं एविन लुईस ने 9 गेंद पर 16 रन, नबी ने 11 गेंद पर 17 रन और फेर्रिरा ने 11 गेंद पर 14 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान केवल 4 रन ही बना पाए| Harare Hurricanes की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

VIDEO: 6,6,6,6,6,6..कॉलिन मुनरो ने 6 छक्के जड़ मचाई तबाही, सिर्फ 12 गेंद पर कूटे 60 रन, आखिरी ओवर में जीती टीम

0

Global T20 Canada 2023: कनाडा में Global T20 Canada 2023 का आगाज हो गया है. टी 20 कनाडा लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल, मुनरो, अफरीदी, समित पटेल इनमे प्रमुख हैं. Vancouver Knights vs Toronto Nationals, 2nd Match मैच में वेंकुवर नाइट्स को टोरंटो नेशनल्स ने 09 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की.

Vancouver Knights vs Toronto Nationals, 2nd Match

पाक के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी 20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा हैं. पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी लीग में टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे हैं. 21 जुलाई को टीम का मुकाबला वेंकुवर नाइट्स (Vancouver Knights vs Toronto Nationals) के साथ हुआ.

कॉलिन मुनरो ने 06 छक्के जड़ मचाई तबाही

पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरेंटो नेशनल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और तारीक 07 रन बनाकर आउट हो गये. इसकेबाद कॉलिन मुनरो ने निकोलस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. निकोलस 22 रन बनाकर हेंड्रिक्स की गेंद पवेलियन लौटे. इसके बाद मुनरो ने अफरीदी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. कॉलिन मुनरो ने 45 गेंद पर 06 चौके और 06 छक्के जड़ते हुए नाबाद 78 रन कूटे.

शाहिद अफरीदी ने जड़े गगनचुंबी छक्के

वहीं शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मैच में वैसी ही बल्लेबाजी की जिस तरह अफरीदी अपने अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान किया करते थे. सिर्फ 12 गेंदों की पारी में Shahid Afridi ने 2 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके लगाते हुए 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अफरीदी (Shahid Afridi) के छक्कों को देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए.

टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन कोलिन मुनरो ने बनाए. इसके अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 23 और निकोलस किर्टन ने 22 रन व समित ने 09 रन बनाए.

वेंकुअर नाइट्स को मिली हार, फखर की पारी बेकार

वेंकुअर नाइट्स की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बना सकी. वेंकुअर नाइट्स की टीम मैच 9 रन से हार गई. कप्तान रेसी वानडर डुसैन वेंकुअर नाइट्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. कप्तान ने 24 गेंदों पर 51 रन बनाए. Fabian Allen ने 22 रन और फखर जमान ने 36 रन बनाये.

VIDEO:46 साल के शाहिद अफरीदी पर चढ़ा जवानी का जोश, सिर्फ 12 गेंद खेल मचाई तबाही, फखर जमान की पारी बेकार

0

Global T20 Canada 2023: कनाडा में Global T20 Canada 2023 का आगाज हो गया है. टी 20 कनाडा लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल, मुनरो, अफरीदी, समित पटेल इनमे प्रमुख हैं. Vancouver Knights vs Toronto Nationals, 2nd Match मैच में वेंकुवर नाइट्स को टोरंटो नेशनल्स ने 09 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की.

पाक के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी 20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा हैं. पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी लीग में टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे हैं. 21 जुलाई को टीम का मुकाबला वेंकुवर नाइट्स (Vancouver Knights vs Toronto Nationals) के साथ हुआ.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरेंटो नेशनल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और तारीक 07 रन बनाकर आउट हो गये. इसकेबाद कॉलिन मुनरो ने निकोलस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. निकोलस 22 रन बनाकर हेंड्रिक्स की गेंद पवेलियन लौटे. इसके बाद मुनरो ने अफरीदी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. कॉलिन मुनरो ने 45 गेंद पर 06 चौके और 06 छक्के जड़ते हुए नाबाद 78 रन कूटे.

वहीं शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मैच में वैसी ही बल्लेबाजी की जिस तरह अफरीदी अपने अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान किया करते थे. सिर्फ 12 गेंदों की पारी में Shahid Afridi ने 2 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके लगाते हुए 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अफरीदी (Shahid Afridi) के छक्कों को देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए.

टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन कोलिन मुनरो ने बनाए. इसके अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 23 और निकोलस किर्टन ने 22 रन व समित ने 09 रन बनाए.

वेंकुअर नाइट्स की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बना सकी. वेंकुअर नाइट्स की टीम मैच 9 रन से हार गई. कप्तान रेसी वानडर डुसैन वेंकुअर नाइट्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. कप्तान ने 24 गेंदों पर 51 रन बनाए. Fabian Allen ने 22 रन और फखर जमान ने 36 रन बनाये.