Home Blog Page 71

VIDEO: 06 छक्के, 21 गेंद पर 70 रन, सिकंदर रजा की फौलादी बल्लेबाजी, सबसे तेज फिफ्टी जड़ रचा इतिहास

0

Zim Afro T10 2023: दूसरे मुकाबले में डरबन कलंदर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर सिर्फ 91 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए और जॉर्ज लिंडे ने भी 13 गेंद पर नाबाद 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जवाब में केपटाउन ने लक्ष्य को 9 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान पार्थिव पटेल खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन अफगानिस्तान के करीम जनात ने 17 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाकर टीम को 9वें ओएर में जीत दिलाई।

लीग के 12वें मैच (Bulawayo Braves vs Harare Hurricanes, 12th Match) में हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 134 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 15 गेंद पर 32 रन बनाए। उनके अलावा एविन लुईस ने भी 19 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली।

आखिर में इरफान पठान 9 गेंद पर चार चौके जड़ते हुए 18 रन बनाकर नाबाद रहे। बुलावायो ब्रेव्स ने लक्ष्य को महज 9.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 21 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली।

21 छक्के-21 चौके, इरफ़ान पठान ने जिम्बाब्वे में मचाया बवंडर, 20 के स्ट्राइक से कूटे रन, उथप्पा-लुईस का धमाका

0

Zim Afro T10 2023: दूसरे मुकाबले में डरबन कलंदर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर सिर्फ 91 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए और जॉर्ज लिंडे ने भी 13 गेंद पर नाबाद 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जवाब में केपटाउन ने लक्ष्य को 9 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान पार्थिव पटेल खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन अफगानिस्तान के करीम जनात ने 17 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाकर टीम को 9वें ओएर में जीत दिलाई।

लीग के 12वें मैच (Bulawayo Braves vs Harare Hurricanes, 12th Match) में हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 134 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 15 गेंद पर 32 रन बनाए। उनके अलावा एविन लुईस ने भी 19 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली।

आखिर में इरफान पठान 9 गेंद पर चार चौके जड़ते हुए 18 रन बनाकर नाबाद रहे। बुलावायो ब्रेव्स ने लक्ष्य को महज 9.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 21 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली।

VIDEO:इरफ़ान पठान-रॉबिन उथप्पा के तूफ़ान में उड़ी युसूफ पठान की टीम, बड़े भाई की मेहनत पर छोटे भाई ने फेरा पानी

0

Zim Afro T10 2023: जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में सोमवार 24 जुलाई को भी कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। इस दौरान हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये रोमांचक मुकाबले में हरारे हरिकेंस ने जोबर्ग बफैलोज को दो रन से हराया। दिन के दूसरे मुकाबले में केपटाउन सैम्प आर्मी ने डरबन कलंदर्स को 4 विकेट से और तीसरे मैच में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 7 विकेट से पराजित किया।

Harare Hurricanes vs Joburg Buffaloes, 10th Match

लीग के 10वें मुकाबले (Harare Hurricanes vs Joburg Buffaloes, 10th Match) में हरारे हरिकेंस ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन का स्कोर खड़ा किया। Harare Hurricanes के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 गेंद पर 03 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 31 रन बनाए। इरफान पठान ने 8 गेंद पर नाबाद चौका और छक्का जड़ते हुए 15 रनों की पारी खेली। इनके अलावा इविन लुईस ने 02 छक्के उड़ाते हुए 19 रन महज 9 गेंद पर बनाये|

जवाब में जोबर्ग बफैलोज की टीम 10 ओवर में 07 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से रवि बोपारा 19 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जोबर्ग बफैलोज की तरफ से विल स्मीड ने 21 रन, युसूफ पठान (01चौके, 2 छक्के) 20 रन और मैथ्यू ने 10 रन का योगदान दिया| नांद्रे बर्गर ने हरारे के लिए 3 विकेट चटकाए।

VIDEO: 110 किलो के पाक बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 11 गेंद पर कूटे 50 रन, 12 साल बाद प्रवीण कुमार की धाकड़ वापसी

0

Global T20 Canada 2023: कनाडा में Global T20 Canada 2023 का आगाज हो गया है. टी 20 कनाडा लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल, मुनरो, अफरीदी, समित पटेल इनमे प्रमुख हैं.

ग्लोबल टी20 कनाडा (Global T20 Canada 2023) में शनिवार 22 जुलाई को कुल दो मैचों का आयोजन किया गया। CAA Centre, Brampton, Ontario में खेले गये पहले मैच में वैंकूवर नाइट्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को 5 विकेट से हरा दिया।

Vancouver Knights vs Mississauga Panthers, 4th Match

लीग के चौथे मैच में मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और आजम खान ने बेहतरीन पारियां खेली।

मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की तरफ से खराब शुरुआत के बाद ओपनर क्रिस गेल ने 55 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 की पारी खेली| वहीं छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये पाक के आजम खान ने 35 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जवाब में वैंकूवर नाइट्स (Vancouver Knights) ने इस टार्गेट को 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। टीम के लिए हर्ष ठाकर ने 54 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए नाबाद 75 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने भी 23 रनों की पारी खेली। Vancouver Knights के कप्तान Rassie van der Dussen ने भी 31 रन का योगदान दिया| मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की तरफ से प्रवीण कुमार ने 29 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

VIDEO:666666…गेल ने टी 20 में 55 गेंद खेल मचाई तबाही, प्रवीण कुमार की कातिलाना गेंदबाजी, हर्ष ने छीनी जीत

0

Global T20 Canada 2023: कनाडा में Global T20 Canada 2023 का आगाज हो गया है. टी 20 कनाडा लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल, मुनरो, अफरीदी, समित पटेल इनमे प्रमुख हैं.

ग्लोबल टी20 कनाडा (Global T20 Canada 2023) में शनिवार 22 जुलाई को कुल दो मैचों का आयोजन किया गया। CAA Centre, Brampton, Ontario में खेले गये पहले मैच में वैंकूवर नाइट्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को 5 विकेट से हरा दिया।

Vancouver Knights vs Mississauga Panthers, 4th Match

लीग के चौथे मैच में मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और आजम खान ने बेहतरीन पारियां खेली।

मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की तरफ से खराब शुरुआत के बाद ओपनर क्रिस गेल ने 55 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 की पारी खेली| वहीं छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये पाक के आजम खान ने 35 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जवाब में वैंकूवर नाइट्स (Vancouver Knights) ने इस टार्गेट को 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। टीम के लिए हर्ष ठाकर ने 54 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए नाबाद 75 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने भी 23 रनों की पारी खेली। Vancouver Knights के कप्तान Rassie van der Dussen ने भी 31 रन का योगदान दिया| मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की तरफ से प्रवीण कुमार ने 29 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

666..कार्लोस ब्रेथवेट ने जबड़े से छीनी जीत, इफ्तिखार की तूफानी पारी, अफरीदी-शाकिब ने गेंद से मचाई तबाही

0

Global T20 Canada 2023: कनाडा में Global T20 Canada 2023 का आगाज हो गया है. टी 20 कनाडा लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल, मुनरो, अफरीदी, समित पटेल इनमे प्रमुख हैं.

Global T20 Canada 2023 का तीसरा मुकाबला Surrey Jaguars और Montreal Tigers के मध्य खेला गया. Surrey Jaguars vs Montreal Tigers मैच में मोंटरियल टाइगर्स ने 05 विकेट से जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए Surrey Jaguars के लिए जतिंदर सिंह ने 27 रन, इफ्तिखार अहमद ने 40 रन, प्रगट ने 13 रन जबकि डिल्लन ने 18 रन बनाये.

जवाब में मोंटरियल टाइगर्स ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मोंटरियल टाइगर्स की तरफ से मोहम्मद वसीम ने 12 रन, क्रिस लिन ने 22 रन, शाकिब ने 26 रन, दिलप्रीत ने 28 रन और दीपेन्द्र ने 28 रन बनाये. आखिर में कार्लोस ब्रेथवेट ने 2 छक्के जड़कर 6 गेंद पर 14 रन बनाकर जीत दिला दी.

Vancouver Knights vs Toronto Nationals, 2nd Match मैच में वेंकुवर नाइट्स को टोरंटो नेशनल्स ने 09 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की. पाक के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी 20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा हैं. पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी लीग में टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे हैं. 21 जुलाई को टीम का मुकाबला वेंकुवर नाइट्स (Vancouver Knights vs Toronto Nationals) के साथ हुआ.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरेंटो नेशनल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और तारीक 07 रन बनाकर आउट हो गये. इसकेबाद कॉलिन मुनरो ने निकोलस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. निकोलस 22 रन बनाकर हेंड्रिक्स की गेंद पवेलियन लौटे. इसके बाद मुनरो ने अफरीदी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. कॉलिन मुनरो ने 45 गेंद पर 06 चौके और 06 छक्के जड़ते हुए नाबाद 78 रन कूटे.

वहीं शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मैच में वैसी ही बल्लेबाजी की जिस तरह अफरीदी अपने अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान किया करते थे. सिर्फ 12 गेंदों की पारी में Shahid Afridi ने 2 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके लगाते हुए 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अफरीदी (Shahid Afridi) के छक्कों को देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए.

टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन कोलिन मुनरो ने बनाए. इसके अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 23 और निकोलस किर्टन ने 22 रन व समित ने 09 रन बनाए.

वेंकुअर नाइट्स की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बना सकी. वेंकुअर नाइट्स की टीम मैच 9 रन से हार गई. कप्तान रेसी वानडर डुसैन वेंकुअर नाइट्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. कप्तान ने 24 गेंदों पर 51 रन बनाए. Fabian Allen ने 22 रन और फखर जमान ने 36 रन बनाये.

VIDEO:66666666..अमेरिका में पोलार्ड-निकोलस के छक्कों का तूफ़ान, नीता अंबानी की MI ने वॉशिंगटन फ्रीडम को रौंदा

0

Major League Cricket 2023: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में निकोलस पूरण एमआई न्यू यॉर्क टीम के लिए खेल रहे हैं. विंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने 23 जुलाई को वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाई. MI की पारी के दौरान निकोलस ने महज 33 बॉल पर 62 रन ठोक दिए. विस्फोटक बल्लेबाज पूरन (Nicholas Pooran) की तूफानी बैटिंग की दम पर एमआई न्यू यॉर्क ने मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की.

MI New York vs Washington Freedom, 13th Match

दरअसल, फ़िलहाल अमेरिका में मेजल लीग क्रिकेट का आयोजन हो रहा है. जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग का 13वां मुकाबला (MI New York vs Washington Freedom, 13th Match) 23 जुलाई को खेला गया. मैच (MI New York vs Washington Freedom) में एमआई न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन फ्रीडम की टीमें आमने-सामने थीं. पहले खेलते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में एमआई न्यू यॉर्क की शुरुआत शानदार रही. जहाँगीर ने 29 तो मोनांक पटेल ने 44 रन बनाये. MI New York के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे निकोलस पूरन ने मैच विनिंग इनिंग खेली. धाकड़ बल्लेबाज निकोलस ने अपनी पारी में कुल 4 चौके और 6 छक्कों के साथ 62 रन बनाए.

पूरन ने तूफानी बैटिंग करते हुए ओबस पिएनार की जमकर खबर ली. उनके एक ओवर में पूरन ने 22 रन बटोर लिए. निकोलस पूरन ने मैदान की चारों दिशाओं में शॉट खेले और गेंदबाजों की जमकर खबर ली. अपनी विस्फोटक पारी में पूरन ने 10 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौके लगाए. इस तरह निकोलस ने बाउंड्री से ही सिर्फ 10 गेद पर 52 रन बटोर लिए. पोलार्ड 10 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

सिराज के साथ विंडीज में हुआ मजाक, मैन ऑफ द मैच बनने पर मिली महज इतनी रकम, भारत के सिर से छिना ताज

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट आखिरी दिन बारिश से धुलने के कारण ड्रॉ रहा| टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज (West Indies vs India) में 1-0 से जीत दर्ज की। मैच में बारिश की वजह से पांचवें दिन के खेल में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली पारी में 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

West Indies vs India, 2nd Test

क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन (Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में खेले गये मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गयी। पहली पारी में 183 रनों की बड़ी बढत के बाद भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 181/2 का स्कोर खड़ा किया| टीम इंडिया ने चौथी पारी में विंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीज टीम ने चौथे दिन के अंत तक 76/2 रन बनाये।

पांचवें दिन का पहला सत्र पूरी तरह से बारिश के नाम रहा| हालांकि इसके बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण करके यह फैसला लिया कि 10.45 बजे मैच शुरू होगा और 67 ओवर डाले जाएँगे। हालाँकि फिर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और कुछ समय के बाद यह बारिश और भी तेज़ हो गयी| बाद में आख़िरकार खेल को रद्द ही करना पड़ा।

Imageदो मैचों की सीरीज (West Indies vs India) में टीम इंडिया के नये ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 266 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल किये। सीरीज (West Indies vs India) में पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (171) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अश्विन (7/71) के नाम रहा।

Imageटीम इंडिया ने 145 साल के क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच बने सिराज को महज 500 डॉलर की रकम मिली।

IND-WI:बारिश ने फेरा टीम इंडिया के सपनों पर पानी, पाकिस्तान को मिली खुशखबरी, टूटा 145 साल का रिकॉर्ड

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट आखिरी दिन बारिश से धुलने के कारण ड्रॉ रहा| टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज (West Indies vs India) में 1-0 से जीत दर्ज की। मैच में बारिश की वजह से पांचवें दिन के खेल में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली पारी में 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

West Indies vs India, 2nd Test

क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन (Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में खेले गये मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गयी। पहली पारी में 183 रनों की बड़ी बढत के बाद भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 181/2 का स्कोर खड़ा किया| टीम इंडिया ने चौथी पारी में विंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीज टीम ने चौथे दिन के अंत तक 76/2 रन बनाये।

पांचवें दिन का पहला सत्र पूरी तरह से बारिश के नाम रहा| हालांकि इसके बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण करके यह फैसला लिया कि 10.45 बजे मैच शुरू होगा और 67 ओवर डाले जाएँगे। हालाँकि फिर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और कुछ समय के बाद यह बारिश और भी तेज़ हो गयी| बाद में आख़िरकार खेल को रद्द ही करना पड़ा।

दो मैचों की सीरीज (West Indies vs India) में टीम इंडिया के नये ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 266 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल किये। सीरीज (West Indies vs India) में पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (171) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अश्विन (7/71) के नाम रहा। टीम इंडिया ने 145 साल के क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नसीम शाह की आग उगलती गेंदों से तहस-नहस हुई लंका, पाक ने ‘बैजबॉल’ विस्फोटक बल्लेबाजी से रचा इतिहास

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: कोलोंबो के एसएससी मैदान (Sinhalese Sports Club, Colombo) पर श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 जुलाई से शुरू हुआ। पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने सीरीज में 1-0 मी बढत बना रखी है। वहीं दुसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान टीम गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से फ्रंटफूट पर है|

पाकिस्तान गेंदबाजों के आगे श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) के बल्लेबाजों पहले बल्लेबाजी करते हुए ने घुटने टेक दिए| पहली पारी में श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) 48.4 ओवर में कुल 166 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने पहले दिन स्टंप्स तक 145/2 रन बना लिए हैं।

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में श्रीलंका के कप्तान डिमुथ करुनारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही| लंकाई टीम के टॉप ऑर्डर के 4 विकेट 36 रनों पर गिर गए| लंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का 4, करुनारत्ने 17, कुसल मेंडिस 6 और एंजेलो मैथ्यूज 9 रन का योगदान दे सके।

इसके बाद 5वें विकेट के लिए दिनेश चंडीमल और धनंजय डी सिल्वा ने संभलकर खेलते हुए 85 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। श्रीलंका के लिए अनुभवी चंडीमल ने 34 रन जबकि धनंजय ने 57 रनों की अहम पारी खेली। आखिर में रमेश मेंडिस ने भी 27 रनों का योगदान दिया| पाक पैस अटैक के समक्ष पहली इनिंग में श्रीलंका की पूरी टीम महज 166 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने 4 विकेट लिए तो नसीम शाह (Naseem Shah) को 3 विकेट हासिल हुए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को इमाम-उल-हक के रूप में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज इमाम 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद ने तेज रन रेट से पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाया| दोनों के बीच 108 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय साझेदारी हुई। ओपनर बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) 47 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। दूसरे छोर पर अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) 99 गेंदों पर 07 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 74 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।