Zim Afro T10 2023: दूसरे मुकाबले में डरबन कलंदर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर सिर्फ 91 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए और जॉर्ज लिंडे ने भी 13 गेंद पर नाबाद 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जवाब में केपटाउन ने लक्ष्य को 9 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान पार्थिव पटेल खाता भी नहीं खोल पाए लेकिन अफगानिस्तान के करीम जनात ने 17 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाकर टीम को 9वें ओएर में जीत दिलाई।
लीग के 12वें मैच (Bulawayo Braves vs Harare Hurricanes, 12th Match) में हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 134 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 15 गेंद पर 32 रन बनाए। उनके अलावा एविन लुईस ने भी 19 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली।
Fastest 50 Of The Tournament (#ZimAfroT10League ) From Sikandar Raza 🔥🔥#ZimAfroT10 #INDvWI #WIvIND pic.twitter.com/aeFnYNLsSq
— Cricket SuperFans (@cricketrafi) July 24, 2023
आखिर में इरफान पठान 9 गेंद पर चार चौके जड़ते हुए 18 रन बनाकर नाबाद रहे। बुलावायो ब्रेव्स ने लक्ष्य को महज 9.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 21 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली।